Irfan Pathan on Jasprit Bumrah Workload: भारत पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में इस समय 1-2 से पीछे चल रहा है. मैनचेस्टर में होने वाला चौथा टेस्ट उनके लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति में होगा. यह मुकाबला बुधवार, 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होगा, जो बुमराह का इस सीरीज का अंतिम टेस्ट भी हो सकता है. टीम को IND vs ENG सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए बुमराह के जादुई प्रदर्शन की सख्त जरूरत है. हालांकि वर्कलोड की वजह से उनका खेलना पहले संदिग्ध था, लेकिन अर्शदीप और आकाश दीप के चोटिल होने की वजह से उनका खेलना जरूरी हो गया है. हालांकि बुमराह के वर्कलोड को लेकर इरफान पठान ने टिप्पणी की है. पूर्व ऑलराउंडर पठान ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले जसप्रीत बुमराह से अतिरिक्त मेहनत करने की अपील की है, अगर टीम को इसकी जरूरत पड़े.
पठान ने बुमराह की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि जब कोई खिलाड़ी भारत के लिए खेलता है, तो उसे अपनी पूरी ताकत झोंकनी चाहिए. उन्होंने कहा, “मुझे बुमराह बहुत पसंद हैं, उनकी स्किल्स शानदार हैं. लेकिन जब आप भारत के लिए खेलते हैं, तो आपको सब कुछ देना होता है. अगर आप पांच ओवर की स्पेल में जो रूट के सामने छठा ओवर नहीं डाल रहे हैं, तो यह सही नहीं है. या तो आप सब कुछ दें, या फिर पूरी तरह से आराम करें. टीम हमेशा पहले आती है.”
पठान ने स्पष्ट किया कि वह बुमराह के प्रयासों पर सवाल नहीं उठा रहे, लेकिन उनका मानना है कि अगर बुमराह को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में बने रहना है, तो टीम के लिए निर्णायक मौकों पर खुद को झोंकना होगा. पठान ने कहा, “मैं यह नहीं कह रहा कि बुमराह ने मेहनत नहीं की, उन्होंने ओवर फेंके हैं. लेकिन जब टीम को आपकी जरूरत होती है, तो अतिरिक्त मेहनत जरूरी है. अगर बुमराह भारत के लिए नियमित रूप से मैच जीतते रहे तो वह लंबे समय तक शीर्ष पर बने रहेंगे. जब टीम को आपकी जरूरत हो तो आपको अतिरिक्त प्रयास करने होते हैं. बेन स्टोक्स ने ऐसा किया और जोफ्रा आर्चर ने चार साल बाद ऐसा किया.’’
100 टेस्ट मैच खेलने वाला क्रिकेटर, जिसे हार ने इतना तोड़ा कि ट्रेन से कटकर जान दे दी
बुमराह ने सीरीज के पहले और तीसरे टेस्ट में हिस्सा लिया और लीड्स तथा लॉर्ड्स दोनों ही मैचों में प्रभावी गेंदबाजी की. पहले मैच की पहली पारी में बुमराह ने पांच विकेट चटकाए लेकिन इंग्लैंड के 371 रन के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करने के दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में बुमराह ने एक बार फिर पहली पारी में पांच विकेट चटकाए और फिर दूसरी पारी में दो विकेट लेकर मैच का अंत 112 रन पर सात विकेट के साथ किया. कुछ दिन पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने भी बुमराह के इस बड़े दौरे के सभी मैचों में नहीं खेलने पर नाराजगी जाहिर की थी.
इन्हें भी पढ़ें:-
अश्विन ने बताया जहीर और बुमराह के लेवल वाला गेंदबाज, कहा- टीम में जुड़ा तो होगा खतरनाक बॉलिंग अटैक
ये करके दिखाओ, तब जानें नेशनलिज्म है, IND vs PAK मैच कैंसल होने पर सलमान बट की भारत को चुनौती