ENG vs IND: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज द ओवल में इंग्लैंड पर भारत की 6 रनों से जीत के नायक रहे. उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट चटकाकर अंग्रेजों के अरमानों पर पानी फेर दिया. भारत की इस जीत का मतलब है कि यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ हो गई. पांचवें टेस्ट मैच के चौथे दिन एक घटना ने मोहम्मद सिराज को भारतीय फैंस ने नजरों में विलेन बना दिया था. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैरी ब्रूक का एक आसान कैच पकड़ने में बड़ी गलती कर दी और इंग्लैंड को छह रन का फायदा हो गया. दूसरी पारी में ताबड़तोड़ शतक जड़ने वाले ब्रूक उस समय 19 रन पर खेल रहे थे, जब सिराज के हाथों उनको जीवनदान मिला. Siraj became a hero from a villain overnight snatched victory from jaws of England
ब्रूक के कैच पर सिराज ने क्या कहा
मैच के बाद सिराज ने भी उस घटना का जिक्र किया और कहा, ‘जब मैने गेंद लपकी तो लगा नहीं था कि सीमारेखा को छू लूंगा. यह मैच पलटने वाला पल था. ब्रूक टी20 अंदाज में बल्लेबाजी कर रहा था. हम मैच में पीछे थे लेकिन अल्लाह का शुक्र है. मुझे लगा था कि मैच हाथ से निकल गया.’ अपनी इस गलती को हालांकि सिराज ने ही सुधारा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. ब्रूक ने 98 गेंद पर 111 रन बना लिए थे. सिराज ने आकाशदीप की गेंद पर ब्रूक का कैच लपका और यह भारत के लिए बड़ा ब्रेकथ्रू था.
Absolutely 𝗡𝗼 𝗣𝗿𝗲𝘀𝘀𝘂𝗿𝗲 taken by Siraj to make this video! 😎#TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/qeX2Xl0AQY
— BCCI (@BCCI) August 4, 2025
सिराज चौथे दिन तक केवल दो ही विकेट चटका पाए थे. दूसरी ओर इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मैच पर पकड़ मजबूत कर ली थी. मेजबान टीम के चार विकेट हाथ में थे और उसे जीत के लिए केवल 35 रनों की जरूरत थी. टीम के एक विशेषज्ञ बल्लेबाज जेमी स्मिथ क्रीज पर मौजूद थे. अब भारतीय फैंस के नजर में सिराज सबसे बड़े खलनायक बन गए थे, लोक जमकर इस तेज गेंदबाज की आलोचना कर रहे थे. पूरी रात सिराज को इस बात का मलाल जरूर रहा होगा. हालांकि सिराज ने हार नहीं मानी और आखिरी दिन जबरदस्त वापसी करते हुए तीन विकेट चटकाए.
सिराज के शब्दकोश में असंभव शब्द नहीं
सिराज के शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है और उन्हें हमेशा से यकीन था कि वह आखिरी टेस्ट में किसी भी स्थिति से भारत को जीत दिला सकते हैं. आखिरी चार में से तीन बल्लेबाजों को सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखाया और 374 के लक्ष्य के जवाब में 350 से ज्यादा रन बना चुकी इंग्लैंड को उसकी ही धरती पर रन के लिए तरसा दिया. आखिरी 20 रन मेजबान इंग्लैंड के लिए किसी पहाड़ से कम नहीं थे. सिराज की इस धाकड़ बल्लेबाजी ने उन्हें रातों-रात फैंस की नजरों में हीरो बना दिया. वह इस मैच के सबसे बड़े सितारे बनें. भारतीय फैंस अपनी पसंदीदा टीम की इस ऐतिहासिक जीत को लंबे समय तक याद रखेंगे.
ये भी पढ़ें…
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…