23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, जसप्रीत बुमराह आखिरी टेस्ट में खेलने को तैयार!

ENG vs IND: द ओवल में खेले जाने वाले आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस खत्म हो गया है. कयास लगाए जा रहे थे कि बुमराह पांचवां टेस्ट नहीं खेलेंगे. हालांकि, टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने इसका खुलासा कर दिया है. उन्होंने ऐसे संकेत दिए हैं, जिससे पता लगता है कि बुमराह आखिरी टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. टीम इंडिया के लिए यह बड़ी राहत वाली खबर है. अर्शदीप सिंह का पांचवें टेस्ट में डेब्यू करना भी लगभग तय है.

ENG vs IND: भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने जसप्रीत बुमराह की इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया और मंगलवार को कहा कि यह तेज गेंदबाज अपने कार्यभार प्रबंधन के अनुसार गेंदबाजी करने के लिए फिट है. चोटों से जूझने वाले तेज गेंदबाज बुमराह को कार्यभार प्रबंधन के तहत दौरे पर तीन टेस्ट मैचों के लिए चुना गया था, लेकिन सीरीज अब नाजुक मोड़ पर पहुंच चुकी है और परिस्थितियों को देखते हुए वह 31 जुलाई से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट मैच खेल सकते हैं. मैनचेस्टर में नाटकीय ड्रॉ के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी बुमराह के इस अहम मैच में खेलने की संभावना से इनकार नहीं किया था. कोटक ने मंगलवार को यह बात दोहराई. Big news for Team India Jasprit Bumrah is ready to play in last test

अर्शदीप और आकाश दीप की होगी वापसी

कोटक ने मैच से पहले कहा, ‘बुमराह अब अपने कार्यभार प्रबंधन के हिसाब से फिट हैं. उन्होंने पिछले मैच में एक पारी में गेंदबाजी की थी. इसलिए जाहिर है कि मुख्य कोच, हमारे फिजियो और कप्तान चर्चा करेंगे और फैसला लेंगे. इस विषय पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है.’ ओल्ड ट्रैफर्ड में गंभीर ने यह भी पुष्टि की थी कि उनके सभी तेज गेंदबाज फिट हैं, जिसका मतलब कि अर्शदीप सिंह और आकाश दीप चोटों से उबर चुके हैं. मोहम्मद सिराज सीरीज में अभी तक सभी मैच खेलने वाले एकमात्र भारतीय तेज गेंदबाज हैं.

सिराज के कार्यभार पर कोटक का जवाब

कोटक से जब सिराज के कार्यभार प्रबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि आप लोग वास्तविक कार्यभार के बारे में क्या सोचते हैं. अगर मैं सरल शब्दों में बताऊं तो टेस्ट सीरीज से पहले अगर कोई गेंदबाज प्रति सप्ताह एक निश्चित संख्या में ओवर डालता है तो उससे उनके कार्यभार का अंदाजा लगाया जाता है.’ उन्होंने कहा, ‘उनके पास एक जीपीएस होता है. यह रिकॉर्ड दिखाता है कि गेंदबाज ने पूरे हफ्ते में कितने ओवर डाले हैं. वे गेंदबाजी कोच के लगातार संपर्क में रहते हैं. पिछले 4-5 हफ्ते के रिकॉर्ड से यह पता लगाया जाता है कि उनका कार्यभार बढ़ा तो नहीं है.’

बुमराह से टीम को मिलेगी मजबूती

कोटक ने कहा, ‘कार्यभार में यह बढ़ोतरी क्या है. अगर कोई गेंदबाज हर सप्ताह 30 ओवर डाल रहा है और अचानक पहली पारी में वह 35 ओवर डाल देता है, तो यह उसके कार्यभार में बढ़ोतरी है. इसलिए सिराज हर सप्ताह जितने ओवर डाल रहा है, यह जरूरी नहीं है कि यह अभ्यास की वजह से हो. यह मैच की वजह से भी हो सकता है. अगर गेंदबाज थका हुआ महसूस करता है तो तब उसके कार्यभार पर विचार किया जाता है.’ बुमराह के आने से टीम को काफी मजबूती मिलेगी, दूसरी ओर अर्शदीप सिंह डेब्यू के लिए बिल्कुल तैयार हैं और टीम इंडिया आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.

ये भी पढ़ें…

अर्शदीप करेंगे डेब्यू, आखिरी टेस्ट में बुमराह पर सस्पेंस; प्लेइंग XI में बड़े बदलाव के संकेत

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में गिल का धमाल, एक टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा रन बनाने वालों की पूरी सूची

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel