23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जडेजा के आउट होने पर मचा हंगामा, फैंस ने हैरी ब्रूक पर निकाला गुस्सा; रिप्ले में दिखा कुछ और

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया को बड़ा झटका उस समय लगा, जब स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा 20 के स्कोर पर कैच आउट हो गए. हालांकि, मामला इतना ही नहीं था, इंटरनेट पर फैंस हैरी ब्रूक के कैच पर सवाल उठा रहे हैं. फैंस का मानना है कि जडेजा का कैच क्लियर कैच नहीं था और गेंद जमीन से टकराई थी. रिप्ले के स्क्रीनशॉट शेयर किए जा रहे हैं. सवाल यह भी उठ रहा है कि अंपायर ने रिप्ले क्यों नहीं देखा.

ENG vs IND: ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के आउट होने पर हंगामा खड़ा हो गया. गुरुवार को पहले सत्र में हैरी ब्रूक ने जडेजा का एक विवादित कैच पकड़ा और जडेजा आउट करार दिए गए. इस कैच के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी. क्रीज पर लगातार मजबूत दिख रहे जडेजा 40 गेंदों पर 20 रन बनाकर 85वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए. ब्रूक ने नीचे की ओर और दाईं ओर डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया, जो भारतीय पारी के लिहाज से बेहद अहम विकेट था. टीम पहले से ही ऋषभ पंत की चोट से जूझ रही थी. uproar when Jadeja out fans vented their anger on Harry Brook replay showed something else

जडेजा ने नहीं किया डीआरएस का इस्तेमाल

हालांकि, मैदानी अंपायरों को जडेजा को आउट देने में कोई हिचकिचाहट नहीं हुई और उन्होंने इस फैसले को तीसरे अंपायर के पास नहीं भेजा, फिर भी कई दर्शकों ने इस कैच की वैधता पर सवाल उठाए. कई प्रशंसकों ने रीप्ले के स्क्रीनशॉट पोस्ट किए, जिनमें दिख रहा था कि जब ब्रूक कैच करने की कोशिश कर रहे थे, तब गेंद टर्फ से टकरा रही थी. टेलीविजन रेफरल की कमी ने इंटरनेट पर बहस का एक नया दौर शुरू कर दिया है. यह विवाद भारत को पहले दिन एक और बड़े झटके के बाद सामने आया है, जब ऋषभ पंत पैर की उंगली में चोट लगने के बाद रिटायर्ड हर्ट हो गए थे.

पंत ने अच्छी शुरुआत की थी और अच्छी लय में दिख रहे थे, दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर चले गए. हालांकि दूसरे दिन बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया कि पंत जरूरत पड़ने पर बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन विकेटकीपिंग ध्रुव जुरेल करेंगे. शार्दुल ठाकुर के आउट होने के बाद पंत मैदान पर आए और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया. पंत को साफ तौर पर दर्द में देखा जा सकता था. उनके इस जज्बे को मैदान में मौजूद दर्शकों से काफी सराहना मिली और सभी ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाई.

चोटिल होने के बावजूद पंत ने की बल्लेबाजी

पंत की जुझारू पारी के दम पर भारत ने पहली पारी में दूसरे दिन 358 रन बनाए. भारत की ओर से पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने भी अर्धशतक जड़े. शार्दुल ठाकुर ने महत्वपूर्ण 41 रनों की पारी खेली. वॉशिंगटन सुंदर ने भी 27 रन बनाए और 90 गेंद का सामना किया. भारत अब इंग्लैंड को पहली पारी में छोटे स्कोर पर समेटने का प्रयास करेगा, क्योंकि यह मैच भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से पिछड़ गया है और सीरीज में बने रहने के लिए उसे जीत की जरूरत है.

ये भी पढ़ें…

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट पर सस्पेंस खत्म, BCCI ने एशिया कप पर दिया बड़ा अपडेट

अगले साल टीम इंडिया फिर करेगी इंग्लैंड का दौरा, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel