Deepak Chahar joins Indian Team ahead of IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट आज, 10 जुलाई से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट शान से जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. लॉर्ड्स में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए सभी इंडियन खिलाड़ी पसीना बहा रहे हैं. हालांकि मैच से ठीक पहले क्रिकेट के मक्का पर भारतीय नेट्स सेशन में एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब तेज गेंदबाज दीपक चाहर को भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस करते हुए देखा गया. चाहर को गेंदबाजी करते देख फैन्स के बीच सवाल उठने लगे कि क्या उन्हें अचानक से टीम इंडिया में शामिल कर लिया गया है?
हालांकि, हकीकत कुछ और निकली. दीपक चाहर टीम के 18 सदस्यीय स्क्वॉड में शामिल नहीं हैं और उन्होंने भारतीय ट्रेनिंग गियर भी नहीं पहन रखा था. बीसीसीआई की ओर से भी उनकी वापसी को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. दरअसल दीपक टीम के साथ केवल बल्लेबाजों को नेट में प्रैक्टिस कराने में मदद कर रहे हैं. यह पहला मौका नहीं है जब कोई खिलाड़ी टीम का हिस्सा न होते हुए भी अभ्यास में नजर आया हो. इससे पहले पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार को भी नेट सेशन में गेंदबाजी करते देखा गया था. इंडियन टीम मैनेजमेंट वर्ल्ड क्लास नेट बॉलिंग की मदद से खिलाड़ियों की मैच तैयारी को और धारदार बनाना चाहता है.
लॉर्ड्स में भारत बनाम इंग्लैंड रिकॉर्ड
भारतीय टीम का लॉर्ड्स पर रिकॉर्ड पिछले कुछ समय से थोड़ा ठीक है, लेकिन ओवरऑल रिकॉर्ड में टीम मात खा रही है. अब तक इस मैदान पर भारत ने 19 मैच खेले हैं, जिसमें से केवल 3 में उसे जीत मिली है, हालांकि राहत की बात है, इनमें से दो पिछले 11 साल में आई हैं. वहीं इंग्लैंड ने कुल 19 में से 12 मैच जीते हैं, जबकि चार मैच ड्रॉ रहे हैं.
लॉर्ड्स पिच हो सकती है तेज और बाउंसी
अब तक हुए दो टेस्ट मैचों हाई स्कोरिंग रहे हैं, जिनमें गेंदबाजों के लिए कम और बल्लेबाजों के लिए काफी कुछ दिखा. इसलिए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और कोच मैकुलम ने पेस और बाउंस वाली पिच की मांग रखी है. ऐसे में तीसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उनसे जब गेंदबाजी संयोजन को लेकर पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि “सभी विकल्प खुले हैं.” उन्होंने यह जरूर संकेत दिया कि टीम अंतिम फैसला मैच से पहले लेगी, लेकिन यह भी बताया कि संयोजन 3 तेज गेंदबाज और 1 या 2 स्पिनरों में से किसी एक के साथ हो सकता है.
इंडियन स्क्वॉड में बुमराह तो इंग्लिश में जोफ्रा की वापसी
भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा की टीम में जगह शायद ही बने. वहीं इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी है और सबसे बड़ी खबर यह रही कि जोफ्रा आर्चर की 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइनअप अब और खतरनाक नजर आ रही है, जिसमें क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स जैसे गेंदबाज भी शामिल हैं. तीसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड दोनों के पास सीरीज में बढ़त लेने का बड़ा मौका है. ऐसे में मुकबला दमदार होने की पूरी संभावना है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन डकेट, जैक क्रॉली, ऑली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर
भारत का पूरा स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.
मौजूदा दौर में कौन है दुनिया का बेस्ट बॉलर? 10 में से 10 नंबर देकर शाहीन अफरीदी ने बताया नाम
वैभव सूर्यवंशी की बेताब फैंस, दो लड़कियों ने मिलने के लिए तय की मीलों की लंबी दूरी, देखें तस्वीरें
भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, इंग्लैंड में पहली बार जीती टी20 सीरीज, राधा यादव ने ढाया कहर