Yuzvendra Chahal on Divorce with Dhanashree Verma: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने दिसंबर 2020 में शादी की थी और 20 फरवरी 2025 को आधिकारिक रूप से अलग हो गए. इस तलाक से पहले ही हफ्तों तक अफवाहों का बाजार गर्म था, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था, जिससे उनके अलग होने की अटकलें और तेज हो गईं. दोनों की ओर से आए गूढ़ पोस्ट्स ने इस चर्चा को और बढ़ा दिया था. चहल और धनश्री ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला कर लिया. यह सब उस समय हुआ जब चहल को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था, उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था और वे शायद अपने जीवन के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे थे. इस बात को अब काफी समय बीत गया है, अब जाकर चहल ने अपनी पत्नी, इंफ्लुएंसर और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इस कठिन दौर में झेली गई भावनात्मक उथल-पुथल और मानसिक संघर्ष के बारे में खुलकर बताया.
चहल ने तलाक से पहले एक भावुक इंस्टा स्टोरी भी शेयर की थी, जिसमें लिखा था भगवान ने मुझे अनगिनत बार बचाया है… धन्यवाद भगवान, हमेशा मेरे साथ रहने के लिए, भले ही मैं यह न जानता हूं. अलगाव के बाद पहली बार चहल ने अपने अंदर के इमोशंस को खुलकर सामने रखा. लेग स्पिनर ने कबूल किया कि तलाक के बाद लगे झूठे आरोपों ने उन्हें लगभग तोड़ दिया था. उन्होंने कहा, “मेरे मन में सुसाइडल विचार आने लगे थे, मैं अपनी जिंदगी से थक गया था, मैं रोज दो घंटे रोता था. मैं सिर्फ दो घंटे ही सो पाता था. यह सिलसिला 40-45 दिनों तक चला. मेरे मन में सुसाइड के विचार आते थे, जो मैंने अपने दोस्तों के साथ साझा किए. मुझे क्रिकेट से ब्रेक लेने की जरूरत थी. मैदान पर भी मेरा मन नहीं लगता था.”
क्रिकेट में इतना बिजी था कि…
चहल ने राज शमानी के साथ इंटरव्यू में बताया कि लगातार हो रही चर्चा और नजरदारी के बीच क्रिकेट पर ध्यान लगाना लगभग असंभव हो गया था. उन्होंने कहा, “मैं क्रिकेट में इतना बिजी था कि ध्यान केंद्रित ही नहीं कर पा रहा था. अपने दोस्तों से सुसाइडल विचार शेयर करता था. डर लगता था.” नींद की कमी, तनाव और पब्लिक जजमेंट ने उनकी जिंदगी को उलट-पुलट कर दिया, जिससे उन्हें अपनी मानसिक सेहत पर गंभीरता से विचार करना पड़ा.
अलगाव के दौरान किया दिखावा
भारत के लेग स्पिनर चहल ने स्वीकार किया कि यह अलगाव अचानक नहीं हुआ, बल्कि यह एक लंबी और निजी प्रक्रिया थी. इस दौरान दोनों ने अपनी परेशानियों को सोशल मीडिया से दूर रखा और तब तक सामान्य जीवन का दिखावा किया, जब तक वे अपने रिश्ते को खत्म करने के फैसले पर पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हो गए. अपनी असंगति के बारे में बात करते हुए चहल ने कहा कि वह और धनश्री दोनों अपने-अपने करियर में गहराई से जुड़े हुए थे और एक-दूसरे के साथ सामंजस्य बिठाने में संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने कहा, “रिश्ता एक समझौते की तरह होता है. अगर एक नाराज हो, तो दूसरे को सुनना पड़ता है… दो महत्वाकांक्षी लोग साथ रह सकते हैं, लेकिन हर किसी का अपना जीवन और अपने लक्ष्य होते हैं.”
“जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया”- चहल
चहल ने कहा कि सबसे परेशान करने वाली बात तलाक के दौरान फैली जहरीली अफवाहें थीं. चहल ने उन सभी कहानियों को भी सख्ती से खारिज कर दिया, जो उनके चरित्र पर सवाल उठाती थीं. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि जब मेरा तलाक हुआ तो लोगों ने मुझे चीटर कहा. मैंने अपनी जिंदगी में कभी धोखा नहीं दिया है. मैं वैसा इंसान नहीं हूं. मुझसे ज़्यादा वफादार कोई नहीं मिलेगा. क्योंकि मेरी दो बहनें हैं और मैं बचपन से उनके साथ बड़ा हुआ हूं, मुझे पता है कि औरतों का सम्मान कैसे करना है. मेरे माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है. सिर्फ मेरा नाम किसी के साथ जुड़ने से यह जरूरी नहीं कि लोग अपने व्यूज़ के लिए कुछ भी लिख दें.”
अपने वायरल टी-शर्ट जिस पर लिखा था “Be your own sugar daddy” के बारे में, जिसे उन्होंने कोर्ट में पहना था, चहल ने रहस्यमय अंदाज में कहा, “दूसरी तरफ से कुछ हुआ था, तो मैं यह संदेश देना चाहता था.” फिर भी, चहल का कहना है कि यह अलगाव शांतिपूर्ण और आपसी सहमति से हुआ. उन्होंने कहा, “अगर दो लोगों के बीच चीज़ें हो रही हैं, तो वे शांति से भी हो सकती हैं.” आपको बता दें कि धनश्री ने एक गाना रिलीज किया था, जिसमें उन्होंने ऐसे लिरिक्स चुने थे, जिससे चहल के ऊपर किसी और से रिश्ते की बात हो रही हो. हालांकि उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया था.
ये भी पढ़ें:-
अंपायर भी कर रहे इंग्लैंड की मदद! अब कुमार धर्मसेना के ऐक्शन पर मचा बवाल
फूट पड़ा अभिमन्यु ईश्वरन के पिता का गुस्सा, इग्नोर करने का आरोप लगा गंभीर पर भड़के
Watch: गिल का बहुत बड़ा ब्लंडर और रन आउट, भारी मुश्किल में टीम इंडिया; पोंटिंग ने बताया डिजास्टर