ECB Wmn XI vs IND Women: भारत और इंग्लैंड की मेंस टीम के बीच लीड्स में हुए पहले मुकाबले में इंग्लिश टीम ने 5 विकेट से बाजी मारी. वहीं दिन के एक और मैच में इंग्लैंड टीम ने जीत दर्ज की. यानी भारत को एक दिन में ही दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. भारत महिला टीम की इंग्लैंड दौरे की शुरुआत निराशाजनक रही. मंगलवार को भारतीय टीम को द काउंटी ग्राउंड, बेकेनहैम, लंदन में खेले गए 50 ओवर के अभ्यास मैच में ECB विमेंस डेवलपमेंट XI के खिलाफ 18 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने का फैसला भारत के लिए महंगा साबित हुआ. इंग्लैंड की सलामी जोड़ी एमा लैम्ब और माया बूशियर ने 196 रन की जबरदस्त साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरुआत दी. इस साझेदारी को 29वें ओवर में एन. श्री चरणी ने तोड़ते हुए लैम्ब को आउट किया. वहीं बूशियर ने 84 गेंदों में 104 रन की तेजतर्रार पारी खेली और इसके बाद रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटीं. श्री चरणी ने इसी साल अप्रैल में वनडे डेब्यू किया था. वे भारतीय गेंदबाजों में सबसे प्रभावशाली रहीं.
चरणी ने तीन अहम विकेट चटकाए, जिसमें इंग्लैंड की कप्तान हॉली आर्मिटेज का हिट विकेट शामिल था. इसके बावजूद इंग्लिश मिडिल ऑर्डर ने भारत के गेंदबाजों के खिलाफ मोर्चा संभाले रखा. एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स ने 49 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि पेज स्कोलफील्ड और डैनी वायट हॉज ने 34-34 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. इसके दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 353 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.

भारतीय पारी में कैसी रही बैटिंग?
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. स्मृति मंधाना सिर्फ 1 रन बनाकर महिका गौर का शिकार बनीं. वनडे टीम से बाहर चल रहीं शैफाली वर्मा को हैरानी भरा मौका मिला और उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा गया, लेकिन वे 13 गेंदों में 16 रन बनाकर रियाना मैकडोनाल्ड-गे की गेंद पर आउट हो गईं, जिससे अपनी वापसी की दावेदारी मजबूत करने का मौका गंवा बैठीं. इसके बाद हरलीन देओल ने जिम्मेदारी संभाली और दो महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं. पहली यास्तिका भाटिया के साथ 105 रन की और दूसरी कप्तान हरमनप्रीत कौर के साथ 44 रन की.

हरलीन ने तेज शुरुआत की लेकिन धीरे-धीरे पारी को संभालते हुए 91 गेंदों में शतक (100 रन) पूरा कर रिटायर्ड आउट हो गईं. यास्तिका भाटिया ने 45 गेंदों में 32 रन बनाए, वहीं अमनजोत कौर ने तेज 32 गेंदों में 43 रन की पारी खेली. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 47 गेंदों में 54 रन बनाकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. हालांकि भारत का निचला क्रम एक बार फिर विफल रहा, और इसी वजह से टीम 335 रन पर सिमट गई, जिससे 18 रन से मैच हार गई.
28 जून से शुरू होगी सीरीज
यह अभ्यास मैच इंग्लैंड दौरे पर आने वाले सफेद गेंद प्रारूप के लिए टीम इंडिया की तैयारी का हिस्सा था. भारत को इस दौरे पर 5 टी20 और 3 वनडे मुकाबले खेलने हैं. दूसरा अभ्यास मैच अब और भी अहम हो गया है, क्योंकि भारतीय टीम को लय पाने के लिए मजबूत वापसी करनी होगी. भारत-इंग्लैंड महिला टीम के बीच सीरीज की शुरुआत 28 जून से होने वाले पहले टी20 मैच से होगी.
‘जैसे गहरे समंदर में धकेल दिया…’, पहले टेस्ट में गिल की कप्तानी पर बोले कोच गंभीर
पहले टेस्ट में हार के बाद लुढ़की टीम इंडिया, WTC 2025-27 में टॉप पर यह टीम
कोच के तौर पर भयावह हो रहे गंभीर के आंकड़े, टीम इंडिया को लगातार मिल रही हार