23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IPL 2025 में चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, अब पाक-बांग्लादेश सीरीज का नहीं बन पाएगा हिस्सा

PAK vs BAN: बांग्लादेश के लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान IPL 2025 के दौरान चोटिल हो गए हैं और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए गेंदबाजी की कमान संभाली थी, लेकिन मुंबई इंडियंस से हार के बाद टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई.

PAK vs BAN: बांग्लादेश के लेफ्ट-आर्म तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के दौरान चोटिल हो गए हैं, जिसके कारण वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो जाएंगे. आईसीसी की रिपोर्ट के अनुसार रहमान को टीम से बाहर रहना पड़ेगा. मुस्तफिजुर आईपीएल के मिड सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे. यूएई के खिलाफ एक मैच खेलने के बाद वे सीधा भारत आ गए और अगले ही दिन मैदान पर उतरे. मिचेल स्टार्क की अनुपस्थिति में उन्होंने दिल्ली की गेंदबाजी कमान संभाली, हालांकि कैपिटल्स 21 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच गंवाकर प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थी. 

मुस्ताफिजुर को शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिस को पकड़ने की कोशिश में चोट लगी. बॉल उनके बाएं हाथ पर लग गई, जिससे वे समय रहते नहीं उबर पाएंगे. बांग्लादेश की राष्ट्रीय टीम के फिजियो देलोवार हुसैन ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में बताया कि मुस्ताफिजुर के बाएं अंगूठे में क्लिप फ्रैक्चर हुआ है. उन्होंने कहा, “मुस्ताफिजुर को IPL के अपने आखिरी मैच में चोट लगी है. इस चोट के कारण उन्हें आराम और पुनर्वास की जरूरत है. हमारी वर्तमान जांच के अनुसार वे अगले दो से तीन सप्ताह तक उपलब्ध नहीं रहेंगे. दो सप्ताह बाद उनकी रिकवरी की प्रगति का पुनर्मूल्यांकन किया जाएगा.”

आईपीएल 2025 सीजन में मुस्तफिजुर ने दिल्ली के लिए 3 मैच खेले और कुल 11 ओवर फेंके हैं. उन्होंने 87 रन खर्च करते हुए 4 विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी औसत 21.75 है, जबकि इकॉनमी रेट 7.91 रन प्रति ओवर रहा है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 विकेट के साथ 33 रन देने का रहा है.

बांग्लादेश टीम में मुस्ताफिजुर की जगह खालिद अहमद को शामिल किया गया है. वे इस सीरीज के लिए बाहर होने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. इससे पहले नाहिद राणा व्यक्तिगत कारणों से और सौम्या सरकार पीठ की चोट के कारण बाहर हो चुके हैं, जिन्हें मेहदी हसन मिराज ने रिप्लेस किया है. खालिद अहमद ने हाल ही में संपन्न बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 20 विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया है. वे शारजाह में यूएई के खिलाफ 2-1 से गंवाई गई टी20 सीरीज से वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे, जो 28 मई, 30 मई और 1 जून को लाहौर में होगी. 

GT की लगातार 2 हार से दिलचस्प हुआ प्लेऑफ, RCB, MI और PBKS के लिए टॉप पर पहुंचने का ये है रास्ता

वेस्टइंडीज को मिला दूसरा क्रिस गेल, ला रहा चौकों-छक्कों का बवंडर, सात मैचों में जड़ी तीसरा शतक

डुप्लेसी और प्रीति जिंटा पर मूवी की मांग, दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया ‘मूवी टीजर’, देखें वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel