24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Warriorz vs Delhi Capitals: आखिरी ओवर में दिल्ली ने छीनी बाजी, यूपी को दी सात विकेट से मात

UP Warriorz vs Delhi Capitals: आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

UP Warriorz vs Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने शीर्ष पर आकर बुधवार को कोटांबी स्टेडियम में चल रही महिला प्रीमियर लीग में यूपी वारियर्स के खिलाफ अंतिम ओवर में सात विकेट से रोमांचक जीत के साथ सफलता का स्वाद चखा. अपने पिछले मैच में पिछली बार की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भारी हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स जीत की राह पर लौट आई है. हार का मतलब था कि यूपी वारियर्स को सीजन की पहली जीत हासिल करने के लिए एक और दिन इंतजार करना पड़ा. कप्तान मैग लैनिंग के 49 गेंद में 69 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने महिला प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को यूपी वारियर्स को सात विकेट से हराया. WPL 2025.

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, वहीं पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई यूपी वारियर्स ने किरण नवगिरे के आक्रामक अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 166 रन बनाये. यूपी टीम के लिये नवगिरे ने 27 गेंद में 51 रन बनाये जबकि दिनेश वृंदा ने 15 गेंद में 16 रन की पारी खेली. दोनों ने 5 . 5 ओवर में 66 रन की साझेदारी करके यूपी को शानदार शुरूआत दी. यूपी ने आखिरी पांच विकेट 52 रन के भीतर गंवा दिये।

श्वेता सहरावत (33 गेंद में 37 रन) और ग्रेस हैरिस (12) ने पांचवें विकेट के लिये 36 रन जोड़े. हैरिस ने तेज गेंदबाज अरूंधति रेड्डी की गेंद पर मिडआफ में शेफाली वर्मा को सीधे कैच थमाया. आखिर में चिनेले हेनरी ने 15 गेंद में नाबाद 33 रन बनाये. दिल्ली के लिये अनाबेल सदरलैंड ने चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिये.

167 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैपिटल्स की सलामी जोड़ी शैफाली वर्मा और कप्तान मेग लैनिंग ने पावरप्ले में तेजी से रन बटोरे. उन्होंने यूपी वारियर्स के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ाईं. लैनिंग और अनाबेल सदरलैंड के बीच 35 गेंद में 41 रन की साझेदारी और मरियाने काप की 17 गेंद में 19 रन की नाबाद पारी के दम पर दिल्ली ने एक गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की. दिल्ली की शुरूआत काफी आक्रामक रही और शेफाली वर्मा (16 गेंद में 16 रन) ने कप्तान लैनिंग के साथ पहले विकेट के लिये सिर्फ 41 गेंद में 65 रन जोड़े. शेफाली को सातवें ओवर में दीप्ति शर्मा ने चिनेले हेनरी के हाथों लपकवाया. 

हालांकि जेमिमा रौड्रिग्स भी ज्यादा देर टिक नहीं सकी और अगले ओवर में खाता खोले बिना सोफी एक्सेलेटन को पैडल स्वीप लगाने के प्रयास में राजेश्वरी गायकवाड़ को कैच दे बैठी. इसके बाद सदरलैंड और काप ने 48 रन की नाबाद साझेदारी करके टीम को जीत तक पहुंचाया. आखिरी तीन ओवर में 32 रन की जरूरत थी जब काप ने एक्सेलेस्टोन को लगातार दो चौके लगाये. आखिरी ओवर में 11 रन चाहिये थे और सदरलैंड ने ताहलिया मैकग्रा को दो चौके जड़कर विजयी रन लिये.

इस जीत के साथ दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर आ गई है. जबकि आरसीबी पहले स्थान पर पहुंच गई है. आरसीबी 2 मैचों में 2 जीत के साथ 4 प्वाइंट्स लेकर पहले स्थान पर है. वहीं दिल्ली 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के बाद 4 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर 2 प्वाइंट्स के साथ मुंबई इंडियंस है.

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel