ENG vs IND: ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस ने गुरुवार से शुरू हो रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से पहले भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ हुई तीखी बहस को ज्यादा तवज्जो नहीं दी. मंगलवार को भारत के अभ्यास सत्र के दौरान, गंभीर को फोर्टिस के साथ बहस करते देखा गया, जिसे शांत करने के लिए भारत के सहायक कोच सीतांशु कोटक को हस्तक्षेप करना पड़ा. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर से बहस के बाद मैदान से अपने कमरे की ओर जाते हुए ओवल के क्यूरेटर फोर्टिस ने कहा, ‘यह एक बड़ा मैच है, और वह (गंभीर) थोड़ा संवेदनशील हैं.’ लेकिन जब भारतीय पत्रकारों के एक समूह ने उनसे कैमरे पर इसकी पुष्टि करने के लिए कहा, तो उन्होंने इससे इनकार कर दिया. Oval curator break silence on argument with Gautam Gambhir reason is this
फोर्टिस ने कुछ भी बताने से किया इनकार
फोर्टिस ने पत्रकारों से कहा, ‘नहीं, मैं कुछ नहीं कहना चाहता. काफी बड़ा मैच आने वाला है, है ना?’ कवरेज कर रहे पत्रकारों ने फोर्टिस से कुछ जानने की पूरी कोशिश की, लेकिन ओवल के मुख्य क्यूरेटर ने अपना रुख नहीं बदला. उन्होंने कहा, ‘उनसे खुश होना या न होना मेरा काम नहीं है.’ फोर्टिस ने यह भी कहा कि वह गौतम गंभीर से पहले कभी नहीं मिले हैं और उनके गुस्से पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उन्होंने कहा, ‘मैं उनके बारे में नहीं जानता. मैं उनसे पहले कभी नहीं मिला. मुझे नहीं पता, वह जरूर यहां खेले होंगे. आपने देखा होगा कि आज सुबह वह कैसे थे.’
🚨BREAKING: The Oval Ground Staff, Lee Fortis tries to play down the spat and says,”Gambhir is a touchy guy.”@debasissen @ThumsUpOfficial #ENGvsIND #GautamGambhir pic.twitter.com/pFMif7SIUH
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) July 29, 2025
बहस का वीडियो हुआ वायरल
जब पत्रकारों ने फोर्टिस से पूछा कि इस बहस का कारण क्या था, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मुझे नहीं पता. आपको इसके बारे में उनसे पूछना होगा.’ दोनों के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, यह असहमति अभ्यास पिचों की स्थिति या इस्तेमाल को लेकर हुई, हालांकि इसकी असली वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है. कुछ लोगों ने बताया कि फोर्टिस ने गंभीर से संपर्क किया और किसी बात का जिक्र करते हुए उनसे कहा, ‘मुझे इसकी रिपोर्ट करनी होगी.’ गंभीर, नाराज होते हुए तुरंत बोले, ‘तुम जाकर जो भी रिपोर्ट करना चाहते हो, रिपोर्ट करो.’
गंभीर ने क्यूरेटर को खूब सुनाई खरी-खोटी
इसके बाद जो हुआ वह और भी तनावपूर्ण हो गया, जिसमें गंभीर ने ग्राउंड स्टाफ की ओर इशारा करते हुए जोर देकर कहा, ‘तुम हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना है. तुम सिर्फ ग्राउंड स्टाफ में से एक हो, इससे ज्यादा कुछ नहीं.’ बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को शांत किया. उन्होंने फोर्टिस को एक तरफ खींचकर उन्हें आश्वासन दिया, ‘हम कुछ भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.’ बहस के कारणों का पता नहीं चला है, हालांकि, ऐसा प्रतीत होता है कि यह सीरीज के महत्वपूर्ण मैच से पहले अभ्यास पिचों की उपलब्धता और परिस्थितियों को लेकर था. ओवल गुरुवार से शुरू होने वाले पांचवें टेस्ट की मेजबानी करेगा.
ये भी पढ़ें…
‘…तुम केवल एक ग्राउंड स्टाफ हो’, कोच गौतम गंभीर ने ओवल के पिच क्यूरेटर को सुनाई खरी-खोटी
‘जडेजा टेस्ट मैच नहीं जीता सकते’, नवजोत सिंह सिद्धू ने क्यों कहा ऐसा