24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘एक दो बार नाकाम और…’, बेटे के कारनामे के बाद वॉशिंगटन सुंदर के पिता का अगरकर पर आरोप

ENG vs IND: भारत के युवा ऑलराउंडर वॉशिगटन सुंदर ने मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जड़ खूब सुर्खियां बटोरीं. उनका पहला टेस्ट शतक इस मामले में भी खास है, क्योंकि इन नाबाद शतक ने भारत को हारने से बचा लिया और मैच ड्रॉ रहा. सुंदर के इस प्रदर्शन से उनके पिता एम सुंदर काफी खुश है. हालांकि, उनके पिता ने बीसीसीआई चयनकर्ताओं पर एक गंभीर आरोप लगा दिया है. उनका मानना है कि उनके बेटे के प्रदर्शन को नजरअंदाज किया जाता है और उन्हें पर्याप्त मौके नहीं मिलते.

ENG vs IND: टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का टेस्ट क्रिकेट में अनुभव काफी लंबा नहीं है, फिर भी इस खिलाड़ी ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया. रवींद्र जडेजा के साथ उन्होंने शतक जड़ा और टीम को हार के मुंह से बाहर खींच लाया. मैच ड्रॉ रहा. सुंदर ने भारत के लिए सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले हैं. बल्ले से उनका औसत 44.86 का है, जबकि गेंद से उन्होंने 32 विकेट लिए हैं, जिसमें पिछले साल सात विकेट भी शामिल हैं. मैनचेस्टर में इस बल्लेबाज ने करियर का पहला शतक जड़ा. हालांकि इसके बावजूद सुंदर के पिता ने चयनकताओं के अध्यक्ष अगरकर और टीम प्रबंधन पर हमला बोला है. Washington Sundar father accuses Agarkar after his son feat

चयनकर्ताओं पर सुंदर के पिता का आरोप

वाशिंगटन सुंदर के पिता एम सुंदर का मानना है कि चयनकर्ताओं ने उनके बेटे के साथ बहुत बुरा व्यवहार किया है, क्योंकि उसके प्रदर्शन को लगातार नजरअंदाज किया जाता है और उसे खेल के तीनों प्रारूपों में अभी तक नियमित रूप से खेलने का मौका नहीं मिला है. इस युवा खिलाड़ी के पिता का मानना है कि बाकी सभी खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनके बेटे के साथ ऐसा व्यवहार नहीं हो रहा है. सुंदर हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाए थे. हालांकि, टीम प्रबंधन ने उन्हें बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से टीम में शामिल कर लिया था.

वॉशिंगटन को नहीं मिलते ज्यादा मौके

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, एम सुंदर ने कहा, ‘वॉशिंगटन लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. हालांकि, लोग उसके प्रदर्शन को नजरअंदाज कर देते हैं और भूल जाते हैं. दूसरे खिलाड़ियों को नियमित मौके मिलते हैं, सिर्फ मेरे बेटे को नहीं मिलते.’ उन्होंने कहा, ‘वाशिंगटन को लगातार पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए, जैसा उन्होंने चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में किया था और उन्हें लगातार पांच से दस मौके मिलने चाहिए. हैरानी की बात है कि मेरे बेटे को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए नहीं चुना गया. चयनकर्ताओं को उसके प्रदर्शन पर नजर रखनी चाहिए.’

सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में चटकाए 4 विकेट

सुंदर ने लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी चार विकेट लिए, जहां उन्होंने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. सुंदर के पिता का मानना है कि सुंदर को एक-दो बार नाकाम होने पर ही टीम से बाहर कर दिया जाता है, जबकि दूसरे क्रिकेटरों के साथ ऐसा नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे को एक-दो मैच में फेल होने पर ही टीम से बाहर कर दिया जाता है. यह सही नहीं है. वॉशिंगटन ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में टर्निंग पिच पर नाबाद 85 रन और उसी साल अहमदाबाद में उसी टीम के खिलाफ 96* रन बनाए थे. अगर उन दो पारियों में शतक भी बन जाते, तब भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाता. क्या किसी अन्य भारतीय क्रिकेटर के लिए इस तरह का रवैया अपनाया गया है? इन सबके बाद वह बहुत मजबूत हो गए हैं और इसका नतीजा यह है कि लोग अब उनका प्रदर्शन देख रहे हैं.’

ये भी पढ़ें…

‘इंग्लैंड फिर 4 साल के लिए जोफ्रा आर्चर को खो देगा’, पूर्व स्टार ने दी बड़ी चेतावनी

‘बिल्कुल धोनी की तरह…’, ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख की इस खूबी को कोच श्रीनाथ ने पहचाना

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel