Fact Check Jasprit Bumrah Smoking Cigarette: सोशल मीडिया पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि वे सिगरेट पी रहे हैं. भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है. जहां पर टीम इंडिया (IND vs ENG) को पांच टेस्ट मैच खेलने हैं. इस सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले लीड्स में खेला गया. इसी दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, जहां दावा किया जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट के दौरान मैदान पर सिगरेट पी थी. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं. हालांकि, यह दावा पूरी तरह झूठा है. यह वीडियो एडिट किया गया है और इसमें बुमराह को जानबूझकर बदनाम करने की कोशिश की गई है. लीड्स टेस्ट के दौरान बुमराह ने ऐसी कोई हरकत नहीं की थी.
सच क्या है?
इस वायरल वीडियो की शुरुआत में भारत के ओपनर केएल राहुल को एक ड्रिंक पीते हुए दिखाया गया है. यह हिस्सा सही है, क्योंकि लीड्स टेस्ट के दौरान राहुल वास्तव में मैदान पर ड्रिंक लेते नजर आए थे. शुरुआत में जब राहुल ड्रिंक्स ले रहे थे, तब इस वीडियो के कैप्शन में लिखा था, वेट और जब बुमराह को दिखाया गया, तो इस पर कैप्शन लिखा था, बुमराह सर का स्टाइल. जैसे ही वीडियो में जसप्रीत बुमराह की क्लिप आती है, उन्हें सिगरेट पीते दिखाया जाता है, जो कि पूरी तरह से फर्जी है. इस क्लिप को AI तकनीक से तैयार किया गया लगता है और इसका कोई भी हिस्सा असल नहीं है.
बुमराह को ना तो कभी मैदान पर और ना ही मैदान के बाहर सिगरेट पीते देखा गया है. यह तेज गेंदबाज की छवि धूमिल करने के लिए बनाई गई है. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के अब तक 1 लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस वायरल वीडियो पर लोगों ने पोस्ट करने वाले को जमकर लताड़ लगाई. एक यूजर ने लिखा, ‘गंदे बच्चे ने एडिटिंग सीख ली’. वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘एडिटर खतरनाक है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एआई खतरनाक है.’
दूसरा टेस्ट और बुमराह की उपलब्धता
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की बात करें, तो लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में इंग्लैंड के पांच बल्लेबाजों को आउट कर शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि दूसरी पारी में वह असर नहीं छोड़ सके. सीरीज का अगला टेस्ट मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर होगा, लेकिन बुमराह की उपलब्धता को लेकर अभी संशय बना हुआ है. टीम मैनेजमेंट की ओर से जारी सूचना के मुताबिक वह इस पांच मैचों की सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेल पाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया के लिए उनका रोल बेहद अहम माना जा रहा है.
बस एक और शतक, फिर डॉन ब्रैडमैन, द्रविड़ और लारा को छू लेंगे ऋषभ पंत
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इस देश में छुट्टियां मना रहे हैं रोहित शर्मा, सामने आईं तस्वीरें