24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर Guy Whittall तेंदुए के हमले में हुए घायल, दूसरी बार मौत को दिया चकमा

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर Guy Whittall पर तेंदुए ने हमला कर दिया है, जिसमें उनकी जान तो बच गई है, लेकिन वह बुरी तरह से घायल हो गए हैं. उनके पालतु कुत्ते ने उनकी जान बचाने में काफी मदद की. वह इस समय अस्पताल में हैं, जहां उनका ऑपरेशन किया गया है.

जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर गाय व्हिटल (Guy Whittall) एक बार फिर मौत को चकमा देने में कामयाब रहे हैं. व्हिटल एक तेंदुए के हमले में बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें आपातकालीन सर्जरी की जरूरत पड़ी. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक जंगल सफारी के दौरान एक तेंदुए ने उनपर हमला कर दिया. उस समय उनका पालतु कुत्ता भी उनके साथ था. व्हिटल की जान बचाने में उनके कुत्ते की महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनका कुत्ता भी घायल हो गया है. यह दूसरी बार है जब व्हिटल मौत को चकमा देने में कामयाब रहे. साल 2013 में व्हिटल के बेड के नीचे एक आठ फुट लंबा मगरमच्छ पूरी रात पड़ा रहा था, उससे अनजान व्हिटल रात भी अपने बेड से पैर लटकाकर सोते रहे.

पहले मगरमच्छ के साथ बिताई रात

व्हिटल जब सोकर उठे, तब उन्हें पता चला कि वह पूरी रात एक मगरमच्छ के साथ कमरे में रहे हैं. जिम्बाब्वे की मीडिया ने रिपोर्ट में दावा किया है कि 51 वर्षीय व्हिटल पर उस समय तेंदुए ने हमला किया, जब वह देश के हुमानी क्षेत्र में चलने वाली कंजर्वेंसी में ट्रैकिंग कर रहे थे. रिपोर्ट में कहा गया कि वह भाग्यशाली थे कि उनके साथ उनका वफादार कुत्ता चिकारा भी था, जो व्हिटल को बचाने की कोशिश में बुरी तरह घायल हो गया है.

इन बल्लेबाजों ने IPL 2024 में जड़ा है सबसे तेज अर्धशतक

IPL 2023 की स्ट्रीमिंग मामले को लेकर महाराष्ट्र साइबर सेल ने तमन्ना भाटिया को भेजा समन

पत्नी ने शुभचिंतकों को दिया धन्यवाद

व्हिटल की पत्नी ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट में जानकारी दी कि व्हिटल अब पहले से ठीक हैं और उनका ऑपरेशन किया जाएगा. ऑपरेशन थिएटर में जब उनकी पट्टी हटाई जाएगी, तभी चोट के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी. उन्होंने सभी शुभचिंतकों को उनकी दुवाओं के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने अस्पताल के कर्मचारियों का भी आभार जताया, जिन्होंने तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई. उनका इलाज मिल्टन पार्क अस्पताल चल रहा है.

व्हिटल का क्रिकेट करियर

व्हिटल ने 1993 से 2003 के बीच जिम्बाब्वे की ओर से कुल 46 टेस्ट और 147 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह एक ऑलराउंडर के तौर पर टीम में खेलते थे. व्हिटल टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं. उन्होंने टेस्ट में 2207 रन और वनडे में 2705 रन बनाए हैं. व्हिटल ने टेस्ट में 4 शतक और वनडे में 11 अर्धशतक जड़े हैं. व्हिटल 1995 में खेले गए पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच के हीरो रहे थे. उस मुकाबले में उन्होंने शतक जड़ा था. हालांकि टीम के दो और बल्लेबाज ग्रांट फ्लावर ने नाबाद 201 रन और एंडी फ्लावर ने 156 रनों की पारी खेली थी. जिम्बाब्वे ने उस मुकाबले को पारी और 64 रन से जीत लिया था.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel