27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दीप्ति शर्मा ने हासिल की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ T20I रैंकिंग, नंबर एक बनने के करीब

भारत की अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला टी20I गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. वह अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं और अपने करियर में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़ी हैं.

Deepti Sharma Climbs In ICC T20I Rankings: भारत की अनुभवी ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला टी20I गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. वह अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं और अपने करियर में पहली बार नंबर एक गेंदबाज बनने की दहलीज पर खड़ी हैं. ICC की ओर से जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है. दीप्ति अब केवल 8 रेटिंग अंकों से पाकिस्तान की सादिया इकबाल से पीछे हैं, जो इस समय शीर्ष पर हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन से मिला फायदा  

दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 3 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाया और खुद की रैंकिंग में भी सुधार किया. पिछले छह वर्षों से दीप्ति टी20 गेंदबाजों की टॉप-10 सूची में बनी हुई हैं, लेकिन उन्हें अब तक नंबर एक का स्थान नहीं मिल पाया था. 

इस सीरीज के अंतिम दो मैचों में अगर दीप्ति इसी तरह का प्रदर्शन करती हैं, तो वे पाकिस्तान की सादिया इकबाल को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टी20 गेंदबाज बन सकती हैं. दीप्ति की गेंदबाजी में निरंतरता और नियंत्रण उन्हें खास बनाता है. वह न सिर्फ विकेट निकालने में सक्षम हैं बल्कि रन रोकने में भी माहिर हैं, जो टी20 फॉर्मेट में बेहद जरूरी है.

अरुंधति और जेमिमा का भी रैंकिंग में सुधार

Arundhhati Reddy
दीप्ति शर्मा ने हासिल की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ t20i रैंकिंग, नंबर एक बनने के करीब 4

इस ताजा रैंकिंग में भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी ने भी अपनी मेहनत का फल पाया है. उन्होंने तीसरे टी20 में तीन विकेट लिए थे और इसके चलते वह 11 स्थान की छलांग लगाकर टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 43वें नंबर पर पहुंच गई हैं.
तेज गेंदबाजों के लिए टी20 में विकेट निकालना आसान नहीं होता, लेकिन अरुंधति ने साबित किया है कि वह किसी भी टीम की बल्लेबाजी को तोड़ने में सक्षम हैं.

वहीं, बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी भारत के लिए अच्छी खबर आई है. स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने ब्रिस्टल में खेले गए दूसरे टी20 में अर्धशतक जमाकर दो स्थान की छलांग लगाई है और अब वह 12वें स्थान पर पहुंच गई हैं. जेमिमा लगातार टीम के लिए उपयोगी पारियां खेल रही हैं और अब उनका लक्ष्य शीर्ष 10 में जगह बनाना होगा.

Jemmima Rodriques
दीप्ति शर्मा ने हासिल की अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ t20i रैंकिंग, नंबर एक बनने के करीब 5

टीम इंडिया अभी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में 2-1 से आगे है. आने वाले दो मैच न केवल टीम के लिए निर्णायक होंगे, बल्कि दीप्ति शर्मा के करियर के लिए भी बेहद खास हो सकते हैं. अगर वह इन मैचों में फिर से विकेट निकालने में सफल रहीं, तो ICC रैंकिंग में नंबर एक टी20 गेंदबाज बनने का सपना पूरा हो सकता है.

ये भी पढ़े…

टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले बल्लेबाज, इस भारतीय का नाम टॉप 5 में

कैसे चौथा टी20I जीतेगा भारत, हरमनप्रीत और शेफाली पर निगाहें

Aditya Kumar Varshney
Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक खेल पत्रकार हैं. अभी प्रभात खबर के साथ बतौर खेल पत्रकार जुड़े हुए हैं. आपने स्टार स्पोर्ट्स और भारत समाचार जैसे संस्थानों के साथ बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम किया है. आपके पास 3 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. आपने पत्रकारिता में स्नातकोत्तर की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है. आप कई अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं के साथ में काम कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel