James Anderson on Yashasvi Jaiswal ahead of IND vs ENG Test Series: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है. दोनों टीमें इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन कर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र की मजबूत शुरुआत करना चाहेंगी. नव नामित तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज से भारत की नई और युवा टीम का शुभमन गिल के नेतृत्व में नया युग शुरू होगा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद भारतीय बल्लेबाजी में एक शून्य पैदा हुआ है, जिसकी भरपाई युवा कंधों पर होगी. सीरीज से पहले कई ऐसे नाम सामने आ सकते हैं जो इन पांच मैचों में बड़ा प्रभाव डाल सकते हैं. दोनों टीमों में कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं जो किसी भी पल मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. ऐसे ही खिलाड़ियों पर बात करते हुए पूर्व इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर बड़ी टिप्पणी की है.
42 वर्षीय एंडरसन ने कहा कि जायसवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका भविष्य बेहद उज्ज्वल है. उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा, “मैं उनसे बेहद प्रभावित हूं. एक युवा खिलाड़ी होने के बावजूद उन्होंने (2024 की भारत में टेस्ट सीरीज के दौरान) जिस परिपक्वता के साथ बल्लेबाजी की, वह देखने लायक थी. उनके पास बहुत सारे शॉट्स हैं, कई विकल्प हैं, लेकिन उन्होंने उन्हें इस्तेमाल करने का तरीका और पारी को बनाने की समझ जिस परिपक्वता से दिखाई, वह शानदार थी. मुझे लगता है कि वे आने वाले वर्षों में भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी बनेंगे.”

पहला टेस्ट हेडिंग्ले में, दांव पर भारत और गिल की साख
भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम होगा और वे अपने अभियान को जीत के साथ शुरू करना चाहेंगी. रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है. 19 सदस्यीय टीम इंडिया के लिए यह बदलाव का भी दौर कहा जा रहा है. पिछली दो टेस्ट सीरीज (न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) गंवाने के बाद भारत के लिए यह तीसरी सीरीज होगी, जिसमें टीम इंडिया की साख दांव पर होगी. इंग्लैंड ने भारत ने पिछली सीरीज 18 साल पहले जीती थी, ऐसे में शुभमन के ऊपर एक और तरह का दबाव होगा. हालांकि सचिन तेंदुलकर ने उनके नेतृत्व पर भरोसा जताया है.
भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें इस प्रकार हैं
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
भारत का पूरा स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा.
दोनों टीमों के बीच पहला मैच शुक्रवार, 20 जून को लीड्स में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 पर शुरू होगा.
करुण नायर और जितेश शर्मा ने टीम छोड़ने का किया फैसला, अगले सीजन यहां से खेलेंगे, रिपोर्ट
‘BCCI बड़ी गलती कर चुका, अब दोबारा ये न करे’, सुदर्शन से पहले इस खिलाड़ी को मौका दो; मोहम्मद कैफ
सचिन तेंदुलकर की भविष्यवाणी, IND vs ENG में यह टीम 3-1 से जीतेगी सीरीज