ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में 358 रनों पर ढेर हो गई, जवाब में मेजबान टीम ने 669 रन बनाकर 311 रनों की बड़ी बढ़त ली. चौथे दिन के पहले सत्र के अंत में उतरी टीम इंडिया ने लंच से पहले ही अपने दो विकेट गंवा दिए. बिना कोई रन के दो विकेट गिरने के बाद कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने पारी को संभाला और पूरे दिन एक भी विकेट नहीं गिरने दिया. फिर भी टीम इंडिया इंग्लैंड के स्कोर से 225 रन पीछे रही. भारत पर अब भी पारी से हार का खतरा मंडरा रहा है, क्योंकि टीम ने आखिरी दिन के पहले सत्र में केएल राहुल के रूप में अपना तीसरा विकेट भी गंवा दिया. राहुल 90 के स्कोर पर आउट हुए और शतक से चूक गए. टीम इंडिया अब तक 46 रन बार पारी के अंतर से हारा है. इनमें से पांच बार भारत को सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. How many times has Team India lost by an innings so far, know 5 biggest defeats India’s biggest defeat in Tests
वेस्टइंडीज के खिलाफ पारी और 336 रनों से हार
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में भारत को अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. 31 दिसंबर 1958 को जब वेस्टइंडीज भारत के दौरे पर आई थी तो तीसरे टेस्ट में भारत को पारी और 336 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 614 रनों पर पारी घोषित कर दी. जवाब में भारत ने पहली पारी में 124 रन बनाए और फॉलोऑन खेलने हुए दूसरी पारी में टीम 154 के स्कोर पर ढेर हो गई. उस समय टीम की कमान गुलाम अहमद के हाथों में थी. यह भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार है.
इग्लैंड के खिलाफ पारी और 285 रनों से हार
1974 में इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया को लॉर्ड्स के मैदान पर दूसरे टेस्ट में पारी और 285 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यह भारत की अब तक की दूसरी सबसे बड़ी हार है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करतते हुए. 629 रनों का विशाल स्कोर बनाया. टीम इंडिया पहली पारी में 302 रन बनाए और फॉलोऑन खेलते हुए दूसरी पारी में केवल 42 के स्कोर पर ढेर हो गई. उस समय टीम के कप्तान अजीत वाडेकर थे. टीम में सुनील गावस्कर और फारूख इंजीनियर जैसे दिग्गज भी शामिल थे. दूसरी पारी में केवल एकनाथ सोलकर दहाईं के आंकड़े तक पहुंचे थे और 18 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 244 रनों से हार
यह मामला 15 अगस्त 1974 का है. भारत इंग्लैंड दौरे पर गया था. पांचवें टेस्ट में द ओवल के मैदान पर भारत को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. 3 दिन चले इस टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 148 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 486 रन बना डाले. दूसरी पारी में टीम इंडिया 94 के स्कोर पर ढेर हो गई और टीम को पारी और 244 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी. गौतम गंभीर, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गज बल्लेबाज टीम का हिस्सा थे. यह भारत की टेस्ट में अब तक की तीसरी सबसे बड़ी हार है.
इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 242 रनों से हार
2010 में इंग्लैंड दौरे पर भारत का तीसरा टेस्ट मैच था. भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए निमंत्रण मिला. पहली पारी में टीम इंडिया ने 224 रन बनाए. टीम के लिए सबसे ज्यादा 77 रन कप्तान एमएस धोनी ने बनाए. इंग्लैंड ने जवाब में 710 रनों पर पारी घोषित कर दी. एलेस्टर कूक ने 294 रनों की बड़ी पारी खेली. इयोन मोर्गन ने भी शतक जड़ा. दूसरी पारी में भारत 244 के स्कोर पर ढेर हो गया. फिर धोनी ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. उस समय वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज टीम का हिस्सा थे. यह टेस्ट में भारत की चौथी सबसे बड़ी हार है.
श्रीलंका के खिलाफ पारी और 239 रनों से हार
2008 में श्रीलंका दौरे पर पहले ही टेस्ट में भारत को इस बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. अनिल कुंबले की कप्तानी में गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गजों की मौजूदगी में भारत पारी और 239 रनों से हारा था. श्रीलंका ने पहली पारी में 600 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत 223 रन बनाकर फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर हुआ. दूसरी पारी में टीम इंडिया 138 के स्कोर पर ढेर हो गई. श्रीलंका की ओर से चार-चार बल्लेबाजों ने शतक जड़े, जबकि पहली पारी में लक्ष्मण भारत के टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 56 रन बनाए. दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 43 रन गंभीर ने बनाए. यह भारत की पांचवीं सबसे बड़ी टेस्ट हार है.
ये भी पढें…
AUS vs WI: T20I में ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास, टीम इंडिया के इस रिकॉर्ड के बराबर पहुंचा
IND vs ENG: क्या आखिरी दिन ऋषभ पंत बल्लेबाजी करेंगे? टीम की तरफ से आया बड़ा अपडेट