ENG vs IND: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स मैनचेस्टर में खेले गए चौथे मैच के दौरान चोटिल हो गए और उन्होंने भारत की दूसरी पारी में कम ही गेंदबाजी की. हालांकि पहली पारी में उन्होंने 141 रन बनाए और कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. अब सबके मन में एक सवाल यह है कि आखिरी टेस्ट मैच में कप्तान खेलेंगे या नहीं. हालांकि इसका जवाब मिल गया है. जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स से यह सवाल पूछा गया तो उन्होंने दर्द को एक भाव बताकर संकेत दिया है कि वह भारत के खिलाफ पांचवां और आखिरी टेस्ट खेलेंगे, हालांकि उन्होंने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव की जरूरत को माना. ENG vs IND injured Ben Stokes play last test or not himself answered this question
चोट के बावजूद 11 ओवर की गेंदबाजी
भारतीय कप्तान शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर के शतकों के बाद चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. चौथे टेस्ट के आखिरी दिन स्टोक्स और उनकी टीम एक घंटा पहले मैच ड्रॉ पर खत्म करना चाहते थे लेकिन भारतीय टीम ने इनकार कर दिया. स्टोक्स ने रविवार को दर्द के बावजूद 11 ओवर डाले. उन्होंने कहा, ‘मेरे नहीं खेलने की संभावना नहीं के बराबर है. मैं हमेशा अपना सब कुछ देने की कोशिश करूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी चोट बदतर नहीं हुई है और उम्मीद है कि जल्दी इससे उबरकर आखिरी टेस्ट खेल सकूंगा. मैंने ऑलराउंडर के तौर पर अपना काम किया है और इस सप्ताह कुछ ज्यादा हो गया.’
A day of hard graft, but we go to the Kia Oval with a 2-1 series lead.
— England Cricket (@englandcricket) July 27, 2025
Day 5 highlights 👇
दर्द बस एक भाव है
स्टोक्स ने कहा, ‘गेंदबाजी करना आसान नहीं है. अभी दर्द है लेकिन मैं कोशिश करता रहूंगा. मैं सभी गेंदबाजों से कहता हूं कि दर्द सिर्फ एक भाव है.’ स्टोक्स ने इस सीरीज में खूब गेंदबाजी की है और अभी तक सर्वाधिक 17 विकेट ले चुके हैं. मैनचेस्टर में उन्होंने पारी में पांच विकेट चटकाने के अलावा शतक भी लगाया था. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड को गुरुवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट में तरोताजा गेंदबाजों की जरूरत होगी. इस वजह से ही टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर जिमी ओवरटन को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ओवरटन आईपीएल में सीएसके के लिए खेल चुके हैं.
भारत भी चोटों से है परेशान
स्टोक्स ने आगे कहा, ‘हमने इतने लंबे समय तक मैदान पर रहकर काफी गेंदबाजी की. सभी थक गए हैं. हम सबका आकलन करेंगे और अगले दो तीन दिन के आराम के बाद फैसला लेंगे. हमें देखना होगा कि कुछ नये गेंदबाजों को शामिल किया जाये लेकिन यह फैसला मैच के पास ही लेंगे.’ इस सीरीज में भारत को भी कई चोटों ने परेशान किया है. नीतीश कुमार रेड्डी और ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं. बुमराह के आखिरी टेस्ट में खेलने पर संदेह है. अर्शदीप सिंह और आकाश दीप भी चोट से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें…
‘दो दिन फील्डिंग और…’ हैडशेक पर बेन स्टोक्स के समर्थन में उतरे केविन पीटरसन
‘फ्रैक्चर ठीक हो जाएगा तो…’ पांचवें टेस्ट से बाहर हुए पंत का पहला रिएक्शन वायरल