ENG vs IND: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ चल रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन धमाकेदार शतक जड़ा. उन्होंने 150 रनों की बड़ी पारी खेली. इस पारी के दम पर रूट ने कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया. गुरुवार के शतक के दम पर रूट ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ते हुए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. रूट घरेलू मैदान पर किसी भी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. अब उनके नाम भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर 9 टेस्ट शतक हो गए हैं. रूट ने ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आठ शतक लगाए थे. After beating Dravid and Ponting another feat of Joe Root broke Don Bradman record
सचिन के रिकॉर्ड पर हैं रूट की नजरें
रूट शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए. इंग्लैंड के इस बल्लेबाज के ऊपर पहले पायदान पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं. भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रूट ने पहले तो आठ गेंदों में महान भारतीय राहुल द्रविड़ और दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज जैक कैलिस के रनों के कुल योग को पीछे छोड़ा और फिर पोंटिंग को पीछे छोड़ने के लिए गेंद को प्वाइंट के पीछे एक रन के लिए भेज दिया. इसके बाद ओल्ड ट्रैफर्ड में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया. पोंटिंग ने 168 मैचों में 51.85 की औसत से 13378 रन बनाए थे, जबकि तेंदुलकर 15921 रनों के साथ शीर्ष पर हैं.
With many stalwarts now behind him, only Sachin Tendulkar remains in Joe Root’s path 👏
— ICC (@ICC) July 25, 2025
#WTC27 | #ENGvIND | ➡️ https://t.co/ZxLl2veHTh pic.twitter.com/FndKFXXdEv
जब जो रूट पोंटिंग के रिकॉर्ड के बिल्कुल करीब थे तो पोंटिंग कमेंट्री बॉक्स में थे. 34 वर्षीय रूट ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2012 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर नागपुर में 73 रनों की पारी के साथ की थी. रवि शास्त्री के साथ कमेंट्री कर रहे पोंटिंग ने यॉर्कशायर के इस खिलाड़ी की सराहना करते हुए कहा, ‘बधाई हो, जो रूट. शानदार.’ रूट अपना 157वां टेस्ट खेल रहे हैं. यह एक अद्भुत नजारा था, जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, जो मैदान पर मौजूद थे, ने रूट के हेलमेट उतारने से पहले ही अपना बल्ला उठा लिया और दर्शकों तथा खिलाड़ियों की तालियों का स्वागत किया.
शतकों के मामले में चौथे नंबर पर हैं रूट
इससे पहले, रूट ने एशियाई दिग्गजों के खिलाफ अपने 12वें शतक के साथ भारत के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतकों का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया, जिनके खिलाफ उन्होंने अब तक 34 टेस्ट मैच खेले हैं. रूट ने पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक (199 गेंदों पर 104 रन) बनाकर ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ के रिकॉर्ड (11 शतक) की बराबरी की थी. कुल मिलाकर, ओल्ड ट्रैफर्ड में लगाया गया शतक लाल गेंद के प्रारूप में उनका 38वां शतक था. वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में शतक लगाने वालों की सूची में श्रीलंका के पूर्व स्टार कुमार संगकारा के साथ चौथे स्थान पर आ गए. शतकों की सूची में तेंदुलकर (51), जैक्स कैलिस (45) और पोंटिंग (41) उनसे आगे हैं.
ये भी पढ़ें…
‘अगर टूटा भी है तो…’, जब शास्त्री ने पंत से पूछा- क्या आप खेलोगे; दिया ये जवाब
‘विराट कोहली की मानसिकता अपनाओ, नहीं तो सीरीज गंवाओ’, गिल को मिली कड़ी चेतावनी