23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch: फील्डिंग में ब्लंडर, जो रूट को मिला जीवनदान; इस डेब्यूटेंट पर भड़के जडेजा

ENG vs IND: मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज पर गुस्सा हो गए. कंबोज फील्डिंग में एक गलती कर बैठे और खतरनाक जो रूट को जीवनदान मिल गया. रूट उस समय 23 रन बनाकर खेल रहे थे. बाद में रूट ने अपना 38वां टेस्ट शतक पूरा किया और सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामले में दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए.

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रवींद्र जडेजा ने अंशुल कंबोज की फील्डिंग में हुई गलती के बाद उन्हें कड़ी फटकार लगाई. जो रूट ने इस जीवनदान का फायदा उठाया और शतक ठोक दिया. रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने रिकी पोंटिंग को दूसरे नंबर से रिप्लेस कर दिया है. अब रूट केवल महान सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं. रूट जड़ की तरह क्रीज पर जमे हुए रहे और अपनी टीम को 400 के पार पहुंचा दिया. भारतीय गेंदबाजों को खेलने में रूट को कोई परेशानी नहीं हो रही थी. जिस समय रूट को जीवनदान मिला, उस समय वह केवल 23 रन बनाकर खेल रहे थे. Joe Root gets lifeline due to fielding blunder Jadeja angry at this debutant

अंशुल कंबोज ने दिखाई नादानी

इंग्लैंड की पहली पारी के 54वें ओवर में रूट ने मोहम्मद सिराज की एक गेंद को गली की ओर खेल दिया. गली में खड़े फील्डर जडेजा ने गेंद को पकड़ा और थ्रो स्टंप्स पर मारने की कोशिश की. जब थ्रो स्टंप्स के पार गया, तब जो रूट क्रीज के पास नहीं थे, लेकिन दुर्भाग्य से भारत का कोई भी फील्डर उस समय स्टंप्स के पास मौजूद नहीं था. मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे कंबोज ने थ्रो को पकड़ा, लेकिन जडेजा इस बात से नाखुश थे कि डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी स्टंप्स के पास अपनी जगह पर नहीं था और उनकी नाराजगी साफ दिख रही थी.

रूट शुक्रवार को मिले इस जीवनदान के बाद टेस्ट रन बनाने वालों की सर्वकालिक सूची में राहुल द्रविड़ और जैक्स कैलिस को पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंचे. इसके बाद भी रूट का बल्ला नहीं रुका और उन्होंने पोंटिंग को भी पछाड़ दिया. रूट की इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ सीरीज के चौथे मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रही घरेलू टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में तीसरे दिन लंच तक 332-2 रन बना लिए थे, जो भारत के पहली पारी के 358 रन से केवल 26 रन पीछे थे.

इंग्लैंड बड़े स्कोर की ओर

लंच के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने ओली पोप और हैरी ब्रूक्स के रूप में भारत को दो सफलता जरूर दिलाई, लेकिन उसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने रूट के साथ बड़ी साझेदारी कर टीम के स्कोर को 450 के पार पहुंचा दिया. अपना 157वां टेस्ट खेल रहे रूट ने अपना 38वां टेस्ट शतक जड़ा. वैसे भी रन बनाने के मामले में वह इंग्लैंड के बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं. इंग्लैंड ने दूसरे दिन जैक क्रॉली और बेन डकेट के बीच 32 ओवरों में 166 रनों की तूफानी साझेदारी के बाद 2-225 रनों से आगे खेलना शुरू किया. पहले दिन पोप 20 और रूट 11 रन बनाकर नाबाद थे.

ये भी पढ़ें…

‘अगर टूटा भी है तो…’, जब शास्त्री ने पंत से पूछा- क्या आप खेलोगे; दिया ये जवाब

‘विराट कोहली की मानसिकता अपनाओ, नहीं तो सीरीज गंवाओ’, गिल को मिली कड़ी चेतावनी

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel