Jasprit Bumrah on Dukes Ball: क्रिकेट का मक्का यानी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड. हर क्रिकेटर के लिए एक सपने जैसा होता है. कुछ खिलाड़ियों का ये सपना होता है कि वे यहां शतक लगाकर अपना नाम ऑनर्स बोर्ड पर दर्ज कराएं, तो गेंदबाजों के लिए यहां पांच विकेट लेना एक गर्व का क्षण होता है. सचिन तेंदुलकर और पोटिंग जैसे दिग्गज इससे महरूम रह गए, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने आखिरकार इस सपने को साकार कर लिया है. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और लॉर्ड्स के ऑनर्स बोर्ड पर अपना नाम दर्ज करा लिया. ये किसी भी गेंदबाज के करियर की सबसे खास उपलब्धियों में से एक होती है. बुमराह ने खुद कहा कि अब वे अपने बेटे को गर्व से बता सकेंगे कि उनका नाम भी इस ऐतिहासिक मैदान की दीवार पर दर्ज है.
इस प्रदर्शन के साथ बुमराह ने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ते हुए विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार (13 बार) टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने 74 रन देकर 5 विकेट लिए. हालांकि लॉर्ड्स टेस्ट विवादों में भी आ गया और कारण बनी गेंद. ड्यूक गेंद विवाद की समस्या इस कदर बनी कि शुभमन गिल काफी ज्यादा नाराजगी जाहिर करते नजर आए. इसी बात पर जब जसप्रीत बुमराह से पूछा गया तो उन्होंने चौंकाते हुए कहा कि वो “पैसे कटवाना नहीं चाहते”, इसलिए इस मुद्दे पर ज्यादा बोलना नहीं चाहते.

जसप्रीत बुमराह ने क्या कहा?
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन सुबह के सत्र में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल और अंपायर के बीच गेंद बदलने को लेकर विवाद हुआ था. इस बारे में जब बुमराह ने साफ कहा, “जाहिर है गेंद बदलती है. यह मेरे कंट्रोल में नहीं है. मैं इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहता. जाहिर है, मैं मेहनत करता हूं, बहुत ओवर करता हूं और मैं नहीं चाहता कि मेरी मैच फीस कटे. इसलिए मैं कोई विवादास्पद बयान नहीं देना चाहता. हम उस गेंद से गेंदबाजी कर रहे थे जो हमें दी गई थी, बस इतना ही सच है. हम उसे नहीं बदल सकते. कभी-कभी किस्मत आपके साथ होती है, तो कभी एक बुरा गेंद भी मिल सकता है ये सच है.”
JASPRIT BUMRAH ON BALL CHANGES. [Espn Cricinfo]
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025
"I don't really control that – obviously I don't want to lose out on money because I work very hard & bowl a lot of overs so I don't want to say any controversial statements and get my match fees deducted but sometimes it goes your… pic.twitter.com/r8XdH4HVHV
सेलीब्रेट नहीं किया लॉर्ड्स का पहला फाइव-फॉर
बुमराह ने लॉर्ड्स में पहला और अपना 15वां फाइफर सेलीब्रेट नहीं किया. इसके पीछे उन्होंने अपनी थकान का हवाला दिया. हालांकि इस दौरान उन्होंने ये भी खुलासा किया कि मोहम्मद सिराज ने जबरन उनका हाथ उठाया था, जब वो विकेट लेने का जश्न मनाने से हिचकिचा रहे थे. पांच विकेट लेने के बाद ऑनर्स बोर्ड में नाम आना अच्छा है. मैं अपने बेटे को इसके बारे में बता सकूंगा.
बुमराह के 5 विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 387 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद टीम इंडिया ने भी अपनी पहली पारी में 145 रन बना लिए, हालांकि इसके लिए भारत ने 3 विकेट जरूर गंवा दिए. दूसरे दिन स्टंप्स तक केएल राहुल 53 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद रहे.
2026 T20 वर्ल्ड कप के लिए इटली-नीदरलैंड सहित 15 टीमें तय, बाकी 5 का कैसे होगा सेलेक्शन?
Wimbledon 2025 Men’s Final: खिताबी जंग में अल्काराज vs सिनर, सेमीफाइनल में हारे जोकोविक और फ्रिट्ज