27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गिल ने तोड़ डाला सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड, ओवल में किया से कारनामा

ENG vs IND: टीम इंडिया के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट की पहली पारी में महान सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. गावस्कर का एक और रिकॉर्ड खतरे में है, जिसे तोड़ने के लिए गिल को 40 से भी कम रन बनाने की जरूरत है. गिल ने इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पांचवें टेस्ट की पहली पारी में वह 21 के स्कोर पर अपनी गलती से रन आउट हो गए.

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल बल्ले से पूरी तरह छाए हुए हैं. एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी से पहले नये टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद, गिल ने आगे बढ़कर शानदार प्रदर्शन किया है. लंदन में पांचवें और अंतिम टेस्ट के पहले दिन, गिल ने एक बार फिर बीसीसीआई द्वारा उन्हें रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी बनाने के फैसले को सही साबित किया. इस 25 वर्षीय खिलाड़ी ने महान सुनील गावस्कर का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. भारत के दो विकेट जल्दी-जल्दी गिर जाने के बाद, गिल ने गुजरात टाइटंस के अपने साथी साई सुदर्शन के साथ साझेदारी शुरू की. Gill break Sunil Gavaskar 47 year old historical record did this feat at the Oval

732 के स्कोर से आगे निकले गिल, लेकिन नहीं खेल पाए बड़ी पारी

गिल को टेस्ट सीरीज (1978-79 बनाम वेस्टइंडीज) में किसी भारतीय कप्तान द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रनों (732) के गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 11 रनों की जरूरत थी. फिर, उन्होंने शानदार अंदाज में यह कारनामा कर दिखाया और जेमी ओवरटन की गेंद पर चौका जड़कर इस महान गावस्कर को पीछे छोड़ दिया. गिल ने एक बैक-ऑफ-लेंथ और चौड़ी गेंद को सही तरीके से परखा और क्रीज में वापस आकर कवर्स की ओर चौका लगाकर 17 गेंदों पर 11 रन बनाए. गिल 35 गेंदों पर 21 रन बनाकर ओवरटन की गेंद पर ही आउट हो गए.

गावस्कर का एक और रिकॉर्ड खतरे में

लंच तक भारत का स्कोर 72/2 हो गया था. इस बीच बारिश ने खेल में बड़ी बाधा डाली और दूसरा सत्र लगभग पूरी तरह बारिश में धुल गया. इस बीच, सुदर्शन 84 गेंदों पर 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. उनका साथ देने क्रीज पर करुण नायर आए हैं. गिल अब किसी द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के गावस्कर के 54 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 38 रन दूर हैं. गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में 774 रन बनाए थे, इस प्रदर्शन में उन्होंने सिर्फ चार टेस्ट मैचों में 154.80 की औसत से चार शतक और तीन अर्धशतक जड़े थे.

गिल के नाम सीरीज में सबसे ज्यादा इन

इस सीरीज के दौरान पहली बार टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी कर रहे गिल ने आठ पारियों में 90.25 की औसत से चार शतकों सहित 737 रन बना लिए हैं. भारत सीरीज में 1-2 से पीछे है, लेकिन आखिरी टेस्ट जीतने पर यह ड्रॉ हो जाएगा. भारत को शुरुआत में ही झटका लगा जब यशस्वी जायसवाल (2) गस एटकिंसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद क्रिस वोक्स ने केएल राहुल (14) को आउट किया. राहुल भी गिल के बाद इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर है. दूसरी पारी में राहुल और गिल दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: कुलदीप को न खिलाने पर फूटा सौरभ गांगुली का गुस्सा, लगातार नजरअंदाज किए जाने पर उठाए सवाल

ICC Women’s World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2026 क्वालिफायर की मेजबानी करेगा नेपाल, जानें कितनी टीमों के बीच होगा मुकाबला

Hockey: युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर, जूनियर हॉकी महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दम दिखाएंगी 30 टीमें

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel