27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंग्लैंड ने घोषित की अपनी पारी, दूसरे दिन 8 ओवर में जड़े 67 रन, 3 बल्लेबाजों के शतक 1 ने जड़ी फिफ्टी

ENG vs ZIM: जिम्बाबवे के खिलाफ इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों के शतक, जबकि हैरी ब्रूक की फिफ्टी की बदौलत 565 रन पर समाप्त किया. इसके जवाब में जिम्बॉब्वे ने 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं.

ENG vs ZIM: इंग्लैंड ने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ इस एकमात्र टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 565/6 के स्कोर पर घोषित कर दी. दूसरे दिन के खेल की शुरुआत नीले साफ आसमान के नीचे हुई और मेजबान टीम को 500 के आंकड़े तक पहुंचने में केवल सात गेंदें लगीं. बैजबॉल शैली की बल्लेबाजी से साफ था कि इंग्लैंड तेजी से रन बटोरने की मंशा से उतरा है. कल के नाबाद हैरी ब्रूक और ओली पोप ने तेजी से रन बटोरे. 

ओली पोप 169 रन से आगे खेल रहे थे, केवल दो रन और जोड़ पाए और फिर तानाका चिवांगा की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे. इंग्लैंड के उपकप्तान ने रिव्यू लेने का फैसला किया, लेकिन फैसले उनके खिलाफ गया और उन्होंने एक रिव्यू गंवा दिया. इसके बाद ब्रूक और बेन स्टोक्स ने मोर्चा संभाला और उनके शांत शुरुआत ने जल्दी ही एकतरफा बाउंड्री महोत्सव का रूप ले लिया. उनके बाद ब्रूक ने 48 गेंदों में अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया. 

इंग्लैंड ने पहले दिन के स्कोर 498/3 में 67 रनों की तेजी से हुई बढ़ोतरी की. उसने केवल 8.3 ओवरों में ही रन बटोरे. पहले दिन बेन डकेट, जैक क्रॉली और ओली पोप के शतकों के बाद यह तय माना जा रहा था कि इंग्लैंड कब पारी घोषित करेगा. चूंकि यह मुकाबला चार दिवसीय है, इसलिए इंग्लैंड समय का भरपूर इस्तेमाल करना चाहता था.

चिवांगा ब्रूक की मार का सबसे बड़ा शिकार बने. पहले उन्हें बैकवर्ड पॉइंट के जरिए चौका मारा और फिर मिड-ऑफ के ऊपर से एक और चौका जमाया. इसके बाद जब ब्रूक ने ब्लेसिंग मुज़रबानी की गेंदों को लेग साइड की ओर दो लगातार छक्कों के लिए भेजा. मुजरबानी की गेंद पर स्क्वायर लेग के ऊपर एक असाधारण छक्का लगाकर ब्रूक ने 48 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. हालांकि, जब उन्होंने गेंद को थर्ड मैन की दिशा में डिफ्लेक्ट करने की कोशिश की, तो गेंद स्टंप्स पर जा लगी और उनकी पारी वहीं समाप्त हो गई, वह इंग्लैंड की इस पारी में चौथा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनने से चूक गए.

उनके आउट होते ही इंग्लैंड ने पारी घोषित कर दी. यह विकेट मुजरबानी को मिला, जो उनका तीसरा विकेट था और पूरी तरह से उनके प्रदर्शन के योग्य भी. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को भी आउट किया था. इस साल का उनका पहला मैच खेल रहे स्टोक्स 13 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हुए. स्टोक्स के अलावा जेमी स्मिथ 4 रन बनाकर नॉट आउट लौटे. 

जिम्बाब्वे ने गंवाया एक विकेट

इंग्लैंड के भारी भरकम स्कोर के जवाब में जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी शुरू की है. पहले विकेट के लिए ब्रायन बेनेट और बेन करन बल्लेबाजी करने उतरे. लेकिन इंग्लिश मूल के करन केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए. ताजा समाचार मिलने तक बेनेट 36, तो कप्तान क्रेग इरविन 30 बनाकर खेल रहे हैं. जिम्बॉब्वे ने 16 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं.

15 साल तक श्रीलंका क्रिकेट का स्तंभ रहे दिग्गज का ऐलान, बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा आखिरी मुकाबला

11 साल बाद प्लेऑफ में पहुंची PBKS टॉप 2 की रेस में, DC के खिलाफ धर्मशाला में छूटे मैच की ऐसी रहेगी तैयारी

‘मुझे पता है…’, साई सुदर्शन ने इंग्लैंड दौरे से पहले भरी हुंकार, इसके लिए जमकर बहा रहे पसीना

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel