27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता तो…’, कोच गंभीर ने कैप्टन गिल के बारे में कही बड़ी बात

Gautam Gambhir backs Shubman Gill: चौथे टेस्ट में 311 रन से पिछड़ने के बाद भारत ने गिल, राहुल, जडेजा और सुंदर की शानदार साझेदारियों से मैच ड्रॉ कर सीरीज को जिंदा रखा. कोच गौतम गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल के समर्थन में आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि टीम देश के आम लोगों के लिए खेलती है. उन्होंने खिलाड़ियों से अपील की कि वे बीते इतिहास को दोहराने के बजाय अपनी खुद की कहानी लिखें.

Gautam Gambhir backs Shubman Gill: चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड से 311 रन से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की. इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल और केएल राहुल ने 188 रन की साझेदारी की. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने 203 रन की अटूट साझेदारी करके मैच को ड्रॉ कराकर सीरीज को जीवंत बनाए रखा. चौथे टेस्ट मैच में भारत के संघर्षपूर्ण ड्रॉ ने मुख्य कोच गौतम गंभीर के अंदर के जुझारू व्यक्तित्व को फिर से सामने ला दिया है. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के आलोचकों को लताड़ लगाते हुए कहा कि भारतीय टीम देश के आम आदमी के लिए खेलती है. गंभीर चाहते हैं कि उनके खिलाड़ी अतीत के नक्शेकदम पर चलने के बजाय अपना इतिहास खुद बनाएं. उन्होंने कहा कि मैनचेस्टर टेस्ट में यादगार वापसी के बाद, वे इसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

गंभीर ने रविवार को मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘वे अपने देश के आम आदमी के लिए जूझना चाहते हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस टेस्ट मैच में कई लोगों ने हमारी हार सुनिश्चित मान ली थी लेकिन हमने शानदार वापसी की. यही इस टीम की नींव है.’’ मुख्य कोच ने कहा, ‘‘ये ऐसे लोग हैं जो इस ड्रेसिंग रूम में बैठे हैं और देश के लिए लड़ना चाहते हैं और वे आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे.‘‘

जो संदेह करते हैं, उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं

गंभीर का मानना है कि भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में अपने पहले दौरे में गिल की आलोचना बेबुनियाद है. गिल ने अब तक श्रृंखला में चार शतक बनाए हैं. गंभीर ने कहा, ‘‘शुभमन गिल की प्रतिभा पर कभी कोई संदेह नहीं था. अगर किसी को संदेह था तो लगता है कि उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं है. कुछ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांव जमाने में समय लगता है. इस दौरे पर उन्होंने जो किया है, उससे कोई भी हैरान नहीं है.’’

अगर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता तो भी…

उन्होंने कहा, ‘‘अगर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया होता तब भी हमें उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा होता. मायने यह रखता है कि वह अपनी उम्मीदों और क्षमता पर खरे उतर रहे हैं. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो कप्तानी का तथाकथित दबाव उन पर असर नहीं डालता. वह कप्तान के रूप में नहीं, बल्कि बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं.’’

गंभीर का मानना है कि हार के कगार से वापसी करके मैच को ड्रा करने से भारत को 31 जुलाई से लंदन में शुरू होने वाले पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल गई है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम ने दबाव में अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश किया. इससे टीम के अंदर काफी आत्मविश्वास पैदा होता है. मुझे पूरा विश्वास है कि पांचवें मैच के लिए ओवल में उतरते समय हमारा आत्मविश्वास काफी ऊंचा होगा, लेकिन हम किसी भी चीज को हल्के में नहीं ले सकते.‘‘

नए कप्तान गिल के नेतृत्व में टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है लेकिन गंभीर इसे इस तरह नहीं देखते. उन्होंने कहा, ‘‘आपने अच्छा किया जो बदलाव शब्द का इस्तेमाल किया लेकिन मैं इसे उस तरह नहीं देखता क्योंकि यह अभी भी एक भारतीय टीम है. यह सर्वश्रेष्ठ 18 खिलाड़ी हैं जो देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह अनुभव से जुड़ा है लेकिन हमें इसी तरह से आगे बढ़ना होता है.’’

ये भी पढ़ें:-

‘मैं कप्तान होता तो इनको…’, जडेजा-सुंदर को शतक से रोका, भड़के अश्विन ने स्टोक्स को सुनाई खरी-खोटी

‘तुमने आने वाली पीढ़ियों को इंस्पायर किया’, इस खिलाड़ी की तारीफ में बिछ गए गौतम गंभीर

भारतीय क्रिकेट इतिहास में हुआ पहली बार, चार बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए इतने सारे रन

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel