Arpit Karki 5 Year Old Nepal Batsman Shots Viral: क्रिकेट की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती जा रही है. उन देशों में इसकी दीवानगी बढ़ रही है, जहां कुछ साल पहले छिटपुट जगहों पर ये खेला जाता था. क्रिकेट की लोकप्रियता का ही असर है कि इसे ओलंपिक में भी शामिल कर लिया गया है. पिछले कुछ वर्षों में दुनिया के छोटे देशों में भी बैट-बॉल की प्रतिद्वंद्विता ने अपने पांव पसारे हैं, इसी मे एक देश है नेपाल. नेपाल में खासतौर पर युवाओं और बच्चों के बीच इस खेल का क्रेज इतना अधिक हो गया है कि अब देश में क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक जुनून बन चुका है. इसका बेहतरीन उदाहरण हाल ही में सामने आया है, जहां नेपाल का एक महज 5 साल का बच्चा सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस का दिल जीत रहा है. यह नन्हा खिलाड़ी अपने दमदार शॉट्स और बेहतरीन तकनीक से दिग्गज खिलाड़ियों को भी चौंका रहा है.
इस वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे इस बालक का नाम अर्पित कार्की है, जो नेपाल से ताल्लुक रखते हैं. अर्पित की बल्लेबाजी तकनीक और आत्मविश्वास को देखकर किसी को भी यह यकीन नहीं होगा कि वह सिर्फ 5 साल का है. वह एक लेफ्ट-हैंड बैटर हैं और अपने शानदार कवर ड्राइव और लॉन्ग ऑन के ऊपर हवाई शॉट्स के लिए चर्चा में हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि अर्पित किस सहजता और स्टाइल के साथ गेंद को टाइम कर रहे हैं. उनके स्ट्रोक्स में वो परिपक्वता नजर आती है, जो आमतौर पर अनुभवी खिलाड़ियों में देखने को मिलती है. वीडियो में आसपास खड़े दर्शक अर्पित की हर शॉट पर तालियां बजाकर उसका उत्साहवर्धन कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर मचा दी धूम
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर रिचर्ड कैटलबरो नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके कैप्शन में लिखा गया, दूसरे और पांचवें शॉट को मिस न करें. लेकिन अर्पित के सभी शॉट लाजवाब हैं. अब तक इस वीडियो को 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 8.9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कमेंट्स में लोग अर्पित की प्रतिभा को सलाम कर रहे हैं.
5 year old Arpit Karki from Nepal🇳🇵(A Left hand aggressive batter) 👏🏻
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) June 27, 2025
~ Don't miss the 2nd and 5th shot 😍 pic.twitter.com/NSiezlrzXo
कमेंट सेक्शन में तारीफों की भरमार
इस नन्हे बल्लेबाज की तारीफ करते हुए एक यूजर उपजीत सिंह सचदेवा ने लिखा, “हर एक शॉट कमाल का है.” वहीं, मार्कस ने अर्पित को “युवा गिलक्रिस्ट” की उपाधि दे दी.एक यूजर ने लिखा, ‘कितना प्यारा! सभी क्रिकेटिंग गियर में छोटा प्यारा खिलाड़ी कितना अच्छा लग रहा है” विक्टर नामक एक अन्य यूजर ने तो यहां तक कहा कि, “युवराज सिंह इन शॉट्स को देख गर्व महसूस करेंगे.”
भविष्य के सितारे की झलक
अर्पित कार्की की यह प्रतिभा सिर्फ एक वायरल वीडियो नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि नेपाल जैसे देशों में भी क्रिकेट की जड़ें कितनी गहराई तक पहुंच चुकी हैं. आने वाले समय में नेपाल को क्रिकेट के वैश्विक नक्शे पर मजबूत स्थान दिला सकता है. हाल ही नेपाल की टीम ने ग्लासगो में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड के साथ त्रिकोणीय सीरीज में भाग लिया था. संदीप लामिछाने जैसे खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान स्थापित की है. टी20I विश्वकप और एशिया कप में भाग ले चुकी नेपाल टीम सितंबर में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी.
छक्का मारने के बाद बैट्समैन को आया हार्ट अटैक, मैदान पर ही हुई मौत, Video
चाहे जो हो कुछ मत करो… गिल की कप्तानी की डेडलाइन तय, रवि शास्त्री ने BCCI से मांगे इतने दिन
टीम इंडिया से बाहर चल रहे खलील अहमद भी दिखाएंगे जलवा, इंग्लैंड में इस टीम के साथ किया करार