Dhruv Jurel on Rishabh Pant’s Advice: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में टीम इंडिया को अपने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझना पड़ रहा है. भारत के अहम प्लेयर्स जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत मैनचेस्टर में चोट के कारण दिक्कतों में नजर आए. ऋषभ को तो क्रिस वोक्स की गेंद पर टो पर गेंद लगने के कारण फ्रैक्चर हो गया. पंत की जगह ध्रुव जुरेल को विकेट कीपिंग का मौका दिया गया. भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल समझते हैं कि विदेशी परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने से खिलाड़ी का आत्मविश्वास बढ़ता है. पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में वह चोटिल उप कप्तान ऋषभ पंत की जगह इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
पंत के चोटिल होने के कारण 24 वर्षीय जुरेल ने लॉर्ड्स और मैनचेस्टर में पिछले दो टेस्ट मैचों में भारत के लिए विकेटकीपिंग की थी. जुरेल ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा, ‘‘विदेश की चुनौतियों से पार पाना हमेशा विशेष होता है. अगर आप विदेश में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग आपको ऊंचा दर्जा देंगे, इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं बस मैदान पर उतरकर खुद को अभिव्यक्त करना चाहता हूं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह मैच हम सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए मैं इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं टीम की जीत में अपना योगदान देना चाहता हूं.’’
He keeps wickets when required 👌
— BCCI (@BCCI) July 31, 2025
He loves to bat when given an opportunity 👍
He laughs over his own memes 😁
𝙋𝙧𝙚𝙨𝙚𝙣𝙩𝙞𝙣𝙜 𝙏𝙚𝙖𝙢 𝙁𝙞𝙧𝙨𝙩; 𝙛𝙩. 𝘿𝙝𝙧𝙪𝙫 𝙅𝙪𝙧𝙚𝙡
WATCH 🎥🔽#TeamIndia | #ENGvIND | @dhruvjurel21https://t.co/2UMNRVDJcl
पिछले साल राजकोट में इसी प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जुरेल ने अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 40.40 की औसत से 202 रन बनाए हैं. उनके नाम पर एक अर्धशतक भी दर्ज है. उन्होंने कहा, ‘‘‘एक टीम मैन वह होता है जो अंतिम एकादश में शामिल होने या नहीं होने पर भी ऐसा काम करता है जिससे टीम को जीत मिलती है.’’
इस श्रृंखला में मैदान पर उतरने के पल को याद करते हुए जुरेल ने कहा, ‘‘मैं बचपन से ही लॉर्ड्स में खेलने के बारे में सोचता था, इसलिए मैं बस उस पल को महसूस कर रहा था. वहां खेलने का अनुभव शानदार था. ऋषभ भैया के साथ जो हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था. लॉर्ड्स में खेलना मेरा सपना था.’’ जुरेल को पंत द्वारा दी गई टिप्स भी याद थीं. उन्होंने कहा, ‘‘ऋषभ भैया सीनियर खिलाड़ी हैं, उन्होंने मुझे बताया कि मैं किस लाइन पर स्टांस ले सकता हूं और पैरों की मूवमेंट कैसी होनी चाहिए. मैं दिलीप सर (फील्डिंग कोच) के साथ इस पर काम कर रहा हूं.’’ उन्होंने आगे कहा कि अगर आप विदेशों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो लोग आपको हाई रेट करते हैं. मैं यह मैच खेलने के लिए बहुत उत्सुक हूं. मैदान पर जाकर खुद को व्यक्त करना चाहता हूं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
भारत का पूरा स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कंबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीसन (विकेटकीपर)
ये भी पढ़ें:-
बेन स्टोक्स की चोट के लिए कौन जिम्मेदार? कप्तान ने खुद बताया, अपनों पर ही फोड़ा इस बात का ठीकरा
बेमिसाल युजी चहल का बवाल, 6 विकेट लेकर मचाया तहलका, फिरकी के आगे ढेर हुई पूरी टीम