23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंत ने दिला दी अनिल कुंबले की याद, मांजरेकर ने सुनाया 23 साल पुराना किस्सा

ENG vs IND: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उंगली में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी कर सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने 2002 की उस घटना की याद दिला दी, जब अनिल कुंबले टूटे जबड़े के साथ मैदान पर उतरे थे और वेस्टइंडीज के महान ब्रायन लारा को आउट किया था. पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने उस घटना को याद किया और कहा कि पंत के जज्बे को कम से कम 50 साल तक याद रखा जाएगा.

ENG vs IND: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत का पैर में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरना 2002 में अनिल कुंबले का टूटे जबड़े के साथ गेंदबाजी करते हुए ब्रायन लारा को आउट करने की तरह याद रखा जाएगा. यह भारतीय उप-कप्तान की टीम के प्रति प्रतिबद्धता और बहादुरी का प्रमाण है. पंत इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने के प्रयास में 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. स्कैन से पता चला कि उनके दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया है. दूसरे दिन वह क्रीज पर वापस लौटे और दर्द के बावजूद खेलते हुए उन्होंने अर्धशतक बनाया और दो साझेदारियों में भी योगदान दिया. Rishabh Pant reminded Anil Kumble Manjrekar narrated 23 year old story

50 साल तक रखा जाएगा याद

मांजरेकर ने ‘जियो हॉटस्टार’ से कहा, ‘जब आप इस तरह की चीजें करते हैं जैसे अनिल कुंबले का जबड़े पर पट्टी बांधकर गेंदबाजी करना तो ये इतिहास के वो पल होते हैं जिन्हें आप 50 साल बाद भी याद रखेंगे. यह दर्शाता है कि वह भारत के लिए खेलने को कितने प्रतिबद्ध हैं.’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास बात होती है, खासकर जब यह इंग्लैंड में खेला जा रहा हो. एक क्रिकेटर के तौर पर आपके ऊपर कितना ध्यान होता है. यहीं वह अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहते हैं. अगर आपको हैरानी हो रही है कि उन्होंने सफेद गेंद के क्रिकेट में वैसा प्रभाव क्यों नहीं डाला तो शायद यही वजह है. क्योंकि पंत किसी भी अन्य प्रारूप से ज्यादा टेस्ट क्रिकेट पर अपनी छाप छोड़ना चाहते हैं.’

मैदान पर उतरने का फैसला पंत का

मांजरेकर को लगता है कि मैदान पर जाकर बल्लेबाजी करना पूरी तरह से पंत का फैसला था. उन्होंने कहा, ‘जब हमने ऋषभ पंत को गौतम गंभीर के साथ बातचीत करते देखा तो वह सफेद कपड़ों में थे. हमें लगा कि शायद वह पारी के अंत में बल्लेबाजी करने आएंगे. किसने सोचा था कि वह अगला विकेट गिरने के बाद मैदान पर उतरेंगे?.’ मांजरेकर ने कहा, ‘वह चोटिल हैं लेकिन इस खिलाड़ी को नजरअंदाज मत कीजिए. अगर किसी दिन उसे बताया जाए कि वह अपने पैर नहीं हिला सकता तो भी उसके हाथ-आंख का समन्वय इतना शानदार है कि वह फिर भी हावी हो जाएगा. इसलिए इंग्लैंड को चिंता होगी कि पंत वापस आ गया है. हालांकि वह साफ तौर पर दर्द में दिख रहा था. यह पूरी तरह पंत का फैसला है. उसने तय किया मैं मैदान पर जाऊंगा.’

जुरेल करेंगे विकेटकीपिंग

मांजरेकर को लगता है कि पंत का यह जज्बा, 2002 में अनिल कुंबले के जज्बे के ही समान है. उस समय कुंबले को वेस्टइंडीज के खिलाफ जबड़े में चोट लगी थी, उनका जबड़ा फ्रैक्चर हो गया था, लेकिन उन्होंने गेंदबाजी करने का फैसला किया और ब्रायन लारा जैसे बड़े बल्लेबाज का विकेट चटकाया. पंत जब दुबारा बल्लेबाजी के लिए आए तो उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम के 358 रन बनाने में बड़ा योगदान दिया. बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि पंत विकेटकीपिंग नहीं करेंगे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल यह जिम्मेदारी निभाएंगे. भारत के पास केएल राहुल के रूप में भी एक विकेटकीपर विकल्प मौजूद है.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: धोनी को पीछे छोड़ यह खिलाड़ी बना SENA देशों में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाला विकेटकीपर खिलाड़ी

‘शाबाश ऋषभ, लंबे समय तक याद रखा जाएगा’, पंत को मिली क्रिकेट के ‘भगवान’ से तारीफ

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel