24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8 महीने में दूसरी बार कामाख्या मंदिर पहुंचे कोच गौतम गंभीर, इंग्लैंड दौरे से पहले क्या इस मान्यता को पूरा किया?

Gautam Gambhir Visits Kamakhya Temple: पांच टेस्ट मैचों की इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम के कोच गौतम गंभीर ने गुवाहाटी के मां कामाख्या मंदिर में दर्शन किए. इससे पहले वो सितंबर 2024 में कोच बनने के बाद भी यहां दर्शन करने पहुंचे थे.

Gautam Gambhir Visits Kamakhya Temple: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को गुवाहाटी स्थित मां कामाख्या मंदिर में पूजा-अर्चना की. कामाख्या मंदिर गुवाहाटी से करीब 7 किमी दूर नीलाचल पहाड़ियों पर स्थित देश के प्रमुख शक्ति पीठों में से एक है. गंभीर इससे पहले भी सितंबर 2024 में भारत का हेड कोच बनने के दो महीने बाद इस मंदिर में दर्शन करने आए थे. भारत के इंग्लैंड टूर की घोषणा से पहले मुंबई के सिद्धि विनायक मंदिर में भी दर्शन के लिए गए थे. हालांकि गौतम गंभीर के मां कामाख्या के दर्शन के पीछे उनकी मान्यता भी हो सकती है.   

भारत और इंग्लैंड के बीच यह टेस्ट सीरीज जून से अगस्त 2025 तक इंग्लैंड में खेली जाएगी. भारत और इंग्लैंड की 2025-2027 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी इसी सीरीज से होगी. उससे पहले गंभीर ने कामाख्या मंदिर में पूजा अर्चना की. कामाख्या मंदिर से जुड़ी एक प्रसिद्ध मान्यता है कि जो भक्त यहां तीन बार दर्शन करते हैं, उन्हें सांसारिक बंधनों से मुक्ति प्राप्त होती है. अब गौतम गंभीर दूसरी बार यहां पहुंचे हैं. यह मंदिर खास तौर पर तंत्र साधना और रहस्यमयी विद्याओं के लिए जाना जाता है, जिस कारण यहां देश-विदेश से साधु-संत, तांत्रिक और अघोरी पहुंचते हैं. 

कामाख्या मंदिर 52 शक्तिपीठों में शामिल है और इसे तांत्रिकों का प्रमुख केंद्र माना जाता है. यह असम की राजधानी दिसपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर नीलांचल पहाड़ियों पर स्थित है. इस मंदिर की एक विशेषता यह है कि यहां देवी की कोई मूर्ति या चित्र स्थापित नहीं है. यहां देवी की योनि की पूजा की जाती है, जिसे एक प्राकृतिक कुंड के रूप में पूजा जाता है. यह कुंड सदैव फूलों से ढका रहता है. मान्यता है कि देवी यहां अब भी रजस्वला होती हैं, और इसी दौरान हर साल अंबुबाची मेले का आयोजन होता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. 

वहीं भारत इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैच की शुरुआत हेडिंग्ले (लीड्स) में 20 जून से होने वाले मैच से होगी. इसके बाद के मैच एजबेस्टन (बर्मिंघम), लॉर्ड्स (लंदन), ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर) और द ओवल (लंदन) में होंगे. यह भारत की पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज होगी, क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इसी महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. शनिवार को बीसीसीआई ने सीरीज के लिए भारतीय टेस्ट टीम की घोषणा की, जिसमें शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. 

टीम में अनुभवी घरेलू बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने बंगाल के लिए 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.87 की औसत से 7674 रन बनाए हैं, जिसमें 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे सिर्फ 36 रन ही बना सके थे. कोहली के संन्यास के बाद मिडिल ऑर्डर में साई सुदर्शन और करुण नायर जैसे युवा और भरोसेमंद बल्लेबाजों को मौका दिया गया है. गेंदबाज़ी विभाग की अगुवाई इंग्लैंड की धरती पर जसप्रीत बुमराह करेंगे. उनके साथ मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और शार्दुल ठाकुर टीम में शामिल हैं.

इंग्लैंड सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव.

IPL 2025 में चोटिल हुआ ये खिलाड़ी, अब पाक-बांग्लादेश सीरीज का नहीं बन पाएगा हिस्सा 

GT की लगातार 2 हार से दिलचस्प हुआ प्लेऑफ, RCB, MI और PBKS के लिए टॉप पर पहुंचने का ये है रास्ता

वेस्टइंडीज को मिला दूसरा क्रिस गेल, ला रहा चौकों-छक्कों का बवंडर, सात मैचों में जड़ी तीसरा शतक

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel