Gautam Gambhir Coaching Record: शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान के रूप में अपने युग की शुरुआत हार के कड़वे स्वाद के साथ की. उनका रेड-बॉल क्रिकेट की सच्चाई से सामना हुआ, जिसमें सामने दिखती जीत हार में बदल गई. इंग्लैंड की ‘बैजबॉल’ रणनीति ने रोमांचक पहले टेस्ट में बाजी मार ली. पांच दिन तक चले जुझारूपन धैर्य और रणनीति ने इंग्लैंड को जीत दिलाई. इसी के साथ टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल के दौरान खराब फॉर्म ने एक नया निम्न स्तर छू लिया है. हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 5 विकेट से रिकॉर्ड-तोड़ हार ने इस गिरावट को और गहरा कर दिया. भले ही गौतम गंभीर ने भारत को टी20 क्रिकेट में एक ताकतवर टीम और चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनाया हो, लेकिन रेड-बॉल फॉर्मेट में वह अब तक असरदार छाप छोड़ने में असफल रहे हैं.
भारत की ओर से तय किए गए 371 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बेन डकेट की आक्रामक 149 रन की पारी और जो रूट की संयमित नाबाद 53 रन की पारी ने इंग्लैंड को जीत दिला दी. यह टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज है. पिछले साल अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से शुरू हुई इस गिरावट में भारत ने अपने पिछले 9 टेस्ट में से 7 गंवाए हैं. इस दौरान भारत को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप किया, ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से हराया और अब इंग्लैंड से भी पहले टेस्ट में करारी हार मिली है. इस खराब प्रदर्शन के बीच भारत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया और ब्रिसबेन टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हुआ, जिससे एक और हार टल गई.
गौतम गंभीर के कोचिंग रिकॉर्ड को सफेद गेंद (व्हाइट-बॉल) और लाल गेंद (रेड-बॉल) फॉर्मेट में अलग-अलग विश्लेषित किया जा सकता है. जहां एक ओर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने व्हाइट-बॉल क्रिकेट में मुख्य कोच के रूप में शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अपेक्षाकृत कमजोर रहा है.
गौतम गंभीर का टेस्ट में कोचिंग रिकॉर्ड
गंभीर का टेस्ट कोच के रूप में रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है. भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा. इसके अलावा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तीन मैच और अब इंग्लैंड दौरे का पहला टेस्ट भी भारत हार चुका है. गौतम गंभीर का टेस्ट कोच के रूप में प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है. उनकी कोचिंग में भारत ने कुल 11 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से केवल 3 में जीत मिली, 7 में हार और 1 मैच ड्रॉ रहा, जिससे उनका जीत प्रतिशत 27.27% रहा है.
गौतम गंभीर का T20I में कोचिंग रिकॉर्ड
गंभीर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से भारतीय टीम की कोचिंग की शुरुआत की, जो रोहित शर्मा और विराट कोहली के टी20 से संन्यास के बाद पहली टी20 सीरीज थी. गंभीर ने अपने पहले ही असाइनमेंट में कमाल कर दिया, और भारत ने सभी तीन मैच जीते. टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में गंभीर का रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने अब तक 15 टी20 मैचों में भारत की कोचिंग की है, जिनमें 13 में जीत और सिर्फ 2 में हार मिली है. उनका जीत प्रतिशत 90% है, जो किसी भी प्रारूप में बेहद प्रभावशाली आंकड़ा है.
गौतम गंभीर का वनडे में कोचिंग रिकॉर्ड
वनडे में गंभीर की शुरुआत आदर्श नहीं रही. भारत को श्रीलंका के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर 2-0 से हार झेलनी पड़ी, जबकि एक मैच टाई रहा. इसके बाद भारत ने लगातार 8 वनडे मैच जीते हैं, जिनमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत भी शामिल है. वनडे क्रिकेट में गंभीर की शुरुआत भले ही खराब रही हो, लेकिन उन्होंने जल्द ही टीम को पटरी पर ला दिया. भारत ने उनकी कोचिंग में 11 वनडे मैच खेले, जिनमें से 8 में जीत हासिल की, 2 में हार मिली और 1 मैच टाई रहा. इस प्रारूप में उनका जीत प्रतिशत 72.72% है.
क्या बुमराह खेलेंगे दूसरा टेस्ट मैच? कैप्टन गिल और कोच गंभीर ने किया प्लान का खुलासा
148 साल में पहली बार, गिल की कप्तानी में इंडिया को मिली ऐसी शर्मनाक हार
पहले टेस्ट में भारत की गलतियां, इन 5 कारणों से डूबी टीम इंडिया की नैया और मिली हार