24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘जडेजा टेस्ट मैच नहीं जीता सकते’, नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों कहा ऐसा

ENG vs IND: टीम इंडिया के दो ऑलराउंडरों ने मैनचेस्टर टेस्ट में हार की कगार पर पहुंची टीम इंडिया को अपने दम पर बचा लिया. रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी की और नाबाद शतक जड़ मैच को ड्रॉ करा लिया. हालांकि, जडेजा की बेहतरीन पारी के बावजूद पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने उनकी आलोचना की है. सिद्धू का मानना है कि जडेजा टेस्ट मैच नहीं जीता सकते.

ENG vs IND: भारत के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक रवींद्र जडेजा रविवार को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ टीम के संघर्षपूर्ण ड्रॉ के केंद्र में थे. जडेजा ने एक अन्य स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की मदद से टीम को ड्रॉ दिलाने में मदद की. इस ड्रॉ का मतलब है कि भारत के पास सीरीज को भी ड्रॉ कराने का एक आखिरी मौका है. हालांकि, पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू जडेजा की मैच जिताने की क्षमता से प्रभावित नहीं हैं. लॉर्ड्स टेस्ट में भी, जडेजा भारत को जीत के करीब ले गए थे, लेकिन दूसरे छोर पर सभी विकेट गिर जाने के कारण वह हार की लड़ाई में अकेले पड़ गये थे. भारत वह मुकाबला केवल 22 रन से हारा था. Jadeja cannot win test match why did Navjot Singh Sidhu say this

कपिल पाजी से होती है जडेजा की तुलना

ऑलराउंडर जडेजा की तुलना अक्सर भारत के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक महान कपिल देव से की जाती है. पिछले कुछ वर्षों में, जडेजा ने देश के लिए, खासकर सीमित ओवरों के क्रिकेट में, अद्भुत प्रदर्शन किया है, लेकिन सिद्धू को नहीं लगता कि वह कपिल देव जैसे ‘मैच विनर’ हैं. सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘मैंने जडेजा की बहुत तारीफ की है. कपिल देव एक गेंदबाजी ऑलराउंडर थे और उन्होंने विदेशों में भारत के लिए कई टेस्ट मैच जीते, लेकिन जडेजा ने घर से बाहर सहायक भूमिका में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह अपने ओवर तेजी से फेंकते हैं और प्रतिबंधात्मक गेंदबाजी करते हैं, लेकिन वह टेस्ट मैच नहीं जिता पाते हैं और यह पहले टेस्ट से ही स्पष्ट हो गया है.’

कई बार हो चुकी जडेजा की आलोचना

यह पहली बार नहीं है जब जडेजा की उनके खेल के इस पहलू के लिए आलोचना की गई हो. लॉर्ड्स में भारत की 22 रनों से करारी हार के बाद, पूर्व क्रिकेटरों ने 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के रवैये पर सवाल उठाए थे. तीसरे दिन के बाद दोनों टीमें एक-दूसरे के बराबर 387 रन बनाए. लॉर्ड्स का मैदान पिछले चार दिनों से जीवंत था और भारत ने इंग्लैंड को 192 रनों पर ढेर कर दिया. मामूली लक्ष्य का पीछा करने के बावजूद, इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के शानदार स्पेल ने भारत को मैच के पहले दिन 58/4 के स्कोर पर लड़खड़ाने पर मजबूर किया.

लॉर्ड्स टेस्ट में 22 रन से हार गया था भारत

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और आक्रामक बल्लेबाज जोफ्रा आर्चर ने भारत के मध्यक्रम को तहस-नहस कर दिया और मुश्किल में फंसी मेहमान टीम का स्कोर 112/8 पर ला दिया. जडेजा (61*) आखिरी बल्लेबाज थे जो जीत से 81 रन दूर थे. अंत में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने जडेजा का काफी देर तक साथ दिया और जडेजा ने टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. भारत जीत से केवल 22 रन दूर था और एक गेंद पर सिराज ने अपने विकेट गंवा दिए. जडेजा नाबाद रहे और भारत को एक दिल तोड़ने वाली हार का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: ओवल में इतिहास दोहराने को तैयार भारत, खत्म होगा 23 साल का सूखा!

IND vs ENG: ओवल में कैसा है भारत का टेस्ट रिकॉर्ड, कब आखिरी बार जीत हुई नसीब

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel