24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘कौन है कोहली, कौन है रोहित, गिल ने 269 रन बनाए, तो सबने यही सोचा’, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान का कटाक्ष

ENG vs IND: भारत के युवा टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अपने पहले ही सीरीज में सवालों के घेरे में हैं. पांच मैचों की सीरीज में भारत 1-2 से पिछड़ गया है. चौथे टेस्ट में भी इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है. दूसरे टेस्ट में जब गिल ने 269 रनों की पारी खेली तो सभी को लगा कि नई टीम को रोहित शर्मा और विराट कोहली के नहीं होने से होई खास फर्क नहीं पड़ेगा. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी गिल की कप्तानी पर सवाल उठाए हैं.

ENG vs IND: भारतीय कप्तान के रूप में शुभमन गिल की पहली सीरीज तेजी से अग्निपरीक्षा में बदलती जा रही है, क्योंकि उनके मैदानी फैसलों की आलोचना बढ़ रही है. गिल ने बल्ले से सीरीज की शानदार शुरुआत की और अपनी पहली चार पारियों में दो शतक और एक दोहरा शतक जड़ा, लेकिन पिछले दो मैचों में बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में उनका प्रदर्शन सवालों के घेरे में है. खासकर चौथे टेस्ट में, जहां गेंदबाजी रोटेशन को लेकर उनके फैसलों की कई पूर्व क्रिकेटरों ने आलोचना की. एक बड़ा विवाद वाशिंगटन सुंदर के साथ उनके व्यवहार को लेकर रहा है, जिन्हें उन परिस्थितियों के बावजूद कम इस्तेमाल किया गया जो स्पष्ट रूप से उन्हें जल्दी मैदान में उतारने के लिए जरूरी थीं. Who is Kohli who is Rohit everyone thought same when Gill scored 269 runs

सुंदर को देरी से लाने पर गिल की हो रही आलोचना

एक ऐसे टेस्ट में जहां स्पिन की अहम भूमिका थी, सुंदर को 60वें ओवर तक आक्रमण पर नहीं उतारा गया, जबकि लॉर्ड्स टेस्ट में इस स्पिन-गेंदबाज ऑलराउंडर ने दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए थे. गिल की कड़ी आलोचनाओं के बीच, पूर्व इंग्लिश कप्तान नासिर हुसैन ने युवा कप्तान को कुछ सलाह दी. नासिर ने भी सुंदर को आक्रमण पर लाने के गिल के फैसले की आलोचना की थी. नासिर ने जोर देकर कहा कि जनता की राय अस्थिर हो सकती है और गिल को सोशल मीडिया से दूर रहकर अपनी कप्तानी पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

गिल को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह

नासिर ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, ‘खासकर एक युवा भारतीय कप्तान के तौर पर… कोई बीच का रास्ता नहीं होता. जब वह एजबेस्टन में 260 के आसपास रन बनाकर टेस्ट मैच जीत रहे थे, तो सब यही सोच रहे थे, ‘विराट कोहली कौन है? रोहित शर्मा कौन है? हम आगे बढ़ चुके हैं.’ फिर कुछ खराब मैच आते हैं, सीरीज आपके हाथ से जाने लगती है और फिर हर फैसला गलत लिया जाता है.’ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, ‘इसकी कुंजी सोशल मीडिया से दूर रहना है. आप एक युवा और सीखने वाले कप्तान हैं. इस अनुभव से सीखें. अगर आप बल्लेबाज या गेंदबाज हैं, तो आप शुरुआत में कोई अंतिम उत्पाद नहीं होते. कप्तानी के साथ भी यही बात है.’

इंग्लैंड ने बनाई 311 रनों की बढ़त

सुंदर ने आक्रमण पर आते ही दो तेज विकेट लेकर दिखा दिया कि भारत में क्या कमी है. हालांकि, सुंदर के आने से पहले ही मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी इंग्लैंड ने अपनी मजबूत नींव का फायदा उठाया और पहली पारी में 669 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. जो रूट (150) और बेन स्टोक्स (141) के शतकों और सलामी बल्लेबाजों जैक क्रॉली और बेन डकेट के अर्धशतकों की बदौलत इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर दबदबा बनाया. मेजबान टीम अब मैनचेस्टर में सीरीज में अजेय बढ़त लेने की प्रबल स्थिति में है, जबकि भारत को अनुकूल परिणाम हासिल करने के लिए अपनी बल्लेबाजी इकाई से असाधारण प्रदर्शन की जरूरत है.

ये भी पढ़ें…

148 साल के इतिहास में पहली बार, बेन स्टोक्स ने कर दिया बड़ा कारनामा

आने वाला है एशिया कप 2025 का शेड्यूल, भारत-पाकिस्तान के बीच होंगे 3 मुकाबले!

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel