27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़ी चोट के बावजूद बल्लेबाजी करने उतरे पंत, लंगड़ाते हुए मैदान पर आए तो हुआ कुछ ऐसा

ENG vs IND: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत गंभीर चोट के बावजूद चौथे टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने मैदान पर आए. उनके इस जज्बे को स्टेडियम में बैठे हरेक फैंस ने सलाम किया. वह आए तो तालियों से स्टेडियम गुंज उठा और लोग अपनी जगह पर खड़े हो गए. पंत ने दूसरे दिन अपना अर्धशतक पूरा किया और 54 रन बनाकर आउट हुए. पंत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.

ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को बड़ी चोट लगने के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में उनके दाहिने पैर में गेंद लग गई थी, जिसके बाद पंत मुकाबले के पहले दिन 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. चोट के बाद पंत का पैर सूज गया था और चोट से खून रिसता हुआ दिखाई दे रहा था. पंत काफी दर्द में दिखे थे. गुरुवार को मैदान पर पहुंचने पर उन्होंने अपने घायल पैर को सहारा देने के लिए मून बूट (एक सुरक्षात्मक ऑर्थोपेडिक बूट) भी पहना था. Pant came to bat despite a major injury something like this happened

शार्दुल के आउट होते ही क्रीज पर आए पंत

इससे ठीक कुछ मिनट पहले बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी थी कि वह बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे और विकेटकीपर की भूमिका ध्रुव जुरेल निभाएंगे. शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद जब पंत बल्लेबाजी के लिए उतरे तो दर्शकों ने जयकारे लगाए. शार्दुल ने मैदान छोड़ने से पहले पंत के आने का इंतजार किया और बाहर जाने से पहले उनके जज्बे लिए उनका सिर थपथपाया. बीसीसीआई ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘ऋषभ पंत, जिन्हें मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन दाहिने पैर में चोट लगी थी, मैच के बाकी मैचों में विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. ध्रुव जुरेल विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे.’

विज्ञप्ति में आगे कहा गया, ‘अपनी चोट के बावजूद ऋषभ पंत दूसरे दिन टीम से जुड़ गए हैं और टीम की जरूरत के अनुसार बल्लेबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ इससे पहले पीटीआई की एक रिपोर्ट में पंत की चोट के बाद गंभीर अपडेट दिया गया था. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘उनकी (पंत की) मेटाटार्सल हड्डियां (टखने और पैर के अंगूठे के बीच स्थित पांच लंबी हड्डियों का समूह) टूटी हुई लगती हैं। यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लग रहा है.’ भारत इस सीरीज में लगातार खिलाड़ियों की चोट की वजह से परेशानी में है.

चोट से परेशान है भारतीय खेमा

घुटने की समस्या के कारण टीम इंडिया पहले ही ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को खो चुका है, जबकि तेज गेंदबाज आकाश दीप कमर में दर्द और अर्शदीप सिंह उंगली की चोट के कारण मौजूदा मैच से बाहर हैं. पंत की चोट से टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं जो अभी 1-2 से पीछे चल रही है. हाल ही में नॉटिंघमशायर के लिए दो काउंटी मैच खेलने वाले ईशान किशन इस टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस का सामना करने वाली भारत ए टीम का भी हिस्सा थे. उनके पंत की जगह लेने की उम्मीद है. वैसे देखा जाए तो टीम प्रबंधन केएल राहुल को विकेटकीपिंग करने के लिए भी कह सकता है, लेकिन उन्होंने 2023-24 सत्र में दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से यह भूमिका नहीं निभाई है.

ये भी पढ़ें…

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट पर सस्पेंस खत्म, BCCI ने एशिया कप पर दिया बड़ा अपडेट

अगले साल टीम इंडिया फिर करेगी इंग्लैंड का दौरा, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel