24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ENG vs IND: क्या आकाश दीप पर बैन लगा देगा ICC, डकेट के साथ हुई घटना पर क्या कहते हैं नियम

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने अनजाने में एक ऐसी हरकत कर दी, जिससे आईसीसी बैन का खतरा मंडराने लगा है. अर्धशतक पूरा करने से पहले ही आकाश दीप ने बेन डकेट को आउट कर दिया और उन्हें अजीब ढंग से विदाई दी. आकाश की इस हरकत की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर है.

ENG vs IND: ओवल में भारत के 224 रन पर आउट होने के बाद, इंग्लैंड ने जैक क्रॉली और बेन डकेट की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत पांचवें टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम को बेहतरीन शुरुआत मिली. सिर्फ 7 ओवर में ही इंग्लैंड ने पहले 50 रन बना लिए. भारत को आखिरकार पहली सफलता तब मिली जब पारी के 13वें ओवर में आकाश दीप ने डकेट को आउट कर दिया. डकेट ने एक फुल लेंथ की गेंद पर रिवर्स स्कूप लगाने की कोशिश की, जो बल्ले से टकराकर दूर जा गिरी, लेकिन गेंद हल्के किनारे से गोलकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों में चली गई. Will ICC ban Akash Deep what do rules say

आकाश दीप ने डकेट को दी अजीब विदाई

जब बल्लेबाज 43 रन बनाकर पवेलियन लौट रहा था, तो गेंदबाज आकाश दीप ने उसके सामने ही जश्न मनाया. आकाश दीप ने पहले उसके चेहरे के पास अपनी मुट्ठी बांधी और फिर डकेट के कंधे पर हाथ रखकर उससे कुछ बातें कीं. केएल राहुल को आकाश दीप को खींचकर दूर करना पड़ा, जिससे खिलाड़ियों के लिए आईसीसी की आचार संहिता का मामला चर्चा में आ गया. डकेट ने अपनी तेज पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाए. आकाश दीप की इस हरकत पर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद दिनेश कार्तिक भी हैरान रह गए. सभी को डर सता रहा है कि कहीं आकाश दीप पर आईसीसी कोई एक्शन न ले ले.

क्या आकाशदीप पर प्रतिबंध लगने का खतरा है?

आईसीसी की धारा 2.12 के अनुसार, किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी भी प्रकार का अनुचित शारीरिक संपर्क निषिद्ध है. इसमें आगे कहा गया है, ‘बिना किसी सीमा के, खिलाड़ी अगर इस नियम का उल्लंघन करेंगे. यदि वे जानबूझकर, लापरवाही से और/या लापरवाही से दौड़ते हुए किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर से टकराते हैं या उन्हें कंधा मारते हैं.’ उल्लंघन की गंभीरता का आकलन इन बातों पर किया जाता है… इसमें देखा जाता है कि क्या जानबूझकर किसी खिलाड़ी द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है. यह भी देखा जाता है कि इस टकराव का प्रभाव क्या पड़ा. दूसरे खिलाड़ी की प्रतिक्रिया भी देखी जाती है.

आईसीसी के फैसले का इंतजार

हालांकि, आकाशदीप की हरकतें आक्रामक नहीं थीं और डकेट के साथ उनका संपर्क जबरदस्ती वाला भी नहीं था, फिर भी किसी भी तरह का अनुचित संपर्क उल्लंघन माना जाता है. डकेट पूरे समय शांत रहे और पवेलियन लौट गए. उन्होंने आकाश दीप की उस हरकत का किसी भी आक्रामक तरीके से जवाब नहीं दिया. वैसे देखा जाए तो दोनों के बीच कुछ बातें जरूर हुईं, जिसमें कोई भी खिलाड़ी आक्रोश में नहीं दिखा. अब यह देखना जरूरी होगा कि मैच रेफरी ने इन बातों को किस प्रकार लिया है. फिलहाल आईसीसी की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें…

ENG vs IND: जहां टीम इंडिया 224 पर हो गई ढेर, इसी मैदान पर इंग्लैंड ने बनाए हैं 903 रन

Watch: ऐसा कौन करता है भाई? आकाश दीप ने पहले आउट किया फिर कंधे पर हाथ रख दी विदाई

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel