DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. दिल्ली को जीत के लिए 210 रन बनाने होंगे. लखनऊ की ओर से मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने तूफानी पारी खेली. मार्श ने 36 गेंदों में 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली. जबकि निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 75 रनों की पारी खेली. डेविड मिलर ने भी 27 रनों की छोटी, लेकिन तूफानी पारी खेली. उन्होंने 19 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 27 रन की पारी खेली.
दिल्ली ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाजी के लिए किया आमंत्रित
दिल्ली ने टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. लेकिन दिल्ली का फैसला लखनऊ के फेवर में गया. लखनऊ ने शानदार शुरुआत की. एडेन मार्कराम और मिशेल मार्श ने अपनी टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. 5 ओवर के अंदर टीम के स्कोर को 46 रन पर पहुंचा दिया. हालांकि 46 के स्कोर पर मार्कराम के रूप में लखनऊ को पहला झटका लगा. उसके बाद मार्श और पूरन के लिए 87 रनों की लंबी साझेदारी बनी. दोनों ने 11.4 ओवर में टीम के स्कोर को 133 तक पहुंचाया. लेकिन मार्श 72 के निजी स्कोर पर मुकेश कुमार के हाथों आउट हो गए. पूरन का विकेट उस समय गिरा, जब टीम का स्कोर 169 रन था.
मिशेल स्टार्क दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. स्टार्क ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए. जबकि कुलदीप यादव ने 4 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए. विप्रज निगम और मुकेश कुमार ने एक-एक विकेट लिए.