24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, 78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ मचाया तहलका, ढह गया वेस्टइंडीज का किला

Mitchell Starc Creates History: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने ऐतिहासिक गेंदबाजी की. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 5 विकेट हासिल किए. स्टार्क की गेंदबाजी के कहर के आगे वेस्टइंडीज ने घुटने ही टेक दिए.

Mitchell Starc Creates History: मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी और स्कॉट बोलैंड की हैट्रिक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को तीसरे टेस्ट मैच में महज 27 रन पर समेट दिया. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को जमैका में खेले गए मुकाबले में 176 रन की बड़ी जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा जमाया. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस में पहला टेस्ट 159 रन और ग्रेनेडा में दूसरा टेस्ट 133 रन से जीता था. 

स्टार्क ने टेस्ट इतिहास की सबसे तेज पांच विकेट लेने की उपलब्धि भी हासिल की. उन्होंने सिर्फ 15 गेंदों में पांच विकेट झटके. यह उनके करियर का 15वां टेस्ट में पांच विकेट का कारनामा रहा. उन्होंने WI vs AUS 3rd Test में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की पहली गेंद पर ही विकेट लेकर धमाकेदार आगाज किया और पहले ओवर में ही तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. स्टार्क ने केवल 9 रन देकर 6 विकेट झटके. स्टार्क ने सबसे तेज पांच विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. इससे पहले अर्नी टॉशैक ने 1947 में भारत के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उनके साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड ने भी 2015 में ऑस्ट्रेलिया के 5 खिलाड़ियों को 19 रन देकर 5 विकेट लिए थे. (Fewest Ball to take 5 wicket, Mitchell Starc Record)

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज

मिचेल स्टार्क- 15 गेंद- vs वेस्टइंडीज, 2025

अर्नी टॉशैक- 19 गेंद- vs भारत, 1947

स्टुअर्ट ब्रॉड- 19 गेंद- vs ऑस्ट्रेलिया, 2015

स्कॉट बोलैंड- 19 गेंद- vs इंग्लैंड, 2021

शेन वॉटसन- 21 गेंद- vs दक्षिण अफ्रीका, 2011

सिर्फ 14.3 ओवर में खत्म हुआ मैच

सबीना पार्क में खेला गया यह डे-नाइट टेस्ट सिर्फ 14.3 ओवर में खत्म हो गया. स्टार्क ने इस दौरान अपने टेस्ट करियर का 400वां विकेट भी हासिल किया और यह उनके 100वें टेस्ट मैच में आया. स्टार्क हैट्रिक से चूक गए, उन्होंने लगातार दो गेंदों पर केवलॉन एंडरसन और ब्रैंडन किंग को आउट किया, लेकिन तीसरी गेंद पर विकेट नहीं मिला. वहीं स्कॉट बोलैंड ने जस्टिन ग्रीव्स, शमार जोसेफ और जोमेल वॉरिकन को आउट कर हैट्रिक पूरी की. यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 10वीं हैट्रिक रही.

रिकॉर्ड तो बचा लेकिन शर्मनाक प्रदर्शन

वेस्टइंडीज इतिहास का सबसे न्यूनतम स्कोर (26 रन) बनाने से सिर्फ 1 रन से बच गया. न्यूजीलैंड ने 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. 19 वर्षीय सैम कॉन्स्टास की एक मिसफील्ड की बदौलत वेस्टइंडीज 27 तक पहुंच सका, वरना वह और भी जल्द ढेर हो सकता था. वेस्टइंडीज ने अपने ही मैदान पर 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ 47 रन पर आउट होने के शर्मनाक रिकॉर्ड को इस बार भी पीछे छोड़ दिया.

जोसेफ की मेहनत बेकार गई

तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 225 रन बनाए, इसके जवाब में वेस्टइंडीज 143 रन पर सिमट गई. वहीं तीसरे दिन वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन पर समेट दिया. दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया 99/6 पर था और पूरी पारी सिर्फ 8 ओवर में सिमट गई. वेस्टइंडीज को 204 रन का लक्ष्य मिला था. वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही टीम 11/6 पर थी. टॉप 6 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 6 रन बनाए, जबकि 11 में से केवल चार बल्लेबाज ही खाता खोल सके. स्टार्क ने जेडन सील्स को बोल्ड कर अपना छठा विकेट लिया और मैच को तीन दिन के अंदर ही खत्म कर दिया.

IND vs ENG: लॉर्ड्स में इंग्लैंड की जीत पर बोले स्टोक्स, इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

आखिरी समय में उम्मीदों पर फिरा पानी, सिराज के आउट होते ही टूटे करोड़ों दिल; हारा भारत

Video: लॉर्ड्स में टूटे एक अरब भारतीयों के दिल, ऐसे आउट हुए सिराज

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel