27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अगर टूटा भी है तो…’, जब शास्त्री ने पंत से पूछा- क्या आप खेलोगे; दिया ये जवाब

ENG vs IND: टीम इंडिया के उपकप्तान ऋषभ पंत ने मैनचेस्टर टेस्ट में पैर की टूटी उंगली के साथ बल्लेबाजी कर फैंस का दिल जीत लिया. पंत के इस जज्बे के लिए महान खिलाड़ियों ने भी उनकी तारीफ की. पहले दिन रिटायर्ड हर्ट हुए पंत दूसरे दिन मैदान पर उतरे और अपना अर्धशतक पूरा किया. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने उनकी जमकर तारीफ की है.

ENG vs IND: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पैर की उंगली फ्रैक्चर होने के बावजूद चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर आए. पंत ने गुरुवार को एक ऐसा कारनामा किया जिसके बारे में लोग सदियों तक बात करते रहेंगे. पंत उस समय बल्लेबाजी के लिए उतरे जब भारत ने 314 रन पर शार्दुल ठाकुर के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया था. पंत ओल्ड ट्रैफर्ड ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों से लड़खड़ाते हुए उतरे, जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ और उन्होंने 59 मिनट तक बल्लेबाजी की. पंत ने अपने पहले दिन के स्कोर 37 रनों में 17 रन और जोड़े. पंत ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर छक्का और बेन स्टोक्स की गेंद पर ऑफ साइड में चौका जड़ा. अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद, पंत को जोफ्रा आर्चर ने बोल्ड कर दिया. पंत के इस साहस की पूरे क्रिकेट जगत में तारीफ हो रही है. agar toota bhi hai to when Shastri asked Pant will you play he gave this answer

महान खिलाड़ियों ने पंत के जज्बे को सराहा

भारतीय क्रिकेट के कुछ महान खिलाड़ियों ने पंत की खूब तारीफ की. बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में, रवि शास्त्री, चेतेश्वर पुजारा और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गजों ने पंत की इस पारी की खासियत पर जोर दिया, जिसमें पूर्व भारतीय मुख्य कोच ने भी अपनी बात रखी. शास्त्री ने लॉर्ड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में पंत को लगी उंगली की चोट का जिक्र करते हुए कहा, ‘इस टेस्ट से पहले मैंने उनसे पूछा था, ‘उंगली कैसी है? क्या यह टूट गई है? क्या आप यह मैच खेलेंगे?’ उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल खेलूंगा. टूटा भी है तो खेलूंगा.’

जो तालियां मिलीं, खिलाड़ी उसी के लिए जीता है

शास्त्री ने आगे कहा, ‘उसका वापस आना और जो उसने किया, वो बहुत खास था. क्योंकि कभी-कभी आपकी प्रेरणा दूसरे स्तर पर पहुंच जाती है. आज उसने टीम के लिए जो किया, अगर वो टीम को आगे नहीं बढ़ाता, तो कुछ भी नहीं बढ़ता. मैदान पर उसे जो तालियां मिलीं और मैदान पर वापसी पर भी जो तालियां मिलीं और इंग्लैंड की टीम के सभी लोगों से जो तालियां मिलीं, आप इसी के लिए जीते हैं. आप इसी के लिए खेलते हैं. यही बात किसी को हीरो बनाती है. इससे पता चलता है कि वो क्या चाहता है, वो क्या खेलना चाहता है, उसे देश के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. अगर किसी को शक था कि वो टीम मैन है या नहीं, तो आज उसे ये पहली बार देखने को मिला.’

दिनेश कार्तिक ने इस अंदाज में की तारीफ

कार्तिक भी शास्त्री की बात दोहराते हुए कहते हैं कि पंत उस मशहूर ‘कभी हार न मानने वाले’ रवैये के जीते-जागते उदाहरण हैं. उन्हें पता था कि सीरीज दांव पर है और ज्यादा रन न बनाने से इंग्लैंड को बढ़त मिल सकती थी. कार्तिक ने कहा, ‘एक बात तो तय है कि इंग्लैंड ऋषभ पंत को पसंद करता है. मैदान पर उतरकर 16-18 रन बनाना हमेशा प्रेरणादायक होता है. खेल में हमेशा कुछ ऐसे पल आते हैं जो जिंदगी भर याद रहते हैं और वो पल लंबे समय तक याद रहेंगे. ये दिखाना कि उन्हें परवाह है, वो सीरीज जीतना चाहते हैं और बदलाव लाना चाहते हैं, ये देखना शानदार था.’

ये भी पढ़ें:-

41 की उम्र में एबी डिविलियर्स ने मचाया हाहाकार, 41 गेंद में शतक जड़कर इंग्लैंड को रौंदा, देखें वीडियो

बुमराह के सामने उसकी पिटाई हो रही और गिल खड़े देख रहे, टीम इंडिया की स्ट्रेटजी पर भड़के पोंटिंग

रिटायरमेंट की चर्चा? टीम से ड्रॉप करुण नायर रो पड़े तो बचपन के दोस्त ने दिया सहारा! वायरल हुईं तस्वीरें

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel