24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Munaf Patel Fine: दिल्ली की सुपर जीत…कोच मुनाफ पटेल पर क्यों लगा जुर्माना, देने होंगे इतने रुपये

Munaf Patel Fine: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें मैच का फैसला सुपर ओवर से कराया गया. दिल्ली ने हारे हुए मुकाबले को जीत लिया. सुपर ओवर में उसने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स सुपर जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई, लेकिन टीम के गेंदबाजी कोच मुनफ पटेल को जुर्माना भरना होगा. उनपर आईपीएल ने भारी जुर्माना ठोक दिया है.

Munaf Patel Fine: दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजी कोच मुनाफ पटेल पर यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और उनके खाते में एक डिमेरिट अंक जमा किया गया है. आईपीएल के बयान के अनुसार, “भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आईपीएल आचार संहिता के खेल भावना से विपरीत आचरण करने से संबंधित अनुच्छेद 2.20 के लेवल एक का अपराध स्वीकार कर लिया है.” मुनाफ ने मैच रेफरी के इस फैसले को स्वीकार कर लिया है.

नहीं बताया गय, मुनाफ ने क्या गलती की थी

बयान में यह नहीं बताया गया है कि मुनाफ ने क्या गलती की थी लेकिन माना जा रहा है कि एक मैच अधिकारी के साथ बहस करने के कारण उन्हें दंडित किया गया है. मुनाफ संदेश देने के लिए अपने एक खिलाड़ी को मैदान में भेजना चाहते थे लेकिन मैच अधिकारियों ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी.

सुपर ओवर में दिल्ली ने राजस्थान को हराया

बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल का 32वां मैच दिल्ली और राजस्थान के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 5 विकेट खोकर 188 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें जवाब में राजस्थान की टीम भी 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई. इस तरह मैच टाई पर समाप्त हुआ. नतीजे के लिए सुपर ओवर कराया गया, जिसमें राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 रन बनाया. जवाब में दिल्ली ने 4 गेंद में ही 13 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel