23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OMG! 5 गेंद पर 5 विकेट, दिग्वेश राठी का कहर, संजीव गोएनका भी नहीं कर सके कंट्रोल, कहा- बस एक झलक उस…

Digvesh Rathi 5 Wickets in 5 Balls Sanjiv Goenka Reaction: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी ने 13 मैचों में 14 विकेट लेकर सभी का ध्यान खींचा. अपनी कसी हुई गेंदबाजी और ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ को लेकर भी वह सुर्खियों में रहे, जिसके लिए उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ा. अब घरेलू क्रिकेट में राठी ने 5 गेंदों में 5 विकेट लेकर एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. इस उनकी आईपीएल टीम के मालिक संजीव गोएनका का रिएक्शन भी सामने आया है.

Digvesh Rathi 5 Wickets in 5 Balls Sanjiv Goenka Reaction: हर आईपीएल सीजन की तरह, आईपीएल 2025 ने भी भारतीय क्रिकेट को कुछ नए युवा सितारे दिए, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. इन्हीं में से एक रहे मिस्ट्री स्पिनर दिग्वेश राठी, जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए शानदार खेल दिखाकर सबका ध्यान खींचा. राठी ने आईपीएल 2025 में 13 मैचों में 14 विकेट झटके और अपनी कसी हुई गेंदबाजी और अहम मौकों पर विकेट निकालने की क्षमता से सभी को प्रभावित किया. हालांकि अपनी गेंदबाजी के अलावा राठी अपने सेलीब्रेशन के कारण भी चर्चा में रहे और उन्होंने इसके लिए भरपूर जुर्माना भी भरा. आईपीएल में धमाकेदार सीजन के बाद राठी ने घरेलू स्तर पर भी अपना दबदबा बनाते हुए 5 गेंदों पर 5 विकेट झटक दिए हैं. 

एक लोकल मैच में राठी ने कुल 7 विकेट झटके, जिनमें एक अद्भुत स्पेल शामिल था जिसमें उन्होंने लगातार पांच गेंदों पर पांच विकेट लिए. वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज़ी कर रही टीम पहले से ही संघर्ष कर रही थी और उसे 36 गेंदों में 113 रन की जरूरत थी. ऐसे में राठी ने अपनी चालाक गूगली से बल्लेबाज़ी क्रम को पूरी तरह ढहा दिया, इनमें से चार बल्लेबाज बोल्ड हुए और पांचवां LBW आउट हुआ. इससे पहले एक ओवर में चार गेंद पर चार विकेट लेने का कारनामा लसिथ मलिंगा ने किया था, लेकिन दिग्वेश उनसे भी एक कदम आगे बढ़कर 5 विकेट लिए हैं.  

एलएसजी के आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल और टीम मालिक संजीव गोयनका द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में राठी को एक दुर्लभ कारनामा करते देखा गया उन्होंने पांच गेंदों में पांच विकेट लेकर सबको चौंका दिया. LSG के एक्स हैंडल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दिग्वेश राठी. 5 स्टार्स.” वहीं एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “दिग्वेश राठी का यह क्लिप मिल गया, एक लोकल T20 मैच में पांच गेंदों में पांच विकेट लेते हुए. बस एक झलक उस टैलेंट की, जिसने उन्हें IPL 2025 में लखनऊ के लिए ब्रेकआउट स्टार बनाया.” हालांकि गोयनका की पोस्ट में लीग का नाम नहीं बताया गया, लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि यह प्रदर्शन एक स्थानीय टी20 मैच में हुआ. 

अपनी विकेट लेने की काबिलियत के साथ-साथ राठी अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ को लेकर भी सुर्खियों में रहे. बल्लेबाजों को आउट करने के बाद उनकी यह खास स्टाइल चर्चा में रही, लेकिन इसकी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी टूर्नामेंट के दौरान इस सेलिब्रेशन को लेकर 9 लाख रुपये से ज्यादा का भारी जुर्माना भी लगा. हालांकि दिग्वेश आने वाले समय में जरूर क्रिकेट के नए सितारे बनेंगे. 

वैभव-आयुष की टीम शामिल हुए दो नए खिलाड़ी, इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने शुरू होंगे मुकाबले

अब नहीं हो पाएगी उम्र वाली धोखाधड़ी, BCCI ने जूनियर लेवल पर लागू किए नए नियम

एक ही मैच में 3-3 सुपर ओवर, जीतते-जीतते हार गई टीम, देखें रोमांचक मैच का वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel