24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जो रूट ने बनाया कीर्तिमान, दो-दो दिग्गजों को पीछे छोड़ हासिल किया यह स्थान

ENG vs IND: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रूट अब टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने दो दिग्गज खिलाड़ियों राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ दिया है. अब वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रिकी पोंटिंग से कुछ ही रन पीछे हैं. अगर रूट इस पारी में 120 का स्कोर पार कर लेते हैं तो वह पोंटिंग से भी आगे निकल जाएंगे.

ENG vs IND: इंग्लैंड के सीनियर बल्लेबाज जो रूट शुक्रवार को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के पहले सत्र में, रूट ने मोहम्मद सिराज की स्टंप के बाहर की गेंद पर एक रन लेकर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक्स कैलिस को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले उन्होंने पिछले ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर एक और रन लेकर भारतीय दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा था. रूट अब केवल महान सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से पीछे हैं. इंग्लैंड की पहली पारी के 57वें और 58वें ओवर के बीच, रूट ने द्रविड़ और कैलिस को पीछे छोड़ते हुए सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में तीसरा स्थान हासिल कर लिया. Joe Root created a record achieved this position by leaving behind two legends

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन

  • 15921 – सचिन तेंदुलकर
  • 13378 – रिकी पोंटिंग
  • 13290* – जो रूट
  • 13289 – जैक्स कैलिस
  • 13288 – राहुल द्रविड़

रूट ने पारी की शुरुआत 13,259 टेस्ट रनों के साथ की थी. उन्हें कैलिस (13,289) और द्रविड़ (13,288) से आगे निकलने के लिए सिर्फ 30 रनों की जरूरत थी. उन्होंने दोनों कीर्तिमानों को अपने विशेष संयम के साथ पार किया और दिन का अंत 13,290 रन* के साथ किया, जिससे वह केवल रिकी पोंटिंग (13,378) और सर्वकालिक शीर्ष बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (15,921) से पीछे रह गए. अगर रूट इस पारी में 120 से ज्यादा रन बना लेंगे तो वह पोंटिंग से भी आगे निकल जाएंगे. 34 वर्षीय रूट पहले से ही इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. रूट ने इस साल की शुरुआत में 13,000 रन का आंकड़ा छुआ और मैच खेलने के लिहाज से ऐसा करने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए. उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 153 टेस्ट मैचों में हासिल की.

जो रूट का टेस्ट रिकॉर्ड

मैच : 156
पारी : 279
रन : 13,358*
औसत : 50.87
शतक : 38

जो रूट की नजरें पोंटिंग और तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर

रूट की नवीनतम उपलब्धि उन्हें रिकी पोंटिंग के 13,378 के करियर के आंकड़े के करीब ला देती है, जो कि भारत के खिलाफ शेष सीरीज या इस वर्ष के अंत में होने वाली एशेज सीरीज के दौरान आसानी से हासिल किया जा सकता है. हालांकि तेंदुलकर के 15,921 रनों का विशाल रिकॉर्ड अभी भी दूर की कौड़ी लग सकता है. रूट 2,500 से ज्यादा रन पीछे हैं, लेकिन उनकी फार्म और फिटनेस बताती है कि यह बहुत आसान नहीं है. अगर वह अपना मौजूदा प्रदर्शन बरकरार रखते हैं और 2027 तक खेलते हैं, तो रूट इस रिकॉर्ड को कड़ी चुनौती दे सकते हैं.

बेन स्टोक्स ने जमकर की रूट की तारीफ

2000 के दशक के दो दिग्गज खिलाड़ियों – कैलिस और द्रविड़ को पीछे छोड़कर रूट ने टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष खिलाड़ियों में अपनी जगह पक्की कर ली है. दोनों ही खिलाड़ी अपनी लंबी पारी और हर परिस्थिति में ढलने की क्षमता के लिए जाने जाते थे. रूट का अब उनसे आगे निकल जाना, आंकड़ों के हिसाब से न सिर्फ उनके तकनीकी कौशल, बल्कि उनकी मानसिक दृढ़ता और रनों की भूख को भी दर्शाता है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरे दिन के खेल के बाद रूट की जमकर तारीफ की. रूट शतक जड़कर अब भी क्रीज पर जमे हुए हैं. यह उनका 38वां टेस्ट शतक है.

ये भी पढ़ें…

‘अगर टूटा भी है तो…’, जब शास्त्री ने पंत से पूछा- क्या आप खेलोगे; दिया ये जवाब

‘विराट कोहली की मानसिकता अपनाओ, नहीं तो सीरीज गंवाओ’, गिल को मिली कड़ी चेतावनी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel