24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: अपील हुई और अंपायर की ओर देखा भी नहीं, पवेलियन की ओर चल दिए केएल राहुल

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में एक समय पूरी तरह पिछड़ने के बाद भारत के बल्लेबाजों ने कमाल दिखाया. खासकर सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने महत्वपूर्ण पारी खेली. राहुल 90 रन बनाकर आउट हुए, तब तक भारत ठीक-ठाक स्थिति में आ चुका था. राहुल और शुभमन गिल की पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड पर एक बार फिर बढ़त ले ली है. राहुल का आउट होना दिल तोड़ने वाला था, जिन्हें इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने पगबाधा आउट किया.

ENG vs IND: केएल राहुल ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में दबाव के बावजूद एक चुनौतीपूर्ण शतक बनाने से सिर्फ 10 रन से चूक गए, लेकिन उन्होंने भारत को शुरुआती झटकों से उबारा और मैच बचाने के लिए टीम की लड़ाई का नेतृत्व किया. पहले ओवर में ही भारत के 0/2 पर आने के बाद नॉन-स्ट्राइकर छोर से देख रहे राहुल ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर एक संयमित और जबरदस्त पारी खेलकर पारी को संभाला. इंग्लैंड के पहली पारी के 669 रनों के बाद जब टीम 311 रनों से पिछड़ रही थी, तब उनकी 90 रनों की पारी भारत के लिए एक संजीवनी साबित हुई जिसकी टीम को सख्त जरूरत थी. appeal and KL Rahul not even look at umpire walked towards pavilion

बेन स्टोक्स ने राहुल को किया आउट

बेन स्टोक्स ने अकड़न के कारण चौथे दिन के दूसरे और तीसरे सत्र में पूरी तरह से गेंदबाजी नहीं की थी. पांचवें दिन उन्होंने गेंद संभाली और इस साझेदारी को तोड़ दिया. इंग्लिश कप्तान ने अपने चौथे ही ओवर में राहुल को पगबाधा आउट कर दिया. दिलचस्प बात यह है कि जब इंग्लैंड ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, तब राहुल ने अंपायर की तरफ देखने की भी जहमत नहीं उठाई और हार मानकर ड्रेसिंग रूम की ओर मुड़ गए. राहुल की पारी का उद्देश्य साफ था. उन्होंने आसानी से स्ट्राइक रोटेट की और गिल का भरपूर साथ दिया, जिन्होंने अपना शतक पूरा किया.

राहुल ने इस सीरीज में पार किया 500 रनों का आंकड़ा

इस पारी के दौरान, राहुल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे एशियाई सलामी बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1979 में 542 रन बनाए थे. वह 21वीं सदी में इंग्लैंड में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे विदेशी सलामी बल्लेबाज भी हैं, उनसे पहले 2003 में ग्रीम स्मिथ ने 714 रन बनाए थे. 500 से अधिक रन और गावस्कर के रिकॉर्ड को देखते हुए, यह अब किसी भारतीय सलामी बल्लेबाज द्वारा विदेशी धरती पर किए गए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनों में से एक है. गिल के साथ उनकी साझेदारी भारत की दूसरी पारी का अब तक का सबसे यादगार पल रहा. राहुल के आउट होने से पहले दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 188 रन जोड़े.

राहुल पर नासिर का बयान

पूरी सीरीज में राहुल की निरंतरता उनकी तैयारी का सबूत है. नासिर हुसैन ने कमेंट्री के दौरान इस बात का जिक्र भी किया. इस भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इंग्लिश कंडीशंस में अपने पिछले प्रदर्शनों से सभी का ध्यान खींचा है. राहुल और गिल भी एक विशिष्ट सूची में शामिल हैं. विदेशी धरती पर टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाली एकमात्र अन्य भारतीय जोड़ी गावस्कर और दिलीप सरदेसाई हैं. जिन्होंने 1970-71 के वेस्टइंडीज दौरे पर यह उपलब्धि हासिल की थी. मैनचेस्टर में राहुल के 90 रन ने भारत को ड्रॉ की गारंटी दे दी है. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर अर्धशतक बनाकर जमे हुए हैं. भारत ने चाय तक 4 विकेट पर 322 रन बना लिए थे.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा एक और झटका, मैच के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

अब तक कितनी बार पारी से हारी है टीम इंडिया, ये हैं 5 सबसे बड़ी हार

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel