23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक टेस्ट में 10 या ज्यादा विकेट चटकाने वाले धुरंधर, इन इंडियंस को रखिएगा याद

ENG vs IND: महान क्रिकेटरों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट की महानता कभी कम नहीं होगी. टेस्ट ही एक ऐसा फॉर्मेट हैं, जहां बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों के पास भी बहुत कुछ हासिल करने का मौका होता है. टेस्ट क्रिकेट में तीन ऐसे महान गेंदबाज हुए, जिन्होंने एक ही पारी में सभी 10 विकेट चटका दिए. भारत की ओर ये यह कारनामा केवल अनिल कुंबले ने किया है. कुंबले से पहले इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने यह कमाल किया है. सबसे आखिरी बार न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने एक पारी में 10 विकेट चटकाए हैं.

ENG vs IND: टेस्ट मैच में यूं तो दोनों टीम दो-दो पारियां खेलती है और दोनों टीमों को दोनों पारियों में मिलाकर 20 विकेट लेने होते हैं, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि एक ही गेंदबाज टीम का आधा काम कर देता है. जी हां, अभी तक एक टेस्ट मैच में कई खिलाड़ियों ने 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. इस सूची में एक और नया नाम जुड़ गया है भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप सिंह का, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 10 विकेट लिए. आकाश दीप ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए, जिसकी मदद से भारत को इंग्लैंड पर 336 रनों की बड़ी जीत मिली. भारत ने पहली बार एजबेस्टन में जीत दर्ज की है. आकाशदीप से पहले भी कई खिलाड़ी यह कारनामा कर चुके है और कुछ ने तो एक ही पारी में 10 विकेट भी लिए हैं. 10 or more wickets in a Test match Remember these Indians

10 या उससे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

इस लिस्ट में पहला नाम आता है इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर का, जो एक पारी में 10 विकेट लेने के साथ ही सबसे ज्यादा 19 विकेट भी एक मैच में लिए हैं. लेकर ने एक टेस्ट मैच में 10 से ज्यादा विकेट तीन बार लिए हैं. एक पारी में 10 विकेट लेने का कारनामा लेकर के अलावा केवल भारत के अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल ने किया है. अब बात करते हैं एक मैच की दोनों पारियों में 10 या उससे ज्यादा विकेट की. 10 या उससे ज्यादा विकेट की बात हो और श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम ना आए ऐसा नहीं हो सकता.

कुंबले, अश्विन के बाद आकाश दीप ने किया कमाल

एक मैच में सबसे अधिक 10 विकेट लेने के मामले में मुरलीधरन पहले स्थान पर हैं. उन्होंने यह कारनामा 22 बार किया है. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी में सबसे अधिक 9 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के महान गेंदबाज शेन वॉर्न इस सूची में दूसरे स्थान पर आते है जिन्होनें एक मैच में 10 बार दस या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. भारत की तरफ से यह कारनामा करने वाले दो स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होने 8-8 बार एक टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं – अनिल कुंबले और आर अश्विन. हाल ही में आकाशदीप ने भी पहली बार भारत के लिए एक टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं.

एक टेस्ट में सबसे अधिक बार 10+ विकेट

  • मुथैया मुरलीधरन – श्रीलंका – 22 बार.
  • शेन वॉर्न – ऑस्ट्रेलिया – 10 बार.
  • रिचर्ड हैडली – न्यूजीलैंड – 9 बार.
  • रंगना हेरथ – श्रीलंका – 9 बार.
  • अनिल कुंबले – भारत – 8 बार.
  • रविचंद्रन अश्विन – भारत – 8 बार.

एक ही पारी में 10 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

टेस्ट मैच में अब तक यह कारनामा तीन बार हो चुका है, जिसमें सबसे पहले 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिम लेकर ने एक पारी में 10 विकेट लिए थे. उन्होंने पहली पारी में 9 विकेट लिए और दूसरी पारी में 10 विकेट लेकर मैच में कुल 19 विकेट हासिल किए. इसके बाद यह कारनामा साल 1999 में भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने किया. जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे. कुंबले ने इस मैच में कुल 14 विकेट लिए जिसमें पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में 10 विकेट शामिल हैं. तीसरे और अंतिम खिलाड़ी इस लिस्ट में है न्यूजीलैंड के एजाज पटेल, जिन्होंने पहली पारी में भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 10 विकेट हासिल किए थे. एजाज ने यह कारनामा 2021 में भारत के दौरे पर किया और इस मैच में कुल 14 विकेट निकाले, जिसमें पहली पारी में 10 विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट शामिल हैं.

ये भी पढ़ें…

‘मैं अब ठीक हूं, डॉक्टरों ने कहा है…’, आकाश दीप की बहन ज्योति का बयान आया सामने

फिर टूटते-टूटते रह गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, इस वजह से चूक गए दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel