24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: आकाश दीप-बेन डकेट के बाद जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा के बीच हुआ झगड़ा, ये थी वजह

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले ही मुकाबले से माहौल गर्म है. आखिरी टेस्ट में भी ये गर्माहट मौजूद है. इंग्लैंड की पहली पारी में अनुभवी बल्लेबाज जो रूट किसी बात पर भारतीय गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पर बुरी तरह भड़क गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है.

ENG vs IND: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में पहले से ही काफी मसाला मौजूद है और हर गुजरते मिनट के साथ कुछ न कुछ नया देखने को जरूर मिल रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन आकाश दीप और बेन डकेट के बीच हुई अनबन के बाद जो रूट और प्रसिद्ध कृष्णा एक-दूसरे पर टूट पड़े और दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इस बहस में कोई भी पीछे हटने तैयार नहीं था. जल्द ही, मैदानी अंपायरों को दोनों को अलग करने के लिए बीच-बचाव करना पड़ा. अपने शांत स्वभाव के विपरीत, इंग्लैंड का यह चौथे नंबर का बल्लेबाज़ शुरू से ही आक्रामक था और जब प्रसिद्ध गेंदबाजी करने जा रहे थे, तो उसे उनकी बातें बिल्कुल पसंद नहीं आईं. fight between Joe Root and Prasidh Krishna reason is this

22वें ओवर में भिड़े रूट और प्रसिद्ध कृष्णा

इसकी शुरुआत 22वें ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रसिद्ध द्वारा जो रूट से कुछ शब्द कहने से हुई. अगली ही गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज ने तेज गेंदबाज की गेंद पर चौका जड़ दिया. रूट और प्रसिद्ध के बीच और भी शब्दों का आदान-प्रदान हुआ और वे एक-दूसरे पर टूट पड़े. अंपायर भी इसमें शामिल हो गए और बाकी भारतीय खिलाड़ी भी बातचीत में मसाला डालने के लिए आगे आए. जब रूट मैदानी अंपायर अहसान रजा से बात कर रहे थे, मोहम्मद सिराज पास ही खड़े होकर उनकी बातचीत सुन रहे थे. इस बात की चर्चा कमेंट्री बॉक्स में भी होने लगी.

एथरटन और शास्त्री की प्रतिक्रिया

कमेंट्री बॉक्स में मौजूद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन ने ऑन एयर कहा, ‘जो रूट को उस पल में इतना उत्साहित देखना बेहद असामान्य है. वह काफी खुशमिजाज इंसान हैं, लेकिन उस मौके पर नहीं.’ टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि रूट के आक्रामक होने से मेहमान टीम को उनके इरादों के बारे में स्पष्ट संदेश मिल जाएगा. शास्त्री ने कहा, ‘दोनों टीमें जोश से भरी हैं. इससे भारत को साफ संदेश जाएगा कि जो रूट का इरादा स्पष्ट है. वह रन बनाने और ज्यादा सकारात्मक रहने की कोशिश करेंगे.’ शास्त्री ने आगे कहा, ‘जब वह अपने क्रीज पर वापस गया, तब भी उनके इरादे स्पष्ट थे. आप उसकी आंखों में यह देख सकते हैं.’

गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी

शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने दूसरे दिन दूसरे सत्र में वापसी की, जब सुबह के सत्र में जैक क्रॉली और बेन डकेट ने मैदान के चारों ओर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए शुरुआती 92 रन जोड़े. लंच ब्रेक के ठीक पहले, भारत ने क्रॉली (64) और ओली पोप (22) के विकेट हासिल किए. भारत के लिए पहला विकेट सुबह के सत्र में आया जब आकाश दीप ने बेन डकेट को 42 रन पर आउट किया. दूसरा सत्र भारत के नाम रहा, जब भारत ने चाय तक इंग्लैंड के 7 बल्लेबाजों को आउट कर दिया. दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों ने पांच विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट चटकाए. एक सफलता आकाश दीप को मिली है.

ये भी पढ़ें…

ENG vs IND: जहां टीम इंडिया 224 पर हो गई ढेर, इसी मैदान पर इंग्लैंड ने बनाए हैं 903 रन

Watch: ऐसा कौन करता है भाई? आकाश दीप ने पहले आउट किया फिर कंधे पर हाथ रख दी विदाई

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel