23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत चाहे तो एक साथ तीन टीम उतार दे, दिनेश कार्तिक टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ से गदगद, इसको दिया श्रेय

Indian Cricket Team: दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के परफार्मेंस से काफी गदगद नजर आ रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ की जमकर तारीफ की है.

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम का स्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. टीम इंडिया ने हाल ही टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी में दुनिया को फतह कर साल भर के अंदर ही दो खिताब अपने नाम किए हैं. हालांकि टेस्ट मैचों में भारत का सफर 2024 के आखिरी समय में अच्छा नहीं बीता. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसे हार की वजह से लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का मौका नहीं मिला. लेकिन टीम इंडिया ने टेस्ट मैचों में पहले 9 महीने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के क्रिकेट में इस शानदार सफलता के पीछे उसकी लंबी चौड़ी बेंच स्ट्रेंथ है. 

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को कहा कि आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट का स्तर इतना बढा दिया है कि अब भारत एक ही समय पर एक ही स्तर की दो से तीन राष्ट्रीय टीम उतार सकता है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट और इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर ईशा गुहा से बातचीत में कार्तिक ने भारतीय क्रिकेट की मानसिकता बदलने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में आईपीएल की भूमिका की सराहना की. 

कार्तिक ने कहा, ‘‘आईपीएल ने हमारे सभी खिलाड़ियों में जीत की मानसिकता भरी है. पैसे और आर्थिक फायदों से बुनियादी ढांचा भी मजबूत हुआ है और जब ढांचा मजबूत होता है तो खेल का स्तर बेहतर होता ही है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम कह सकते हैं कि आईपीएल के आने के बाद से अब भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ही समय पर दो से तीन टीमें उतार सकता है. भारत के पास प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का भंडार है.’’ 

दिनेश कार्तिक आईपीएल में बिल्कुल शुरुआती सीजन से खेल रहे हैं. हालांकि अब उन्होंने इससे संन्यास ले लिया है. पिछले साल आरसीबी के साथ उनका आखिरी सीजन था. 2025 के आईपीएल सीजन की शुरुआत से पहले उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आईपीएल में अपने पहले साल में ग्लेन मैकग्रा के साथ खेला और उनके साथ अभ्यास करके मुझमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने का आत्मविश्वास और सोच आई.’’

2025 का आईपीएल सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इस बार की मेगा नीलामी में फ्रेंचाइजी ने 600 करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च की. कुल 230 खिलाड़ियों वाली इस लीग में इस बार 74 मैच खेले जाएंगे, जिसका पहला मुकाबला पिछली बार की चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच होगा. ईडन गार्डंस में खेला जाने इस मुकाबले दोनों टीमों के कप्तान बदल गए हैं. केकेआर की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में है तो बंगलुरु को रजत पाटीदार लीड करेंगे. 

पाकिस्तान की लगी लॉटरी, एक और ICC टूर्नामेंट करेगा होस्ट, अगले महीने से शुरू होंगे मुकाबले

‘MBA महाबली’ के एलन मस्क भी फैन! भारत के विस्पी खराडी ने 335 किग्रा खंभों से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

2005 में जहीर खान को स्टेडियम में मिला प्रेम प्रस्ताव, 20 साल बाद फिर बना मोमेंट, वायरल हुई तस्वीर

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel