27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपना पैसा नहीं कटवाना, मेहनत करता हूं…, विवाद पर जवाब नहीं देना चाहते जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah on Dukes Ball: लॉर्ड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट झटके और अपना नाम ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज कराया. ये किसी भी गेंदबाज के लिए करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानी जाती है. बुमराह ने कहा कि अब वे गर्व से अपने बेटे को बता सकेंगे कि उनका नाम भी लॉर्ड्स की दीवार पर है.

Jasprit Bumrah on Dukes Ball: क्रिकेट का मक्का यानी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड. हर क्रिकेटर के लिए एक सपने जैसा होता है. कुछ खिलाड़ियों का ये सपना होता है कि वे यहां शतक लगाकर अपना नाम ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज कराएं, तो गेंदबाजों के लिए यहां पांच विकेट लेना एक गर्व का क्षण होता है. सचिन तेंदुलकर और पोटिंग जैसे दिग्गज इससे महरूम रह गए, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने आखिरकार इस सपने को साकार कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया. ये किसी भी गेंदबाज के करियर की सबसे खास उपलब्धियों में से एक होती है. बुमराह ने खुद कहा कि अब वे अपने बेटे को गर्व से बता सकेंगे कि उनका नाम भी इस ऐतिहासिक मैदान की दीवार पर दर्ज है.

इस प्रदर्शन के साथ बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार (13 बार) टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 74 रन देकर 5 विकेट लिए. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट विवादों में भी आ गया और कारण बनी गेंद. ड्यूक गेंद विवाद की समस्या इस कदर बनी कि शुभमन गिल काफी ज्यादा नाराजगी जाहिर करते नजर आए. इसी बात पर जब जसप्रीत बुमराह से पूछा गया तो उन्होंने चौंकाते हुए कहा कि वो “पैसे कटवाना नहीं चाहते”, इसलिए इस मुद्दे पर ज्यादा बोलना नहीं चाहते. 

11071 Pti07 11 2025 000297A
Jasprit bumrah with umpire paul reiffel on 2nd day of ind vs eng 3rd test. Image: pti.

जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा?

लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन सुबह के सत्र में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और अंपायर के बीच गेंद बदलने को लेकर विवाद हुआ था. इस बारे में जब बुमराह ने साफ कहा, “जाहिर है गेंद बदलती है. यह मेरे कंट्रोल में नहीं है. मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहता. जाहिर है, मैं मेहनत करता हूं, बहुत ओवर करता हूं और मैं नहीं चाहता कि मेरी मैच फीस कटे. इसलिए मैं कोई विवादास्पद बयान नहीं देना चाहता. हम उस गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे जो हमें दी गई थी, बस इतना ही सच है. हम उसे नहीं बदल सकते. कभी-कभी किस्मत आपके साथ होती है, तो कभी एक बुरा गेंद भी मिल सकता है ये सच है.”

सेलीब्रेट नहीं किया लॉर्ड्स का पहला फाइव-फॉर

बुमराह ने लॉर्ड्स में पहला और अपना 15वां फाइफर सेलीब्रेट नहीं किया. इसके पीछे उन्होंने अपनी थकान का हवाला दिया. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज ने जबरन उनका हाथ उठाया था, जब वो विकेट लेने का जश्न मनाने से हिचकिचा रहे थे. पांच विकेट लेने के बाद ऑनर्स बोर्ड में नाम आना अच्छा है. मैं अपने बेटे को इसके बारे में बता सकूंगा.

बुमराह के 5 विकेट की  बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 387 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने भी अपनी पहली पारी में 145 रन बना लिए, हालांकि इसके लिए भारत ने 3 विकेट जरूर गंवा दिए. दूसरे दिन स्टंप्स तक केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद रहे.  

2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए इटली-नीदरलैंड सहित 15 टीमें तय, बाकी 5 का कैसे होगा सेलेक्शन?

‘लोग मेरे जरिए पैसे कमा रहे हैं’, किस बात पर भड़क उठे जसप्रीत बुमराह? बोले- सचिन तेंदुलकर को भी इसी तरह…

Wimbledon 2025 Men’s Final: खिताबी जंग में अल्काराज vs सिनर, सेमीफाइनल में हारे जोकोविक और फ्रिट्ज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel