24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ये लोग भारतीय क्रिकेट को अपनी जागीर समझते हैं’, गौतम गंभीर ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

Gautam Gambhir News: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि कुछ पूर्व कप्तान भारतीय क्रिकेट को अपनी जागीर समझते हैं. वे 25 साल पहले भी आलोचना करते थे और आज भी करते हैं. वे अपना यू-ट्यूब चैनल चमकाने के लिए कुछ भी बोलते हैं. गंभीर ने बिना नाम लिए गावस्कर पर भी निशाना साधा है.

Gautam Gambhir News: भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने कुछ पूर्व स्टार टेस्ट खिलाड़ियों की आलोचना करते हुए उन पर भारतीय क्रिकेट को अपनी ‘निजी जागीर’ समझने का आरोप लगाया है. गंभीर ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट करने के लिए पर्याप्त संकेत दिए कि उनके गुस्से का निशाना मुंबई के दो पूर्व भारतीय कप्तान थे जो उनके खेलने के दिनों से ही उनकी आलोचना करते रहे हैं. गंभीर ने ‘एबीपी न्यूज’ के कार्यक्रम में कहा, ‘मैं आठ महीने से यह काम कर रहा हूं. अगर नतीजे नहीं आते हैं तो मुझे आलोचना से कोई दिक्कत नहीं है. आलोचना करना लोगों का काम है. कुछ लोग हैं जो 25 साल से कमेंट्री बॉक्स में बैठे हैं और उन्हें लगता है कि भारतीय क्रिकेट उनकी निजी जागीर है.’ These people consider Indian cricket as their property Gautam Gambhir befitting reply to critics

कुछ पूर्व खिलाड़ियों पर गंभीर ने साधा निशाना

गंभीर ने जोर देकर कहा, ‘भारतीय क्रिकेट किसी की निजी संपत्ति नहीं है और यह 140 करोड़ भारतीयों की संपत्ति है.’ दिल्ली के इस खिलाड़ी ने कहा, ‘इन लोगों ने मेरी कोचिंग, कनकशन (जब सिर में चोट लगने के कारण उन्होंने 2011 का इंग्लैंड दौरा बीच में छोड़ दिया था) से लेकर चैंपियंस ट्रॉफी की पुरस्कार राशि के वितरण तक पर सवाल उठाए हैं.’ कमेंटेटर की भी भूमिका निभाने वाले भारत के एक पूर्व मुख्य कोच ने 2011 में इंग्लैंड के हाथों टीम के 0-4 से क्लीनस्वीप के दौरान गंभीर के कनकशन के बारे में कहा था कि यह गंभीर नहीं था.

सुनील गावस्कर पर तीखा प्रहार

जहां तक ​​चैंपियंस ट्रॉफी पुरस्कार राशि का सवाल है तो यह भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर थे जिन्होंने ‘स्पोर्टस्टार’ के लिए अपने कॉलम में आश्चर्य व्यक्त किया था कि क्या गंभीर अपने पूर्ववर्ती राहुल द्रविड़ का अनुसरण करेंगे और सहयोगी स्टाफ के साथ इनामी राशि साझा करेंगे. गावस्कर ने लिखा था, ‘भारत की टी20 विश्व कप जीत के बाद हमेशा एक टीम खिलाड़ी रहे राहुल द्रविड़ ने अपने साथी कोच से अधिक राशि नहीं लेने का फैसला किया.’ उन्होंने लिखा, ‘उन्होंने पुरस्कार को उनके साथ समान रूप से साझा किया. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी पुरस्कारों की घोषणा के साथ, हमने वर्तमान कोच गौतम गंभीर से कोई टिप्पणी नहीं सुनी है कि क्या वह द्रविड़ के दृष्टिकोण को अपनाएंगे. क्या द्रविड़ का उदाहरण अब कोई महत्व नहीं रखता है?’

रोहित शर्मा के साथ साथ मतभेद की खबरों को किया खारिज

गंभीर ने गावस्कर का नाम तो नहीं लिया लेकिन यह स्पष्ट था कि उन्हें कॉलम में पूछे गए सवाल पसंद नहीं आए. गंभीर ने कहा, ‘मुझे किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि मैंने पैसे दिए हैं या नहीं… शीशे के घरों में रहने वालों को दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकने चाहिए.’ मुख्य कोच ने टेस्ट और एकदिवसीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपने मतभेदों को लेकर चल रही अटकलों को भी खारिज किया. गंभीर ने कहा, ‘ये लोग कौन हैं जो ये सब बातें कह रहे हैं? ये अटकलें विशेषज्ञों और यूट्यूब चैनल चलाने वालों द्वारा लगाई जा रही हैं. दो महीने पहले एक कोच और एक कप्तान ने मिलकर चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. कल्पना कीजिए कि अगर हम चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीतते तो आप क्या पूछते. मैं रोहित द्वारा भारतीय क्रिकेट के लिए किए गए काम का सम्मान करता हूं. मेरे पास रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी के लिए बहुत समय है. यह शुरू से ही था और उनके साथ ऐसा ही रहेगा.’
पीटीआई भाषा की खबर

ये भी पढ़ें…

टीम इंडिया, आरसीबी सबकी कप्तानी छोड़ दी… विराट ने आखिर ऐसा क्यों किया था? खुद किया खुलासा

तिलक वर्मा और विजय देवरकोंडा में लगी शर्त, दांव पर लगी मुंबई की जर्सी, फिर जो हुआ…

IPL 2025 की धोखाधड़ी और घोटालेबाज टीम, कप्तान- ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर और इशान किशन जैसे खिलाड़ी बने हिस्सा

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel