ENG vs IND: एंडरसन-गावस्कर ट्रॉफी अब लॉर्ड्स में शिफ्ट हो गई है. दोनों टीमें तीसरे मुकाबले के लिए लंदन पहुंच गई हैं. एजबेस्टन में भारत ने इंग्लैंड पर 336 रनों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की और पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. एजबेस्टन में जहां भारतीय क्रिकेट टीम जसप्रीत बुमराह के बिना थी, वहीं लॉर्ड्स में स्टार तेज गेंदबाज की वापसी होगी. 2021 में लॉर्ड्स में भारत के आखिरी मैच में उन्होंने इंग्लैंड को 151 रनों से हराया था. एक रिपोर्ट के मुताबिक, एजबेस्टन में हार के बाद इंग्लैंड टीम प्रबंधन ऐसी पिच के लिए उत्सुक है जो उसके तेज गेंदबाजों की मदद पहुंचाए.
लॉर्ड्स की पिच से ये है उम्मीद
मंगलवार को कई सोशल मीडिया हैंडल द्वारा पोस्ट की गई लॉर्ड्स पिच की पहली झलक में पिच काफी हरी दिखाई गई है, जिस पर बहुत अच्छी तरह से पानी डाला गया है. मैच से दो दिन पहले, यह तय है कि पिच पर घास मैच के पहले दिन की तुलना में बहुत अधिक है, लेकिन इंग्लैंड के हालिया बयान के अनुसार, ऐसा लगता है कि वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की मदद के लिए हरी पिच बनाई जा सकती है. लीड्स और एजबेस्टन में अब तक इस्तेमाल की गई दो पिचों ने बल्लेबाजों की मदद की है.
पिच पॉलिटिक्स करने की फिराक में इंग्लैंड
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एजबेस्टन में 336 रन से मिली करारी हार से आहत इंग्लैंड ने ‘काफी जीवंत’ पिच की मांग की है, क्योंकि वे 10 जुलाई से लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और गस एटकिंसन को उतारना चाहते हैं. आर्चर लगातार कोहनी और पीठ की चोटों के बाद लंबे समय से प्रतीक्षित टेस्ट वापसी के लिए तैयार हैं, जिसने उन्हें फरवरी 2021 से बाहर रखा था, जबकि हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण दूसरे टेस्ट से चूक गए एटकिंसन से भी तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की उम्मीद है.
ब्रेंडन मैकुलम ने मुख्य ग्राउंड्समैन से की बात
इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि वह एमसीसी के मुख्य ग्राउंड्समैन कार्ल मैकडरमोट से ‘थोड़ी अधिक गति, थोड़ा अधिक उछाल और शायद थोड़ा सा साइडवेज’ वाली पिच चाहते हैं. उन्होंने पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से प्रेरणा ली, जहां पैट कमिंस और कैगिसो रबाडा को काफी सीम मूवमेंट मिला था. ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मैकुलम के हवाले से कहा, ‘किसी भी तरह से यह एक ब्लॉकबस्टर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह एक धमाकेदार मैच होगा, खासकर अगर इसमें (पिच में) काफी जान होगी.’ इंग्लैंड ने पहले अपनी आक्रामक खेल शैली के अनुकूल सपाट पिचों को प्राथमिकता दी थी. लीड्स में अधिक उछाल और कैरी ने पहले टेस्ट में पांच विकेट की जीत में मदद की, जबकि एजबेस्टन की सतह पर आकाश दीप और मोहम्मद सिराज को अधिक मूवमेंट हासिल करने का मौका मिला.
ये भी पढ़ें…
बांग्लादेश सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में कई बदलाव, दिग्गजों को दिखाया बाहर का रास्ता
46 मैचों का हिस्सा रहे इस अंपायर का हुआ निधन, ICC ने जताया शोक