Google Salutes Mohammad Siraj after Oval Heroics: मोहम्मद सिराज ने सोमवार को ओवल में तहलका मचा दिया. उन्होंने मैच के आखिरी दिन उन्होंने मैच विनिंग परफॉर्मेंस दिया. पांच विकेट हॉल लेकर उन्होंने न सिर्फ भारत को छह रन की रोमांचक जीत दिलाई बल्कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी भी 2-2 से बराबर करावाई. पूरे मैच में सिराज ने कुल 46.3 ओवर गेंदबाजी की. पहली पारी में 16.2 ओवर लेकर उन्होंने 4 विकेट लिए, तो दूसरी पारी में 30.1 ओवर में 6 मेडेन के साथ 5 विकेट लिए. उनके इस एफर्ट के पीछे मेहनत, जीत का जुनून के अलावा एक और चीज थी- बिलीव. सिराज के बिलीव को गूगल ने भी सलाम किया है.
सिराज के ओवल में धाकड़ शानदार प्रदर्शन के बाद गूगल इंडिया ने उन्हें ट्रिब्यूट दिया, जो उनके मशहूर बयान “मैं तो सिर्फ जस्सी भाई पर भरोसा करता हूं” (जो उन्होंने 2024 T20 वर्ल्ड कप जीत के बाद जसप्रीत बुमराह के लिए कहा था) से प्रेरित था. गूगल ने इस वाक्य को मजेदार ट्विस्ट देकर सिराज को समर्पित कर दिया. एक्स/ट्विटर पर Google India ने “Congratulations Team India” लिखते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें “I only believe in S” सर्च करने पर “सिराज” सबसे ऊपर दिख रहा था.
Congratulations Team India 🏏✨ pic.twitter.com/HuHL8RdtuY
— Google India (@GoogleIndia) August 4, 2025
इससे पहले Google India ने यह भी ट्वीट किया था कि सिराज ने Google से “Believe” शब्द की फोटो डाउनलोड की और लिखा, “There are Google Searches and then there’s this.” मैच के बाद सिराज ने कहा, “मेरे फोन का वॉलपेपर ‘Belief’ है. मैं हमेशा खुद पर भरोसा करता हूं. मेरा ध्यान सिर्फ सही जगह गेंदबाजी करने पर था. चौके लगने की चिंता नहीं थी, बस योजना पर टिके रहना और विकेट लेना था.”
There are Google Searches and then there’s this ❤️ https://t.co/yPOkGRuGDw
— Google India (@GoogleIndia) August 4, 2025
आखिरी दिन इंग्लैंड जीत का प्रबल दावेदार था, उसे सिर्फ 35 रन और लेकिन भारत को चार विकेट की जरूरत थी. भारत के गेंदबाजों ने सुबह के सत्र में शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को मात दे दी. सिराज ने इंग्लैंड की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया, पहले जेमी स्मिथ को अल्ट्रा-एज से पुष्टि होने के बाद कैच आउट कराया, फिर तेज अंदर आती गेंद पर जेमी ओवरटन को एलबीडब्ल्यू किया, जिसे इंग्लैंड की समीक्षा के बाद भी बदला नहीं गया. प्रसिद्ध कृष्णा ने भी इंग्लैंड के पतन में योगदान दिया, जिन्होंने जोश टंग को 141 किमी/घंटा की सटीक यॉर्कर से बोल्ड किया, जिससे इंग्लैंड का स्कोर 347/6 से 354/9 हो गया और अंत में सिराज ने गट एटकिंसन को बोल्ड कर भारत को जीत दिला दी.
यह मैच मोहम्मद सिराज के लिए कई मायनों में रिडेम्प्शन का पल था. उन्होंने न केवल हैरी ब्रूक का छोड़ा हुआ कैच (जिसके बाद ब्रूक ने 92 रन बनाए) का मुआवजा चुकाया, बल्कि मैनचेस्टर टेस्ट में हुई निराशा से भी उबरे, जहां वे आखिरी विकेट के रूप में शोएब बशीर की गेंद पर बोल्ड हुए थे. सिराज ने कहा, “सच कहूं तो मुझे नहीं लगा था कि कैच लेने के बाद मेरा पैर बाउंड्री कुशन पर पड़ा था. वह मैच बदलने वाला पल था. उसके बाद हैरी ब्रूक T20 मोड में चला गया और हम उस समय पिछड़ गए थे. ऊपर वाले का शुक्र है.” उन्होंने जोड़ा, “मुझे हमेशा भरोसा रहता है कि मैं किसी भी स्थिति में टीम के लिए प्रदर्शन कर सकता हूं.”
ये भी पढ़ें:-
‘जब उसने अंंतिम विकेट लिया…’ हार के बाद बिखरे मैकुलम, लेकिन सिराज के लिए कह गए ये बड़ी बात