ENG vs ZIM: इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ इस एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 565/6 के स्कोर पर घोषित कर दी. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत नीले साफ आसमान के नीचे हुई और मेजबान टीम को 500 के आंकड़े तक पहुंचने में केवल सात गेंदें लगीं. बैजबॉल शैली की बल्लेबाजी से साफ था कि इंग्लैंड तेजी से रन बटोरने की मंशा से उतरा है. कल के नाबाद हैरी ब्रूक और ओली पोप ने तेजी से रन बटोरे.
ओली पोप 169 रन से आगे खेल रहे थे, केवल दो रन और जोड़ पाए और फिर तानाका चिवांगा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. इंग्लैंड के उपकप्तान ने रिव्यू लेने का फैसला किया, लेकिन फैसले उनके खिलाफ गया और उन्होंने एक रिव्यू गंवा दिया. इसके बाद ब्रूक और बेन स्टोक्स ने मोर्चा संभाला और उनके शांत शुरुआत ने जल्दी ही एकतरफा बाउंड्री महोत्सव का रूप ले लिया. उनके बाद ब्रूक ने 48 गेंदों में अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया.
इंग्लैंड ने पहले दिन के स्कोर 498/3 में 67 रनों की तेजी से हुई बढ़ोतरी की. उसने केवल 8.3 ओवरों में ही रन बटोरे. पहले दिन बेन डकेट, जैक क्रॉली और ओली पोप के शतकों के बाद यह तय माना जा रहा था कि इंग्लैंड कब पारी घोषित करेगा. चूंकि यह मुकाबला चार दिवसीय है, इसलिए इंग्लैंड समय का भरपूर इस्तेमाल करना चाहता था.
It's all happening here…
— England Cricket (@englandcricket) May 23, 2025
Harry Brook pulls it for six to take him to his half century, before chopping on two balls later.
Then Ben Stokes declares. Meaning we finish our first innings on 5️⃣6️⃣5️⃣-6️⃣. pic.twitter.com/MZUBmmdA0H
चिवांगा ब्रूक की मार का सबसे बड़ा शिकार बने. पहले उन्हें बैकवर्ड पॉइंट के जरिए चौका मारा और फिर मिड-ऑफ के ऊपर से एक और चौका जमाया. इसके बाद जब ब्रूक ने ब्लेसिंग मुज़रबानी की गेंदों को लेग साइड की ओर दो लगातार छक्कों के लिए भेजा. मुजरबानी की गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर एक असाधारण छक्का लगाकर ब्रूक ने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, जब उन्होंने गेंद को थर्ड मैन की दिशा में डिफ्लेक्ट करने की कोशिश की, तो गेंद स्टंप्स पर जा लगी और उनकी पारी वहीं समाप्त हो गई, वह इंग्लैंड की इस पारी में चौथा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने से चूक गए.
उनके आउट होते ही इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी. यह विकेट मुजरबानी को मिला, जो उनका तीसरा विकेट था और पूरी तरह से उनके प्रदर्शन के योग्य भी. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी आउट किया था. इस साल का उनका पहला मैच खेल रहे स्टोक्स 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. स्टोक्स के अलावा जेमी स्मिथ 4 रन बनाकर नॉट आउट लौटे.
जिम्बाब्वे ने गंवाया एक विकेट
इंग्लैंड के भारी भरकम स्कोर के जवाब में जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी शुरू की है. पहले विकेट के लिए ब्रायन बेनेट और बेन करन बल्लेबाजी करने उतरे. लेकिन इंग्लिश मूल के करन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. ताजा समाचार मिलने तक बेनेट 36, तो कप्तान क्रेग इरविन 30 बनाकर खेल रहे हैं. जिम्बॉब्वे ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं.
15 साल तक श्रीलंका क्रिकेट का स्तंभ रहे दिग्गज का ऐलान, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा आखिरी मुकाबला
‘मुझे पता है…’, साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे से पहले भरी हुंकार, इसके लिए जमकर बहा रहे पसीना