23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘शाबाश ऋषभ, लंबे समय तक याद रखा जाएगा’, पंत को मिली क्रिकेट के ‘भगवान’ से तारीफ

ENG vs IND: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के दूसरे दिन गजब का जज्बा दिखाया. उन्होंने पैक की उंगली में फ्रैक्चर के बावजूद दूसरे दिन बल्लेबाजी की और टीम के लिए अर्धशतक भी जड़ा. वह लंगड़ाते हुए मैदान पर काफी देर तक डटे रहे. उनके इस जज्बे के लिए महान सचिन तेंदुलकर ने उनकी जमकर तारीफ की है. सचिन ने कहा कि पंत की इस पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा.

ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम की सीढ़ियों से लंगड़ाते हुए ऋषभ पंत का उतरना एक ऐसा नजारा था जिसने सभी को भावुक कर दिया. सोमवार को उनके दाहिने पैर की उंगली में चोट लगने के लगभग 24 घंटे बाद, बीसीसीआई ने पुष्टि की कि पंत के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है. हालांकि, इस बड़ी चोट के बावजूद पंत ने टीम की जरूरत के हिसाब से बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जब दूसरे दिन खेल फिर से शुरू हुआ, तो किसी ने भी कल्पना नहीं की होगी कि पंत मैदान पर उतरेंगे, चाहे भारत कितनी भी मुश्किल स्थिति में क्यों न हो, लेकिन हुआ इसका उल्टा, पंत बल्लेबाजी के लिए मैदान उतरे और अपना अर्धशतक भी पूरा किया. Well done Rishabh Pant gets praise from God of cricket Sachin Tendulkar

पंत की हो रही जमकर तारीफ

जब शार्दुल ठाकुर 88 गेंदों पर 41 रन बनाकर स्लिप में कैच आउट हुए, तो मैनचेस्टर के प्रशंसक खुशी से झूम उठे. वह इसलिए नहीं कि कोई भारतीय विकेट गिरा था, बल्कि इसलिए कि पंत लंगड़ाते हुए सीढ़ियां उतर रहे थे और बल्लेबाजी के लिए एकदम तैयार थे. सच कहा जाए तो सीरीज दांव पर है और छह विकेट गिर चुके थे, इसलिए भारत को पंत की जरूरत थी. पंत ने टीम की मदद की और दुबारा बल्लेबाजी के लिए आने के बाद अर्धशतक जड़ दिया. पंत के इस जज्बे को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले महान सचिन तेंदुलकर ने सराहा और इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया.

मास्टर ब्लास्टर ने एक्स पर लिखा, ‘लचीलापन दर्द के बावजूद खेलना और उससे उबरना है. ऋषभ पंत ने चोट के बावजूद वापसी करके और इस तरह का प्रदर्शन करके जबरदस्त जज्बा दिखाया. उनका अर्धशतक देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए जरूरी धैर्य और दृढ़ संकल्प की एक जबरदस्त याद दिलाता है. एक बहादुरी भरा प्रयास, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. शाबाश ऋषभ.’ मास्टर ब्लास्टर अकेले ऐसे भारतीय नहीं थे जो पंत के जज्बे से प्रभावित हुए. लखनऊ सुपर जायंट्स के उनके बॉस, संजीव गोयनका ने अपने संदेश में पंत को सलाम किया. उन्होंने लिखा, ‘सिर्फ प्रतिभा नहीं. यह चरित्र है. सलाम.’

कार्तिक बोले, मैं हैरान हूं

कई विदेशी पूर्व क्रिकेटरों ने भी पंत के इस जज्बे को सलाम किया. स्टुअर्ट ब्रॉड ने कहा, ‘हमें समझ नहीं आ रहा कि पंत क्या करने वाले हैं.’ रिकी पोंटिंग अपनी पूरी मजाकिया अंदाज में कह रहे थे, ‘कौन कहता है कि आपको अपने पैरों का इस्तेमाल करना चाहिए.’ माइकल एथरटन ने कहा, ‘इन परिस्थितियों में यह सबसे शानदार अर्धशतक है.’ हैरान दिनेश कार्तिक ने कहा, ‘मैं हैरान हूं कि वह मैदान पर हैं.’ इतिहास पंत के इस अद्भुत साहस को हमेशा याद रखेगा. दर्द निवारक दवाइयां खाने और चोटिल उंगली में इंजेक्शन लगवाने के बाद, पंत ने बल्लेबाजी की.

ये भी पढ़ें…

भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट पर सस्पेंस खत्म, BCCI ने एशिया कप पर दिया बड़ा अपडेट

अगले साल टीम इंडिया फिर करेगी इंग्लैंड का दौरा, BCCI ने जारी किया पूरा शेड्यूल

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel