ENG vs IND: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और उप-कप्तान ऋषभ पंत ने पैर में फ्रैक्चर के कारण एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के बाकी मैचों से बाहर होने पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि फ्रैक्चर ठीक होने के बाद वह अपनी रिहैब प्रक्रिया शुरू करेंगे. विकेटकीपर-बल्लेबाज को पैर में गंभीर चोट लगने के बाद छह हफ्ते के आराम की सलाह दी गई है. यह घटना मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन हुई, जब क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप का प्रयास करते हुए गेंद उनके पैर पर लग गई. पंत तुरंत दर्द से कराह उठे और फिजियो तुरंत मैदान पर आए. फिर उन्हें गोल्फ कार्ट जैसी गाड़ी में मैदान से बाहर ले जाया गया. If fracture heals then Pant first reaction after being ruled out of fifth Test viral
दूसरी पारी में पंत को नहीं करनी पड़ी बल्लेबाजी
बाद में स्कैन में पंत के पैर में फ्रैक्चर पाया गया और इसलिए उन्हें सीरीज से बाहर कर दिया गया. यह घटना तब हुई जब बाएं हाथ का यह बल्लेबाज पहली पारी में 37 रन पर खेल रहा था. हालांकि, बाएं हाथ का यह बल्लेबाज दूसरे दिन पहली पारी में बल्लेबाजी करने आया और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट होने से पहले उसने अर्धशतक भी बनाया. वह आखिरी दिन भी बल्लेबाजी करने के लिए तैयार थे. हालांकि, वॉशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को रोके रखा और भारत को यादगार ड्रॉ पर पहुंचाया, जिससे पंत को बल्लेबाजी करने की जरूरत ही नहीं पड़ी.
🙌#RP17 pic.twitter.com/LlAZ7lJKDm
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) July 28, 2025
पंत ने चोट पर दी जानकारी
पंत ने एक्स पर एक बयान में लिखा, ‘आप सभी के प्यार और शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं. यह मेरे लिए वाकई ताकत का स्रोत रहा है. जैसे ही मेरा फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा और मैं धीरे-धीरे इस प्रक्रिया में ढल जाऊंगा, मैं पुनर्वास शुरू करुंगा. मैं धैर्य रख रहा हूं, दिनचर्या का पालन कर रहा हूं और अपना पूरा प्रयास कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा, ‘अपने देश के लिए खेलना हमेशा से मेरे जीवन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण रहा है. मैं उस काम को करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता जो मुझे पसंद है.’
पंत की जगह जगदीसन टीम में
बीसीसीआई ने रविवार को पुष्टि की कि पंत को ओवल में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट से बाहर कर दिया गया है, जो गुरुवार 31 जुलाई से शुरू होने वाला है. बोर्ड ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नजर रखेगी और टीम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है.’ पुरुष चयन समिति ने ऋषभ पंत के प्रतिस्थापन के रूप में नारायण जगदीसन को नामित किया. पंत मौजूदा सीरीज में भारत के लिए सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक रहे हैं, जिसमें इंग्लैंड 2-1 से आगे है. 27 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सात पारियों में 479 रन बनाए हैं. उन्होंने हेडिंग्ले में सीरीज के पहले मैच में दो शतक जड़े थे. यहां तक कि उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की गेंद को रोकने की कोशिश में हाथ पर चोट लगने के बावजूद 74 रनों की पारी खेली.
ये भी पढे…
IND vs ENG: भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कब लगा की वो मैच ड्रा कर सकते हैं, खुद किया खुलासा