ENG vs IND: ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के आउट होने पर हंगामा खड़ा हो गया. गुरुवार को पहले सत्र में हैरी ब्रूक ने जडेजा का एक विवादित कैच पकड़ा और जडेजा आउट करार दिए गए. इस कैच के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी. क्रीज पर लगातार मजबूत दिख रहे जडेजा 40 गेंदों पर 20 रन बनाकर 85वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए. ब्रूक ने नीचे की ओर और दाईं ओर डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया, जो भारतीय पारी के लिहाज से बेहद अहम विकेट था. टीम पहले से ही ऋषभ पंत की चोट से जूझ रही थी. uproar when Jadeja out fans vented their anger on Harry Brook replay showed something else
जडेजा ने नहीं किया डीआरएस का इस्तेमाल
हालांकि, मैदानी अंपायरों को जडेजा को आउट देने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई और उन्होंने इस फैसले को तीसरे अंपायर के पास नहीं भेजा, फिर भी कई दर्शकों ने इस कैच की वैधता पर सवाल उठाए. कई प्रशंसकों ने रीप्ले के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, जिनमें दिख रहा था कि जब ब्रूक कैच करने की कोशिश कर रहे थे, तब गेंद टर्फ से टकरा रही थी. टेलीविजन रेफरल की कमी ने इंटरनेट पर बहस का एक नया दौर शुरू कर दिया है. यह विवाद भारत को पहले दिन एक और बड़े झटके के बाद सामने आया है, जब ऋषभ पंत पैर की उंगली में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.
The @imjadeja catch by Harry Brook had clearly touched the ground
— Vivek J (@Vivekrvcse) July 24, 2025
Jadeja stood his ground as he too saw it.
Why would he give way? #INDvsENG#ECB pic.twitter.com/23Fqnj4SEB
Was Harry Brook's catch fair? Some camera angles don’t clearly confirm it. #AskStar
— Himanshu Tanwar (@Tanwar210507) July 24, 2025
Harry Brook grounded that Jadeja catch. Why is there no replay yet? #ENGvIND
— Cricket in 60fps (@cricketscape) July 24, 2025
पंत ने अच्छी शुरुआत की थी और अच्छी लय में दिख रहे थे, दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए. हालांकि दूसरे दिन बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया कि पंत जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन विकेटकीपिंग ध्रुव जुरेल करेंगे. शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद पंत मैदान पर आए और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत को साफ तौर पर दर्द में देखा जा सकता था. उनके इस जज्बे को मैदान में मौजूद दर्शकों से काफी सराहना मिली और सभी ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई.
चोटिल होने के बावजूद पंत ने की बल्लेबाजी
पंत की जुझारू पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में दूसरे दिन 358 रन बनाए. भारत की ओर से पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने भी अर्धशतक जड़े. शार्दुल ठाकुर ने महत्वपूर्ण 41 रनों की पारी खेली. वॉशिंगटन सुंदर ने भी 27 रन बनाए और 90 गेंद का सामना किया. भारत अब इंग्लैंड को पहली पारी में छोटे स्कोर पर समेटने का प्रयास करेगा, क्योंकि यह मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से पिछड़ गया है और सीरीज में बने रहने के लिए उसे जीत की जरूरत है.
ये भी पढ़ें…
भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट पर सस्पेंस खत्म, BCCI ने एशिया कप पर दिया बड़ा अपडेट
अगले साल टीम इंडिया फिर करेगी इंग्लैंड का दौरा, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल