27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

IND vs PAK मैच रद्द होते ही मुसीबत में फंसे हरभजन सिंह, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर किया ट्रोल

Harbhajan Singh Trolled for Visiting Pakistani Restaurant: भारत-पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का मुकाबला भारतीय खिलाड़ियों के बॉयकॉट के चलते रद्द हो गया. यह फैसला पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच बढ़े सैन्य तनाव के मद्देनजर देश की भावना का सम्मान करते हुए लिया गया. हालांकि बॉयकॉट का हिस्सा रहे हरभजन सिंह उसी दिन मुसीबत में फंस गए.

Harbhajan Singh Trolled for Visiting Pakistani Restaurant: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL 2025) में होने वाला बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द कर दिया गया. यह फैसला भारतीय खिलाड़ियों द्वारा मैच का बहिष्कार करने के बाद लिया गया. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद दोनों देशों के बीच सैन्य तनाव बढ़ गया था, जिसके बाद कुछ दिनों तक हालात युद्ध जैसे बन गए थे. बाद में पाकिस्तान की अपील पर भारत ने संघर्ष विराम का फैसला तो किया, लेकिन भारतीय क्रिकेटरों ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया. इस IND vs PAK मैच के बॉयकॉट में हरभजन सिंह भी शामिल थे. लेकिन इस ‘देशभक्ति पूर्ण कदम’ वाले दिन ही हरभजन एक नई मुश्किल में पड़ गए.  

पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को बर्मिंघम में एक पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में देखा गया. जिसके बाद हरभजन सिंह एक नए विवाद में घिर गए, सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. एक यूजर ने ट्वीट किया, “हरभजन सिंह ने भारत के समर्थन में पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलने का फैसला लिया. लेकिन कल रात वह पाकिस्तानी रेस्टोरेंट में खाना खा रहे थे, तब उनका समर्थन कहां था?” यह वाकया उस दिन हुआ, जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते रद्द कर दिया गया.

इस रेस्टोरेंट का नाम लाल किला है. यूके गर्वर्मेंट की वेबसाइट पर इसके मालिकों में अब्दुल वहीद और मोहम्मद सईद का नाम आता है. हालांकि इसके ओनर्स के नाम से यह साफ नहीं हो रहा कि वे भारतीय हैं या पाकिस्तानी. वहीं हरभजन के इस रवैये पर दूसरे यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया, लेकिन डिनर वहीं किया. हरभजन सिंह से जवाब चाहिए.” इस ट्वीट में शाहिद अफरीदी को भी टैग किया गया.

दोनों देशों के दिग्गज ले रहे हैं हिस्सा

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में टीम इंडिया चैंपियंस की कप्तानी वर्ल्ड कप विजेता युवराज सिंह कर रहे हैं. टीम में शिखर धवन, हरभजन सिंह, यूसुफ और इरफान पठान, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और वरुण एरोन जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं पाकिस्तान टीम में शाहिद अफरीदी, यूनुस खान, सोहेल तनवीर, वहाब रियाज, कामरान अकमल सहित कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही था, जो रद्द कर दिया गया. 

WCL आयोजकों ने अपने एक्स/ट्विटर अकाउंट पर बयान जारी करते हुए कहा कि इस मुकाबले का मकसद कुछ “खुशगवार यादों” को ताजा करना था, लेकिन हालात को देखते हुए मुकाबला रद्द करना पड़ा. आयोजकों ने अपने बयान में भारतीय खिलाड़ियों को हुई असहजता के लिए माफी भी मांगी और कहा कि उनकी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी.

‘बड़ा अजीब लगता है…’, IND vs ENG ट्रॉफी का नाम देखकर हैरत में हैं जेम्स एंडरसन

WI vs AUS: खतरे में क्रिस गेल का रिकॉर्ड, इतने रन बनाते ही रोवमैन पॉवेल रच देंगे इतिहास

2028 ओलंपिक में नहीं होगा IND vs PAK! केवल 6 टीमों के चयन का ऐसा होगा तरीका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel