24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आकाश दीप ने फिर दोहराई डकेट के साथ वाली हरकत, कमेंटेटर हैरान

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट में भारत के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बल्ले से भी प्रभावित किया है. उन्होंने नाइटवॉचमैन के रूप में 66 रनों की बेजोड़ पारी खेली. इंग्लैंड की पहली पारी में उन्होंने बेन डकेट को आउट करने के बाद जो प्रतिक्रिया दी थी, बल्लेबाजी के समय भी उसी को दोहराया.

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के दूसरे दिन बेन डकेट को आकाश दीप ने आउट करने के बाद जिस तरह से बाहर भेजा, वह चर्चा का मुख्य विषय रहा. सुबह के सत्र में डकेट ने तेज-तर्रार बल्लेबाजी की और आकाश दीप की गेंद पर रिवर्स रैंप और स्कूप लगाए. हालांकि, भारतीय गेंदबाज ने डकेट को 43 रन पर आउट करके सलामी बल्लेबाजों की बढ़ रही साझेदारी पर रोक लगा दी. डकेट का विकेट लेने के बाद, आकाश ने डकेट के कंधे पर हाथ रखा और कुछ शब्द कहे. यह बात ज्यादा लोगों को पसंद नहीं आई और माइकल एथरटन और दिनेश कार्तिक ने आकाश दीप को संयम बरतने की सलाह दी. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए आकाश दीप ने फिर वही हरकत की. Akash Deep repeated same act with Ben Duckett

डकेट और आकाश दीप में गहरा याराना

पहली बार में भी ऐसा लग रहा था कि डकेट और आकाश दीप के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. दोनों को तीसरे दिन गले मिलते हुए देखा गया था जब आकाश दीप यशस्वी जायसवाल के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे. यह घटना 28वें ओवर की शुरुआत से पहले हुई. डकेट और आकाशदीप दोनों के चेहरों पर मुस्कान थी और बीच में सब कुछ सुखद लग रहा था. पूर्व क्रिकेटर एथरटन और कार्तिक उस समय कमेंट्री कर रहे थे और पूरी घटना क्रम समझा रहे थे. एथरटन ने ऑल एयर कहा, ‘देखिए, लगता है कि उनकी आपस में अच्छी बनती है. हां, संदर्भ वही है जो कल हुआ, जैसा कि मैंने पहले भी ऑन एयर कहा था.’

एथरटन और कार्तिक की आकाश दीप को सलाह

एथरटन ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि गेंदबाजों को ऐसा तब करना चाहिए जब कोई बल्लेबाज आउट हो गया हो और आप बल्लेबाज के रास्ते से दूर रहें, क्योंकि ऐसा होने पर सभी बल्लेबाज और मैं भी उनमें से एक हूं, इतनी व्यक्तिगत प्रतिक्रिया नहीं देंगे. क्या यह उचित है, डीके?’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि चिंतन करने पर या कम से कम किसी को उससे कहना चाहिए कि ऐसा दोबारा मत करो, क्योंकि एक बल्लेबाज शायद डकेट जैसी प्रतिक्रिया नहीं देगा. आप नहीं चाहेंगे कि ये चीजें बढ़ें.’ दिनेश कार्तिक ने एथरटन की बात से सहमति जताते हुए कहा कि आकाश दीप का डकेट के कंधों पर हाथ रखने का कोई गलत इरादा नहीं था. हालांकि, उन्हें आगे से ऐसा करने से बचना चाहिए.

नाइटवॉचमैन के रूप में आकाश ने किया कमाल

कार्तिक ने कहा, ‘मुझे भी ऐसा ही लगता है. एक बल्लेबाज के लिए सबसे बुरी बात यह होती है कि आप बल्लेबाजी करते हुए आउट हो जाते हैं और फिर जिस गेंदबाज ने आपको आउट किया है, वह आपके कंधे पर हाथ रख देता है. यह ठीक नहीं लगता, मुझे यह अच्छा नहीं लगता. मुझे नहीं लगता कि आकाश ने ऐसा किसी गलत इरादे से किया था, मुझे लगता है कि शायद उसे लगा होगा कि यह लापरवाही थी.’ नाइटवॉचमैन के रूप में उतरे आकाश दीप ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में तेज गति से रन बनाकर मेजबान टीम को मुश्किल में डाला. उन्होंने 66 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके लगे.

ये भी पढ़ें…

भारतीय मुक्केबाजी संघ में बड़ा बदलाव, इस व्यक्ति से छीना गया पद, फैरूज मौहम्मद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Watch: आउट होने के बाद डकेट से भिड़े सुदर्शन, IND vs ENG मैच में फैंस को दिखे तीखे तेवर

‘भारतीय थिंक टैंक पर…’, पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा की IND vs ENG मैच को लेकर प्रतिक्रिया हो रही वायरल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel