Olie Pope on Indian Bowlers: इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन अपनी टीम की रक्षात्मक बल्लेबाजी का बचाव करते हुए कहा कि यह ऐसी पिच नहीं है जिस पर आप आक्रामक होकर खेल सकते हैं. इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में आक्रामक बल्लेबाजी शैली को अपनाया है लेकिन गुरुवार को उसने भारतीय गेंदबाजों के सामने रक्षात्मक बल्लेबाजी की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 251 रन बनाए. पोप ने IND vs ENG 3rd Test मैच के पहले दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘‘यह ऐसी पिच नहीं है जिस पर आप खुलकर खेल सकें. भारतीय गेंदबाजों ने अपनी लेंथ बनाए रखी और रन बनाना मुश्किल कर दिया.’’
उनका इशारा भारतीय गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी की ओर था, जिसे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (35 रन देकर एक विकेट) की वापसी से मजबूती मिली है. नितीश कुमार रेड्डी ने 46 रन देकर दो विकेट लिए हैं और वह पहले दिन भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे. तेज गेंदबाज आकाशदीप और मोहम्मद सिराज को पहले दिन विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी की. पोप ने रविन्द्र जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले 104 गेंदों में 44 रन की पारी खेली.
𝙋𝙊𝙎𝙏 𝙏𝙀𝘼 𝙈𝘼𝙂𝙄𝘾! 🤩#Jadeja serves a hot one right after tea, trapping #Pope on the first ball 😜#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/H1YUOckUwK pic.twitter.com/8KUDFebmIP
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 10, 2025
आगे की रणनीति पर बोले पोप
उन्होंने कहा, ‘‘जरूरी नहीं कि हम जिस तरह से पहली पारी में बल्लेबाजी करते रहे हैं, वैसे ही करें. हमें परिस्थितियों के अनुसार खेलना होगा. हमने पिच की प्रकृति को देखते हुए बल्लेबाजी की. इसके अलावा भारतीय गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की.’’ अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए पोप ने कहा कि पारी को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा, ‘‘यह कुछ ऐसा है जिसे हम एक टीम के रूप में बेहतर से बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं और जाहिर है कि यह भारत के खिलाफ टेस्ट मैच है. वे हमेशा ऐसी परिस्थितियों में आपके सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगे. इसलिए यह परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने से जुड़ा है.’’
पहले दिन का खेल ऐसा रहा
पहले दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 251 रन बनाए. जो रूट 99 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि बेन स्टोक्स ने 39 रन की अविजित पारी खेली. इंग्लैंड के लिए ओली पोप ने 44 रनों का योगदान दिया. वहीं भारत के लिए सबसे सफल नितीश रेड्डी रहे, उन्होंने 2 विकेट झटके, जबकि बुमराह और जडेजा ने 1-1 विकेट लिया. भारत के लिए सबसे दूसरे दिन भारत जल्द से जल्द विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा.
400* का रिकॉर्ड टूटना चाहिए था या नहीं, वियान मुल्डर ने बताया खुद ब्रायन लारा क्या चाहते थे
लगातार 8वें साल विंबल्डन को मिलेगी नई वीमेंस चैंपियन, इन दो खिलाड़ियों के बीच होगा फाइनल